Thursday, June 19, 2008

बैड बॉयज को जल्दी मिलती हैं गर्लफ्रेंड


अच्छे कहे जाने वाले लड़कों का एक आम रोना रहा है कि लड़कियां उन्हें भाव नहीं देतीं और बुरे लड़कों के 'चंगुल' में फंस जाती हैं। अब वैज्ञानिक रिसर्च में भी यह बात साबित हो गई है कि एंटी-सोशल पर्सनैलिटी वाले पुरुष जिंदगी में और कुछ हासिल करें या न करें, लड़कियों को आकर्षित करने के मामले में वे बाजी मार लेते हैं। न्यू साइंटिस्ट मैगजीन के मुताबिक अमेरिकी रिसर्चरों ने 57 देशों में करीब 35 हजार लोगों पर कराए गए सर्वे में नतीजा निकाला कि आक्रामक, कठोर ह्रदय, चालाक और मतलबी स्वभाव के लोगों की सेक्स लाइफ बेहतर होती है। स्टडी के नतीजों को हाल ही में जापान के क्योटो शहर में आयोजित 'ह्यूमन बिहैवियर एंड इवॉल्यूशन सोसायटी' मीटिंग में पेश किया गया। न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और स्टडी टीम के अगुआ पीटर जॉनसन के मुताबिक बिंदास जिंदगी जीने वाले इन लोगों के चरित्र की नुमाइंदगी कुछ हद तक जेम्स बॉन्ड जैसा कैरक्टर करता है। ऐसे लोग जो समझौते करने में यकीन नहीं रखते और न ही अंतर्मुखी होते हैं। नए-नए काम करना उनकी फितरत होती है, जिनमें लोगों को मारना और नई औरतें हासिल करना भी शामिल है। ऐसे लोग शॉर्ट टर्म रिश्तों में यकीन रखते हैं। ये दूसरों की बीवियों या प्रेमिकाओं पर नजर रखते हैं और उनसे थोड़े समय के लिए संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। स्टडी की खास बात यह है कि यह सिर्फ पुरुषों पर लागू होती है। यानी इसी कैरक्टर की महिलाएं, सेक्स लाइफ के मामले में कामयाबी हासिल नहीं कर पातीं। स्टडी में यह भी कहा गया कि अच्छे चरित्र के लड़कों को निराश होने की जरूरत नहीं। पिछली कई स्ट्डीज में यह बात साबित हो चुकी है कि लड़कियां थोड़े वक्त या किसी खास मकसद के लिए भले ही किसी को चुन लें, लेकिन जिंदगी में सेटल उन्हीं पुरुषों के साथ होना चाहती हैं, जो अच्छे कैरक्टर के हों और उनका ख्याल रख सकें।

No comments: