
मुम्बई। वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना कैफ अब सफल अभिनेत्रियों की श्रेणी में शुमार हो गई हैं। कैटरीना एक के बाद एक पांच हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। ‘अपने’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’ और अभी हॉल ही रिलीज ‘रेस’ में कैटरीना ने अपने जलवे दिखाए। कैटरीना की मांग कितनी है, इसका सबूत यह है कि एक आइटम गाने के लिए उन्हें डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है। श्री अष्टविनायक की फिल्म ‘ब्लू’ में एक आइटम गीत और कुछ दृश्य करने के लिए उन्हें इतनी बड़ी रकम मिली है। सलमान खान के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री को अब सल्लू मियां की भी ज्यादा परवाह नहीं है। वे अक्षय कुमार का गुणगान करती रहती हैं। खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर हिट फिल्में अक्षय कुमार के साथ ही आई हैं। उनके पल्लू में कई बड़े बैनरों की फिल्में बंधी हैं। इनमें सुभाष घई की ‘युवराज’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हैलो’, सिद्धार्थ आनंद की एक अनाम फिल्म तथा कबीर खान की फिल्में शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment