Tuesday, July 22, 2008

विश्वास मत के दौरान एनडीए को करारा झटका

सदन में विश्वास मत के दौरान एनडीए को करारा झटका लगा है। 169 सदस्यों वाले एनडीए के कुल 14 सांसद ऐसे हैं जिनकी वजह से विपक्ष एकजुट नहीं रह सका। इनमें से आठ सांसद भाजपा के हैं, जिनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए भाजपा संसदीय दल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके नामों को छांट लिया गया है। चीफ व्हिप सांसद संतोष गंगवार के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष को इनके नाम सौंप दिए जाएंगे।
भाजपा के इन पांच बागी सांसदों में से एक उत्तर प्रदेश के बृज भूषण सरन सिंह हैं, जो पहले ही बगावत का ऐलान कर चुके हैं। दूसरे गुजरात के सोमा भाई पटेल हैं। जो कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से विवादों के चलते भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। भाजपा को सबसे बड़ा झटका कर्नाटक में लगा है, जहां के तीन पार्टी संासदों ने एक साथ बगावत कर दी। यह हैं-मनोरमा माधवराज, एचटी संागिल्यिान और मंजूनाथ कुल्लू। इन पांच सांसदों ने संसद में सरकार के पक्ष में मतदान किया।
इसके अलावा तीन सांसद ऐसे हैं जिन्होंने गैरहाजिर होकर सरकार का परोक्ष में साथ दिया। इनमें से एक गुजरात के बाबू भाई कटारा हैं, यह वही सांसद हैं जो कि पिछले दिनों कबूतरबाजी के चक्कर में फंसे थे। दूसरे मध्य प्रदेश के चंद्रभान सिंह व तीसरे महाराष्ट्र के हरिभाऊ राठौर हैं। जो कि गैरहाजिर रहे। इस तरह से भाजपा को कुल आठ सांसदों का नुकसान हुआ है। कर्नाटक के एक सांसद श्रीकांत टप्पा गंभीर बीमारी के कारण नहीं आ सके।
भाजपा के अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में भी सेंध लगी। इनमें से अकाली दल, शिवसेना व बीजू जनता दल के एक-एक सांसद पाले से खिसक गए। जबकि जनता दल यू के दो सांसदों ने एनडीए से बगावत की।
भाजपा के चीफ व्हिप सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि भाजपा के व्हिप का उल्लंघन करने वाले सांसदों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को लिखकर दिया जा रहा है, इनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी।

Monday, July 21, 2008

अब छठी गेंद पर काम कर रहा हूँ : अजंता मेंडिस

एशिया कप में बल्लेबाजों को चकमा देकर चर्चा में आए श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर भेजने की कवायद शुरू करते हुए खुलासा किया कि अपनी गेंदबाजी में अधिक विविधता लाने के लिए वह एक नई गेंद पर काम कर रहे हैं। मेंडिस ने पत्रकारों से कहा मैं इस खेल (टेस्ट) में नया हूँ। मैं अभी पाँच अलग-अलग तरह की गेंद कर सकता हूँ और अब छठी गेंद पर काम कर रहा हूँ।मेंडिस ने कहा कि वह केवल सही जगह पर गेंदबाजी करने पर ध्यान देते हैं और अपने आदर्श मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर 23 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मुरली मेरे आदर्श हैं और मैं उनके साथ गेंदबाजी करना चाहता हूँ। यह मेरे लिए शानदार अवसर होगा। मैं सही जगह पर गेंदबाजी करना चाहता हूँ। मेंडिस को अंग्रेजी नहीं आती इसलिए उन्होंने सिंहलीज में अपनी बात कही और श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगा ने दुभाषिए की भूमिका निभाई।

आमिर की नायिका बनना है मल्लिका को

आमिर खान की नायिका बनना हर नायिका का सपना रहता है। आमिर बेहद कम फिल्म करते हैं, इसलिए ज्यादातर नायिकाओं को उनके साथ काम करने का अवसर ही नहीं मिल पाता। पिछले दिनों मल्लिका शेरावत से पूछा गया कि बॉलीवुड के वर्तमान नायकों में से किसके साथ काम करने का उनका सपना है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया ‘आमिर।‘ फिलहाल तो मल्लिका राहुल बोस और रणवीर शौरी जैसे कलाकारों की नायिका बन रही हैं, जो स्टार नहीं हैं।बड़े स्टार्स ने मल्लिका से दूरी बना रखी है। क्यों? यह खुद मल्लिका को भी नहीं पता। मल्लिका का सपना हकीकत बनेगा या सपना ही रहेगा, इसका जवाब तो बस आमिर जानते हैं।

बॉलीवुड दो फाड़ में


कोई सोच भी नहीं सकता था कि बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्मी सितारों से भरी जन्मदिन पार्टी में हिंदी सिनेमा के दो सितारों, सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े की वजह से इंडस्ट्री दो खेमों में बंट जाएगी।
प्रेमिका कैटरीना की जन्मदिन पार्टी के दौरान 16 जुलाई को सलमान खान और शाहरुख खान के बीच वाकयुद्ध हो गया, जो बाद में इतना बढ़ गया कि फिल्म इंडस्ट्री ही दो खेमों में बंटी नजर आने लगी।
सूत्रों के अनुसार सलमान ने शाहरुख से कहा कि उनके टेलीविजन क्विज शो दस का दम को शाहरुख के शो क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं? से बेहतर टीआरपी मिल रही हैं। सलमान ने शाहरुख से यह भी कहा कि सुपरस्टार होने के बावजूद वे अपने शो को हिट नहीं बना पाए।
इन सारी बातों पर शाहरुख ने तत्काल तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने सलमान की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय को लेकर उन्हें कुछ फब्तियां कस दीं। पार्टी के दौरान यह सब देर रात हुआ, जब ज्यादातर मेहमान पार्टी छोड़कर जा चुके थे।
आमिर खान ने हालांकि सलमान और शाहरुख के बीच के इस विवाद को सुलझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी मामले को खत्म करने के इच्छुक नहीं दिखे। दोनों ही कलाकारों के शुभचिंतकों का साथ मिलने से इंडस्ट्री दो खेमों में बंटी नजर आने लगी।
सलमान की पुरानी दोस्त करीना कपूर, अक्षय खन्ना, फरदीन खान और जाएद खान ने उनका साथ दिया। नई पीढ़ी के कलाकारों में से सांवरिया में सलमान के साथ काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर ने भी खेमेबाजी में सलमान का साथ दिया।
दूसरी ओर, महान निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा और जावेद अख्तर ने शाहरुख को पास बुलाकर मामले को गहराई से जानने की कोशिश की। करण जौहर, साजिद खान और फरहान अख्तर सहित कुणाल कोहली ने भी शाहरुख से सहानुभूति जताई।
जहां अभिनेताओं को सलमान का साथ देते हुए देखा गया, वहीं सभी निर्देशकों ने शाहरुख का साथ दिया। सितारों से भरी कैटरीना कैफ की इस जन्मदिन पार्टी में आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, करण जौहर, राजकुमार संतोषी, कुणाल कोहली, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान, निखिल आडवाणी, प्रकाश झा, डेविड धवन, अनीस बज्मी और मनमोहन शेट्टी भी मौजूद थे।