Saturday, June 21, 2008

एशिया कप : पाक की तैयारी पूरी

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप में कोई गलती नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी टीम को आगाह किया है कि वह बांग्लादेश में हाल ही में खत्म त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने के बाद इस घरेलू श्रृंखला में कोई कोताही न बरते।मलिक ने स्वीकार किया कि वर्तमान समय में उनकी टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उनके खिलाड़ी पाक में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मलिक ने कल यहां नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं कि बांग्लादेश में मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। लेकिन एशिया कप पूरी तरह से एक अलग तरह का टूर्नामेंट होगा और इसमें हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।” उन्होंने कहा कि हालांकि हाल के प्रदर्शन और घरेलू श्रृंखला होने के कारण उनकी टीम को एशिया कप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है लेकिन इसमें जीत इतनी आसान भी नहीं मलिक ने कहा कि, “हम एशिया कप के हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे चाहे हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम एक खतरनाक टीम है उसने इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इसलिए हम उसे हराने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगे। हालांकि हम श्रीलंकाई टीम को भी हल्के में नहीं ले सकते।”

No comments: