Sunday, June 15, 2008

श्री मल्लिकार्जुन स्वामी कुंडोत्सव मनाया

दाईं ओर से वनपालक की भूमिका में मल्लू, हनुमानजी की भूमिका में नरसिम्हा (चेन्नामलया) एवं दूसरे वनपालक की भूमिका में मलेश।

मैसूर जिले के टीकनरसीपुर तालुक के तडकाड ग्राम में चौदह वर्षों में एक बार श्री मल्लिकार्जुन स्वामी कुंडोत्सव मनाया जाता है। जिसमें स्थानीय निवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। गांव में स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी के प्राचीन मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार हुआ है। जिसमें सम्पूर्ण रामायण पौराणिक एक नाटक का मंचन हुआ। देर शाम शुरू हुआ नाटक आठ घंटे तक चला जिसमें संपूर्ण रामायाण को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया।


No comments: