Saturday, June 21, 2008

एशिया कप : पाक की तैयारी पूरी

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप में कोई गलती नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी टीम को आगाह किया है कि वह बांग्लादेश में हाल ही में खत्म त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने के बाद इस घरेलू श्रृंखला में कोई कोताही न बरते।मलिक ने स्वीकार किया कि वर्तमान समय में उनकी टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उनके खिलाड़ी पाक में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मलिक ने कल यहां नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं कि बांग्लादेश में मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। लेकिन एशिया कप पूरी तरह से एक अलग तरह का टूर्नामेंट होगा और इसमें हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।” उन्होंने कहा कि हालांकि हाल के प्रदर्शन और घरेलू श्रृंखला होने के कारण उनकी टीम को एशिया कप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है लेकिन इसमें जीत इतनी आसान भी नहीं मलिक ने कहा कि, “हम एशिया कप के हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे चाहे हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम एक खतरनाक टीम है उसने इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इसलिए हम उसे हराने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगे। हालांकि हम श्रीलंकाई टीम को भी हल्के में नहीं ले सकते।”

Friday, June 20, 2008

अमीषा पटेल ने पहने सेक्सी कपड़े


कहो न प्यार है से फिल्मी सफर की शुरुआत कर गदर: एक पे्रम कथा से शोहरत पाने वाली अमीषा पटेल यशराज बैनर की नई फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में अपनी बोल्ड भूमिका को लेकर खासी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए जो कपड़े पहने हैं, उतने सेक्सी कपड़े पहले कभी नहीं पहने थे।
फिल्म में अपने एक आइटम नंबर लेजी लम्हे को अमीषा एक हाट नंबर के साथ फिल्म का टर्निग प्वाइंट भी करार देती हैं। अपने बदले बोल्ड लुक के बारे में वह कहती हैं कि मैं सेक्सी दिख रही हूं कि नहीं, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इस फिल्म में मैंने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वैसे पहले कभी नहीं पहने। इस फिल्म में वह बतौर सैफ अली खान की हीरोइन और रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगी।
अमीषा ने अन्य हीरोइनों की तरह बोल्ड रोल का ट्रेंड आगे बढ़ाए जाने की बात से इनकार किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जहां सोहा अली खान ने एक पत्रिका के लिए काफी खुले पोज दिए थे वहीं हालिया प्रदर्शित फिल्म टशन में करीना कपूर भी बिकनी में दिखाई दी थीं।

एशिया कप में हैं बराबर मौका : मलिक

पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि आगामी एशिया कप में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है जिसमें पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के पास खिताब जीतने के लिए बराबरी का मौका है।
मलिक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टेडियम में पत्रकारों को बताया कि मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई टीम दावेदार है। भारत एक मजबूत और संतुलित टीम है लेकिन त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हमने दिखा दिया कि उन्हें हराया जा सकता है। एशिया कप में भी ऐसा ही होगा। मुझे लगता है कि यह एक करीबी टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान के बीस संभावितों ने अनुकूलन शिविर में ट्रेनिंग शुरू की लेकिन इसमें अनुभवी विकेटकीपर कामरान अकमल शामिल नहीं थे क्योंकि उन्हें संभावितों में नहीं चुना गया। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अकमल की जगह सरफराज अहमद को अपनी काबिलियत साबित करने मौका दिया है।
अपनी सरजमीं पर खेलने के बारे में मलिक ने कहा, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक फायदा होगा कि वह घरेलू सरजमीं पर खेलेगा। उन्होंने कहा, इसके अलावा तीनों टीमें संतुलित हैं और अपने दिन जीत दर्ज कर सकती है। कराची में साल के इस समय रात में भी ओस की कोई समस्या नहीं है इसलिए पिच से भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, उन्हें 28 जून से होने वाले सुपर चार चरण के मैचों में बड़े स्कोर की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 26 जून को भारत के खिलाफ होने वाला मैच निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण होगा।
अकमल को टीम में शामिल किए जाने पर अपने समर्थन के बारे में मलिक ने कहा, यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को पता है कि वह टीम में अपना स्थान तभी बना सकता है जब वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम में स्थान के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है।

हो जाओ तैयार

आ गया एशिया कप : २४ जून से शुरु होगा कस ले कमर