
जम्मू में एक सेक्स स्कैंडल की वजह से सुर्खियों में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता हिंदी के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म बिधाता बनकर रिलीज के लिए तैयार है। अनारा और पंकज केशरी के प्रेम-प्रसंग पर आधारित इस फिल्म में दोस्तों के दुश्मन बन जाने की कहानी है। इस भोजपुरी फिल्म में काम करने का अनारा का अनुभव बेहतरीन रहा।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है। बड़े बजट की इस फिल्म में चार नायिकाएं व दो नायक हैं। भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव पहली बार इसमें एक साथ दिखेंगे।
पी. के. क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म की निर्माता प्रतिमा सिंह और निर्देशक हैरी फर्नाडीस हैं। फिल्म की पटकथा मनोज हंसराज और संवाद मो़ रफी खान ने लिखे हैं।
No comments:
Post a Comment