नोएडा डबल मर्डर की मिस्ट्री की जांच में कुछ नए मोड़ आए हैं। इस केस के तार डॉ. राजेश तलवार के पूर्व नौकर राजू से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। नेपाली नौकर राजू की रहस्यमय हालात में हुई मौत और वारदात के दौरान तक उसके मोबाइल फोन के चलते रहने को गंभीरता से लेते हुए उसकी भी जांच की जा रही है।
राजू से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि डॉ. राजेश तलवार के घर काम करने के दौरान उसने कृष्णा के मोबाइल में फीड अपने नाम को बदलकर 'लव टू लवर' कर दिया था। इसकी वजह के बारे में कृष्णा के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है। अब सीबीआई टीम राजू की मौत के बाद उसका मोबाइल फोन यूज करने वाले के बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा करीब एक साल पहले दिल्ली के कापसहेड़ा में हुए दो नेपाली युवकों के मर्डर के मुख्य आरोपी संजय थापा का हुलिया राजू नेपाली से मिलने की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। डॉ. राजेश तलवार की क्लिनिक के कंपाउंडर कृष्णा से पूछताछ के दौरान पूर्व नौकर राजू की मौत और उसके मोबाइल फोन के राज की बात सामने आई। सूत्रों के मुताबिक नौकर हेमराज जनवरी में करीब डेढ़ महीने के लिए नेपाल गया था। उस दौरान उसकी जगह नेपाली नौकर राजू ने डॉ. राजेश के घर नौकरी की थी। हेमराज जब लौटा तो नौकरी छोड़ने को लेकर राजू से उसका विवाद हो गया। इसके बाद नेपाल में रह रहे विष्णु ने समझौता कराया था और राजू को नौकरी छोड़ने के लिए राजी कर लिया। नौकरी छूटने के बाद राजू पूर्वी दिल्ली चला गया था। बताया जाता है कि डॉ. राजेश तलवार के घर नौकरी करने के दौरान राजू कंपाउंडर कृष्णा से घुल मिल गया और एक दिन उसके मोबाइल की फोन बुक में छेड़छाड़ कर अपना नाम बदल लिया। राजू ने अपने नाम की जगह 'लव टू लवर' कर दिया। आखिर किस वजह से राजू ने अपना नाम बदला था, इस पहेली को सीबीआई टीम सुलझाने में जुटी है। कृष्णा भी इस बारे में कुछ खास बताने में असमर्थ है।
No comments:
Post a Comment