Sunday, March 30, 2008

ड्रा टेस्ट में वीरू चमका

वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच'
आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का शतक

चेन्नई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बगैर ड्रा खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का नाबाद शतक [155] रहा, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 331 रन बनाए। भारत की पहली पारी में बेहतरीन 319 रन बनाने वाले वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने आज चौथे दिन के स्कोर एक विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पहली पारी में बेहतरीन शतक जमाने वाले हाशिम अमला इस बार शतक का सुनहरा मौका चूक गए और 81 रन के निजी स्कोर पर भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का शिकार बने। बहरहाल पहली पारी में छह रन से शतक गंवाने वाले नील मैकेंजी ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और अपने टेस्ट कैरियर का चौथा शतक ठोंका। दूसरे छोर से अमला के अतिरिक्त जैक्स कालिस [19] व एश्वेल प्रिंस [5] का विकेट गिरा। दोनों को हरभजन सिंह ने आउट किया।

No comments: