Monday, May 12, 2008

एक ही प्रांत बेचुआन में करीब 5000 लोगों की मौत

चीन के संचार माध्यमों का कहना है कि आज सोमवार को वहां आए तेज भूकंप में सिचुआन राज्य के एक ही प्रांत बेचुआन में करीब 5000 लोगों की मौत हो गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने जानकारी दी है कि 7.8 की तीव्रता से आए जलजले के कारण बेचुआन की 80 फीसदी इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं और करीब 10,000 लोग जख्मी हो गए हैं।
भूकंप से ध्वस्त हुए स्कूलों में कम से कम 900 बच्चों के दबे होने की आशंका है।
आज मध्य चीन में 7.8 तीव्रता का तगड़ा भूकंप आया था जिसके झटके पाकिस्तान से लेकर थाईलैण्ड और वियतनाम तक में महसूस किए गए थे।
चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में आए इस जोरदार भूकंप से करीब 900 बच्चों के ध्वस्त इमारतों के मलबे में दबने की आशंका है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिंहुआ’ ने भूकंप के कारण दोपहर तक 107 लोगों के मरने की पुष्टि की थी और 34 के जख्मी होने की खबर दी थी, लेकिन अब कहा है कि मरने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ सकती है।
एजेंसी के अनुसार चोंगगिंग कस्बे में भूकंप के कारण कई स्कूलों की इमारत और एक पानी की टंकी ढह गई। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मलबे में दबे बच्चे जिंदा हैं या उनकी मौत हो गई है।
सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से लगभग 100 किमी दूर आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.8 आंकी गई। भूकंप का केन्द्र चेंगदू से 92 कि.मी. दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।
यह जगह राजधानी बीजिंग से 2090 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है। भूकंप का असर राजधानी बीजिंग और शंघाई सहित थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया।

अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार इसी स्थान पर भूकंप के बाद भारतीय समयानुसार 12 बजकर 13 मिनट पर 6.0 तीव्रता और फिर एक बजकर 24 मिनट पर 5.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका फिर से आया।
भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके चीन और बैंकॉक के अलावा विएतनाम और पाकिस्तान तक महसूस किए गए।
एजेंसी ने खबर दी है कि चीन सरकार के प्रमुख वेन जिआबाओ भूकंप प्रभावित क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही चीन की सेना को भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहतकार्य जुटाने के आदेश दे दिए गए हैं।

मॉडल से रेप की कोशिश

दिल्ली के लाडो सराय में एक फैशन फोटोग्राफर ने मॉडल से रेप की कोशिश की। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी 22 वर्षीय मॉडल का आरोप है कि स्टूडियो में फोटो शूट के दौरान फोटोग्राफर ने यह हरकत की। साकेत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मॉडल के मुताबिक फोटोग्राफर का लाडो सराय में घर है। घर के ही बेसमेंट में उसका स्टूडियो है। मॉडल ने बताया, ' मैं रविवार को डेढ़ बजे फोटो शूट के लिए उसके घर गई। फोटो शूट रात आठ बजे तक बिना रुके चलता रहा। तभी मेरा एक जरूरी फोन आया। इससे वह नाराज हो गया। जब मैं वहां से जाने को हुई, तो उसने मेरा रास्ता रोक लिया। मॉडल का आरोप है कि इसके बाद फोटोग्राफर ने दरवाजा बंद कर दिया। मोबाइल छीनकर उसे फर्श पर धक्का दे दिया गया। इसके बाद वह मेरे कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा। मैंने किसी तरह मोबाइल से पुलिस को 100 नंबर पर फोन किया। जैसे ही उसने पुलिस ऑफिसर की आवाज सुनी, वह डर गया। इस

माल्या ने अब द्रविड़ पर साधा निशाना

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में रॉयल चैलेंजर्स टीम खराब प्रदर्शन के बाद अब विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। सीईओ चारु शर्मा को हटाने के बाद बेंगलुरु फ्रैंचाइज़ी के मालिक विजय माल्या ने कप्तान राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है। माल्या ने कहा कि खिलाड़ियों की नीलामी के दैरान मौजूद न रहकर उन्होंने सबसे बड़ी गलती की।

विजय माल्या ने द्रविड़ के टीम सिलेक्शन पर उंगली उठाते हुए कहा, ' मैं अपनी टीम में दूसरे खिलाड़ियों को चाहता था लेकिन द्रविड़ के अनुभव को देखते हुए मैंने उन पर भरोसा कर लिया और चारु शर्मा भी उनके फैसलों का समर्थन कर रहे थे। नीलामी के बाद मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा भी था कि यह तो टेस्ट टीम लग रही है लेकिन मुझे लगा कि द्रविड़ और चारु ने मुझे सही सलाह दी है। '

पॉइंट्स टेबल में टीम के सबसे नीचे होने पर पीड़ा जताते हुए माल्या ने कहा, 'खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मौजूद न रहना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। दुर्भाग्य से क्रिकेट में कप्तान ही टीम का बॉस होता है।'

विजय माल्या ने कहा, ' दूसरी नीलामी में जब द्रविड़ मौजूद नहीं थे तो मैंने अपने पसंद के खिलाड़ियों को लेना चाहा लेकिन तब चारु आश्वस्त नहीं दिखे और मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं ही बाद में मिस्बा-उल-हक को लेकर आया। मुझे हार की वजहों के बारे में बताया गया कि प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कमी है। साथ ही यह भी कहा गया कि टीम के खिलाड़ियों में आपस में कोई जुड़ाव नहीं है।
मैंने सोचा इस तरह से चीजें नहीं चल सकतीं। इसलिए बृजेश पटेल को सीईओ बनाकर लाया। उम्मीद है कि बृजेश टीम को प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा मुहैया करा पाएंगे। मैं सिर्फ द्रविड़ से इतना कहना चाहता हूं कि इस टीम के साथ आप जो कर सकते हैं करिए और बढ़िया परिणाम दीजिए। न तो द्रविड़ और न ही मैं पॉइंट्स टेबल में टीम को सबसे नीचे देखकर खुश हैं।'
माल्य ने भले ही ताबड़तोड़ हमले किए हैं लेकिन द्रविड़ ने हमेशा की तरह इस विवाद पर भी चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ' हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जाहिर है लोग खराब कमेंट करेंगे। हमारी टीम में क्वालिटी है, हम सिर्फ क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अभी छह मैच बचे हैं और ये हमारे लिए खुद को साबित करने के मौके हैं।'

माल्या ने अब द्रविड़ पर साधा निशाना

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में रॉयल चैलेंजर्स टीम खराब प्रदर्शन के बाद अब विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। सीईओ चारु शर्मा को हटाने के बाद बेंगलुरु फ्रैंचाइज़ी के मालिक विजय माल्या ने कप्तान राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है। माल्या ने कहा कि खिलाड़ियों की नीलामी के दैरान मौजूद न रहकर उन्होंने सबसे बड़ी गलती की।

विजय माल्या ने द्रविड़ के टीम सिलेक्शन पर उंगली उठाते हुए कहा, ' मैं अपनी टीम में दूसरे खिलाड़ियों को चाहता था लेकिन द्रविड़ के अनुभव को देखते हुए मैंने उन पर भरोसा कर लिया और चारु शर्मा भी उनके फैसलों का समर्थन कर रहे थे। नीलामी के बाद मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा भी था कि यह तो टेस्ट टीम लग रही है लेकिन मुझे लगा कि द्रविड़ और चारु ने मुझे सही सलाह दी है। '

पॉइंट्स टेबल में टीम के सबसे नीचे होने पर पीड़ा जताते हुए माल्या ने कहा, 'खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मौजूद न रहना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। दुर्भाग्य से क्रिकेट में कप्तान ही टीम का बॉस होता है।'

विजय माल्या ने कहा, ' दूसरी नीलामी में जब द्रविड़ मौजूद नहीं थे तो मैंने अपने पसंद के खिलाड़ियों को लेना चाहा लेकिन तब चारु आश्वस्त नहीं दिखे और मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं ही बाद में मिस्बा-उल-हक को लेकर आया। मुझे हार की वजहों के बारे में बताया गया कि प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कमी है। साथ ही यह भी कहा गया कि टीम के खिलाड़ियों में आपस में कोई जुड़ाव नहीं है।
मैंने सोचा इस तरह से चीजें नहीं चल सकतीं। इसलिए बृजेश पटेल को सीईओ बनाकर लाया। उम्मीद है कि बृजेश टीम को प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा मुहैया करा पाएंगे। मैं सिर्फ द्रविड़ से इतना कहना चाहता हूं कि इस टीम के साथ आप जो कर सकते हैं करिए और बढ़िया परिणाम दीजिए। न तो द्रविड़ और न ही मैं पॉइंट्स टेबल में टीम को सबसे नीचे देखकर खुश हैं।'
माल्य ने भले ही ताबड़तोड़ हमले किए हैं लेकिन द्रविड़ ने हमेशा की तरह इस विवाद पर भी चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ' हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जाहिर है लोग खराब कमेंट करेंगे। हमारी टीम में क्वालिटी है, हम सिर्फ क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अभी छह मैच बचे हैं और ये हमारे लिए खुद को साबित करने के मौके हैं।'