
कहो न प्यार है से फिल्मी सफर की शुरुआत कर गदर: एक पे्रम कथा से शोहरत पाने वाली अमीषा पटेल यशराज बैनर की नई फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में अपनी बोल्ड भूमिका को लेकर खासी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए जो कपड़े पहने हैं, उतने सेक्सी कपड़े पहले कभी नहीं पहने थे।
फिल्म में अपने एक आइटम नंबर लेजी लम्हे को अमीषा एक हाट नंबर के साथ फिल्म का टर्निग प्वाइंट भी करार देती हैं। अपने बदले बोल्ड लुक के बारे में वह कहती हैं कि मैं सेक्सी दिख रही हूं कि नहीं, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इस फिल्म में मैंने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वैसे पहले कभी नहीं पहने। इस फिल्म में वह बतौर सैफ अली खान की हीरोइन और रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगी।
अमीषा ने अन्य हीरोइनों की तरह बोल्ड रोल का ट्रेंड आगे बढ़ाए जाने की बात से इनकार किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जहां सोहा अली खान ने एक पत्रिका के लिए काफी खुले पोज दिए थे वहीं हालिया प्रदर्शित फिल्म टशन में करीना कपूर भी बिकनी में दिखाई दी थीं।
No comments:
Post a Comment