Thursday, June 12, 2008

भारत सात विकेट से जीता

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गौतम गंभीर के नॉटआउट 107 रनों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी धमाकेदार बैटिंग की। वह 32 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 223 रन का टारगेट महज 35.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 49.5 ओवर में 222 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की पारी की खास बात रकीबुल हसन की फिफ्टी रही। उन्होंने शानदार 89 रन बनाए। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए इकबाल बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। उन्हें प्रवीण कुमार ने धोनी के हाथों कैच करवाया। इसके बाद नफीस को महज 9 रन के स्कोर पर आर.पी. सिंह ने बोल्ड कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद अशरफुल और हसन ने बांग्लादेश की पारी को कुछ संभाला। बड़ी इनिंग की ओर बढ़ रहे अशरफुल को इरफान पठान ने 36 रन पर आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए मुशफिकर रहीम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्हें 6 रन पर पीयूष चावला ने आउट किया। बांग्लादेश की लड़खड़ाती हुई पारी को हसन ने संभाला। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन हसन डटे रहे। शतक की ओर कदम बढ़ा रहे हसन को आर.पी. सिंह ने 89 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 222 रन बनाकर पविलियन लौट गई।

No comments: