Thursday, March 20, 2008

टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

भारत का पड़ोसी लंका तीसरे स्थान पर

दुबई। भारत एलजी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत का पड़ोसी श्रीलंका उससे पीछे तीसरे स्थान पर है। भारत दौरे पर आने वाला दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दोनों के एक बराबर 109 अंक है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दशमलव के बाद की गणना में श्रीलंका से पिछड़ गया है। इस समय दूसरे से पांचवें स्थान की टीमों भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जबर्दस्त मुकाबला चल रहा है। दूसरे से पांचवें स्थान के बीच मात्र चार रेटिंग अंकों का फासला है। आस्ट्रेलिया 30 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ चोटी पर बना हुआ है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर 12वें स्थान के साथ सबसे ऊंची रैकिंग वाले भारतीय हैं। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 16वें और वीवीएस लक्ष्मण 19वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में कप्तान अनिल कुंबले छठे स्थान पर हैं। चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान 13वें और इरफान पठान 18वें स्थान पर हैं।

युवराज से कोई रिश्‍ता नहीं- राइमा सेन

युवराज सिंह के साथ केवल दोस्ती
युवराज सिंह के अपने रिश्ते की खबर से अभिनेत्री राइमा सेन परेशान हैं। चूंकि उनके और युवराज सिंह के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है इसलिए इस खबर से राइमा काफी परेशान हो गई हैं। वे कहती हैं, “मेरे और युवराज के रिश्ते की खबर हास्यासपद है। अब क्योंकि दिल्ली में हम साथ दिखे तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं उससे प्यार करती हूं।” सवाल यह उठता है कि राइमा, युवराज से कहां और कैसे मिलीं? इस सवाल के जवाब में राइमा कहती हैं, “हम इंडिया फैशन वीक में एक दूसरे से मिले। हमने बातचीत की और हमारा व्यवहार दोस्ताना रहा। पर दिल्ली की मीडिया इसे हम दोनों के रिश्ते के रूप में जोड़कर देखने लगी। मेरा भरोसा कीजिए हम दोनों के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं। अगर ऐसा कुछ होगी तो सबसे पहले मैं ही बताऊंगी।”

वरिष्ठ क्रिकेटरों की विदाई का वक्त करीब

नई दिल्ली। वरिष्ठ क्रिकेटरों की विदाई अब तय है। भारतीय टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन इस वरिष्ठ क्रिकेटरों की सम्मानजनक विदाई का खाका तैयार करने में जुट गए हैं।लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि अगर एक साथ सभी वरिष्ठ क्रिकटरों (सचिन-सौरव-राहुल-अनिल-लक्ष्मण) ने संन्यास ले लिया, तो भारतीय टीम का क्या होगा?
ऐसे में कर्स्टन सचिन-सौरव-द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर यह खाका तैयार कर रहे हैं।भारतीय टीम के लिए आने वाले समय में सबसे बड़ी चुनौती वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए बाहर का रास्ता तैयार करना है। इस बारे में टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन का यह बयान, “हमें वरिष्ठ क्रिकेटरों की सहमति से एक ऐसा खाका तैयार करना होगा, जिससे कि इस दौर के बेहतरीन क्रिकेटरों को सम्मानजनक विदाई मिल सके” काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा इस बयान की वह अहमियत है जिससे कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा तय होगी। ग्रेग चैपल के हमेशा विवादों में रहने की एक बड़ी वजह यह रही थी कि वे कभी सौरव को, तो कभी सचिन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से भिड़ते दिखे थे। इसलिए जाहिर तौर पर नए कोच कर्स्टन इस बारे में फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भले ही चयनकर्ताओं ने एक अनुभवी टीम का चयन किया हो, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ता आगे की भी सोच रहे हैं।भारतीय टीम के पास तेंदुलकर-गांगुली-द्रविड़-लक्ष्मण और कुंबले के तौर पर मौजूदा दौर के पांच धाकड़ क्रिकेटर हैं। चयनकर्ताओं को इस बात का डर है कि लगभग एक उम्र के ये सभी क्रिकेटर जब अचानक क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, तो टेस्ट टीम का क्या होगा। इसलिए अब हर किसी को इस बात का एहसास है कि वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए बाहर जाने का रास्ता सोच-समझकर तैयार करना जरूरी है। चैपल के विपरीत कर्स्टन इस बारे में स्वयं वरिष्ठ क्रिकेटरों को शामिल करने की राय रखते हैं। कर्स्टन के करीबी सूत्रों की मानें तो इस योजना में दो अहम बातें हैं। पहला, वरिष्ठ क्रिकेटर खुद टीम में कितने दिनों तक अपनी उपयोगिता मानते हैं और दूसरा क्या बेंच में उन्हें बदलने के लिए विकल्प मौजूद हैं।गैरी के इस फॉर्मूले में चाहे जितना दम हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मौजूदा ‘नायकों’ को सम्मानजनक विदाई देना आसान नहीं होगा!!

होली के रंग पिचकारी के संग

पटना/रांची। होली के मस्ती भरे माहौल में बाजार में दिलचस्प जंग छिड़ी हुई है। बिहार-झारखंड में लालू-नीतीश और धोनी के नाम पर रंग-गुलाल, पिचकारी और टोपी खरीदने-बेचने की होड़ लगी है। लालू और नीतीश के बीच कांटे का मुकाबला है, जबकि धोनी के टक्कर में कोई नहीं है।
पटना सहित पूरे बिहार का बाजार लालू और नीतीश के रंग में रंगा हुआ है। केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होली के बाजार के सबसे बड़े ब्रांड हैं। इनके नाम पर रंग-गुलाल, पिचकारी की जबरदस्त बिक्री हो रही है। पटना के एक दुकान पर रंग खरीदने पहुंची एक लड़की ने कहा कि लालू यादव बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख से भी हाट हैं।
दुकान के मालिक सैयद आसिफ अली का कहना है कि इस बार के रेल बजट से जनता काफी खुश है और नीतीश कुमार के काम से भी काफी उम्मीदें बंधी हैं, इसलिए दोनों नेता जनता की नजर में हाट हैं। इनके नाम पर चीजों की बिक्री खूब हो रही है। लालू ब्रांड पिचकारी और नीतीश ब्रांड अबीर की बिक्री शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बेअसर लगातार चढ़ रही है।
उधर, पड़ोसी झारखंड के होली बाजार में तो बस महेंद्र सिंह धोनी का एकछत्र राज है। रांची का तो आलम यह है कि हर दुकान में धोनी के मुखौटे, पिचकारी, रंग-अबीर, टोपी की जबरदस्त मांग है। दुकानदार रमेश जैन ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस बार धोनी के नाम का जलवा कुछ ज्यादा ही है। पिछले साल विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर हो जाने के कारण इनके नाम का जलवा इतना नहीं था। इस बार ट्वेंटी-20 व‌र्ल्ड कप और आस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने की खुशी में लोग धोनी के नाम पर पेश किए गए प्राडक्ट बिना सोचे-समझे खरीद रहे हैं।