Sunday, June 8, 2008

भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आये


अर्थव्यवस्था के विकास से समृद्ध होते भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आ चुके हैं। बदलती जीवन शैली के कारण सजना संवरना अब इन्हें भी भाने लगा है और ऐसी चाहत रखने वाले देशों में भारत का तीसरा स्थान है।
अपेक्षाकृत युवा आबादी के बलबूते ब्राजील संजने सवरने के मामले में शीर्ष पर तो चीन दूसरे स्थान पर है। संजने-सवरने को लेकर दुनिया में किए गए अपनी तरह का यह पहला अध्ययन दस उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं पर किया गया। इनमें भारत, ब्राजील, चीन, तुर्की, चिली, रोमानिया, अर्जेटीना, थाइलैंड, रूस और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। प्रबंधन एवं बाजार अनुसंधान संस्थान एटी कीरने ने यह अध्ययन परिधान खुदरा सूचकांक तैयार करने के लिए किया। इसमें बाजार की संभावनाओं,उपभोक्ताओं की आदतों जैसे अनेक बिंदुओं को आधार बनाया गया है।
अध्ययन में पाया गया कि इन देशों में सरकार की नीतियों, बढ़ती आमदनी और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार की वजह से रेडीमेड वस्त्रों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। भारत में खानपान एवं दैनिक सामान के बाद परिधानों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश में 37 अरब डालर के खुदरा बाजार में परिधान बाजार की 10 फीसदी हिस्सेदारी है। परिधान बाजार में कारोबार 12 से 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहा है जो चीन और अमेरिका से अधिक है। इस बाजार के बढ़ने में मध्यम वर्ग की बढ़ती आमदनी,परिधान आधारित माल एवं शापिंग सेंटरों की स्थापना और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार का खासा योगदान है।
अध्ययन के मुताबिक भारत में उपभोक्ता ब्रांड पर नहीं बल्कि दुकानदार पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इस वजह से स्थानीय दुकानदारों की योजनाओं से निपटने में बड़ी कंपनियों का पसीना छूट जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते परिधानों के कारोबार में विविधता की भरमार है। देश के कुल परिधान बाजार के 10 प्रतिशत कारोबार पर सात कंपनियों का कब्जा है।

राजस्थान की महारानी आज बयाना में

गुर्जर आंदोलनकारियों और राजस्थान सरकार के बीच सोमवार को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में बातचीत शुरू होगी। बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बातचीत रविवार आज शाम शुरू होने वाली थी लेकिन शाम होने के कारण अब यह बातचीत सोमवार सुबह बयाना में होगी। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर अपने कदम पीछे खींचते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के प्रस्ताव को स्वीकार किया। राजस्थान सरकार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत बयाना में करने से इनकार कर दिया था और जयपुर में बातचीत कराए जाने को लेकर अडिग थे। अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विधायक रामवीर विधूड़ी ने कहा कि राजस्थान सरकार पहले ही बैंसला के बयाना में बातचीत करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लेती तो बातचीत आज फैसले के दौर में पंहुच जाती। विधूड़ी ने कर्नल बैंसला से राजस्थान सरकार के साथ होनी वाली वार्ता में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल में दस सदस्य रखने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि ये सभी सदस्य राजस्थान के हों। उन्होंने कहा कि शुरूआती बातचीत में कर्नल बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं। वैसे अंतिम दौर की वार्ता में तो कर्नल बैंसला मौजूद रहेंगे ही। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर और बीजेपी के नैशनल ट्रेजरर सांसद रामदास अग्रवाल के साथ गुर्जर आंदोलन की समीक्षा की और इसके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया।

गुर्जर आंदोलन: वार्ता अधर में

गुर्जर आंदोलनकारियों व राज्य सरकार के बीच वार्ता को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। जहां गुर्जर नेताओं का दावा है कि राज्य सरकार रविवार शाम बयाना में वार्ता का राजी है, वहीं राज्य सरकार व भाजपा ने इस बात का सिरे से खंडन कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बयाना में सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों के बीच आज वार्ता होने से इनकार किया। अधिकारिक सूत्रों ने भी बयाना में बातचीत से मना किया है।
वहीं, अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के सह संरक्षक विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी के अनुसार गुर्जर आंदोलन के समाधान को लेकर राज्य सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों की वार्ता आज बयाना में होगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती वार्ता में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं।
इस बीच, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुर्जर आंदोलन की समीक्षा और इसके समाधान के लिए अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद ओम प्रकाश माथुर और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद राम दास अग्रवाल के साथ विचार-विमर्श किया। ओम प्रकाश माथुर और राम दास अग्रवाल ने विचार-विमर्श के बाद हेलीकाप्टर से भरतपुर के पिलूकापुरा का हवाई सर्वे किया। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला यहां अपने समर्थकों के साथ रेल ट्रैक पर बैठे हैं। अग्रवाल ने जयपुर लौटने के बाद कहा कि वे स्थिति का जायजा लेकर आए हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थिति से अवगत कराएंगे।

बदला लेने के लिए कुत्तों को मारा

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक शख्स ने 30 कुत्तों को मौत के घाट उतार कर अपनी बदले की आग शांत की। बकरियों की मौत से आगबबूला इस शख्स ने जहर देकर 30 कुत्तों को मार डाला। एक कुत्ते के काटने से शिव कुमार (आग्रह पर बदला नाम) की एक बकरी मर गयी। इस बात शिव कुमार को बहुत गुस्सा आया और उसने गांव के सभी कुत्तों से बदला लेने की ठान ली। बदला लेने के लिए उसने उसी मरी बकरी को टुकड़ों में काट कर उनमें जहर मिला दिया। इसके बाद एक-एक टुकडे़ को गांव में कई जगहों पर रख दिया। बेखबर तीस से ज्यादा कुत्तों ने जहर मिले उस मांस को खाया और उनकी मौत हो गई। घटना से आहत होकर कुत्तें के मालिकों ने गांव की पंचायत में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उसे दोषी पाए जाने के बाद पंचायत ने उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। उन रुपयों को कुत्ते के मालिकों में हर्जाने के तौर पर बांट दिया गया।