Sunday, June 8, 2008

राजस्थान की महारानी आज बयाना में

गुर्जर आंदोलनकारियों और राजस्थान सरकार के बीच सोमवार को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में बातचीत शुरू होगी। बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बातचीत रविवार आज शाम शुरू होने वाली थी लेकिन शाम होने के कारण अब यह बातचीत सोमवार सुबह बयाना में होगी। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर अपने कदम पीछे खींचते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के प्रस्ताव को स्वीकार किया। राजस्थान सरकार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत बयाना में करने से इनकार कर दिया था और जयपुर में बातचीत कराए जाने को लेकर अडिग थे। अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विधायक रामवीर विधूड़ी ने कहा कि राजस्थान सरकार पहले ही बैंसला के बयाना में बातचीत करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लेती तो बातचीत आज फैसले के दौर में पंहुच जाती। विधूड़ी ने कर्नल बैंसला से राजस्थान सरकार के साथ होनी वाली वार्ता में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल में दस सदस्य रखने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि ये सभी सदस्य राजस्थान के हों। उन्होंने कहा कि शुरूआती बातचीत में कर्नल बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं। वैसे अंतिम दौर की वार्ता में तो कर्नल बैंसला मौजूद रहेंगे ही। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर और बीजेपी के नैशनल ट्रेजरर सांसद रामदास अग्रवाल के साथ गुर्जर आंदोलन की समीक्षा की और इसके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया।

No comments: