Tuesday, June 10, 2008

भारत पड़ा पाक पर भारी

वीरेंद्र सहवाग बने मैन ऑफ़ द मैच

ढाका में जीत के लिए 331 रन का टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 36वें ओवर में ही केवल 190 रन बनाकर आउट हो गई , प्रवीण और चावला ने 4-4 विकेट झटके। प्रवीण कुमार ने खतरनाक बोलिंग करते हुए पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दीं। प्रवीण ने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों के पविलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद यूसुफ को भी 11 रन पर प्रवीण कुमार ने ही चलता किया । कामरान अकमल, सलमान बट और यूनुस खान को भी प्रवीण ने आउट कर दिया । इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 330 रन बनाए । टीम इंडिया के 330 रन को स्कोर में ओपनिंग जोड़ी की खास भूमिका रही, ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। युवराज सिंह ने भी फिफ्टी बनाई और वह 55 रन बनाकर आउट हुए । कैप्टन धोनी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 24 रन के स्कोर पर सोहेल तनवीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। चौथे विकेट के रूप में रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। टीम को मिले शानदार बेस के आधार पर टीम इंडिया के 350 रन के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। ऐन वक्त पर धोनी और युवी के आउट होने से ऐसा नहीं हो पाया। रही कसर बारिश ने खलल डाल कर पूरी कर दी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने बढ़िया बोलिंग करते हुए टीम इंडिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी को पविलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले गंभीर को 62 रन के स्कोर पर आउट किया फिर सहवाग को भी वहाब रियाज ने कामरान अकमल के हाथों कैच करा दिया। सहवाग 76 बॉल्स में 89 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले वीरेंद्र सहवाग और गंभीर टीम को जबरदस्त शुरुआत दे चुके थे। लगता है टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अभी आईपीएल का जादू नहीं उतरा है , बांग्लादेश में जारी ट्राइ सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से सहवाग और गंभीर ने धमाकेदार शुरुआत की। सिर्फ 6.2 ओवर में ही टीम ने 50 रन ठोक दिए। टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की। ट्राई सीरीज में भारत का ये पहला मुकाबला है जबकि पाकिस्तान इससे पहले बांग्लादेश को बुरी तरह पीट चुका है।

No comments: