Sunday, May 2, 2010

भारत का जीत के साथ आगाज किया

भारत ने ट्वेंटी-20 विश्व कप में शनिवार को जीत के साथ आगाज किया। ग्रास इस्लेट के ब्यूसजर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को सात विकेट से पराजित कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से जीत के लिए रखे गए 116 रनों के लक्ष्य को भारत ने 31 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।भारत की ओर से मुरली विजय ने 48, युवराज सिंह ने 23, सुरेश रैना ने 18 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छह गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से 19 रन देकर अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।विजय और गौतम गंभीर ने भारतीय पारी की शुरुआत की। तीसरे ही ओवर में गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें दौलत अहमदजई ने आउट किया। इसके बाद विजय का साथ देने आए सुरेश रैना भी 18 के निजी योग पर चलते बने। शम्मीउल्लाह शेनवारी ने उन्हें पगबाधा आउट किया।दो अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद विजय ने युवराज सिंह के साथ मिलकर संभल बल्लेबाजी और भारतीय पारी आगे बढ़ाई। 48 रन के निजी योग पर विजय आउट हो गए।इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज नूर अली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में आठ तीन विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। अली ने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए।असगर स्तानिकजई ने अफगानिस्तान के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के जड़े।अफगानिस्तान की टीम के लिए नूर अली और करीम सादिक ने पारी की शुरुआत की। छह रन के योग पर सादिक के रूप में अफगानिस्तान का पहले विकेट गिरा। उन्हें तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आउट किया। वह अपना खाता भी नहीं खेल सके।इसके बाद मोहम्मद शहजाद और नवरोज मंगल क्रमश: छह और पांच रन बनाकर चलते बने। शाहजाद को नेहरा ने जबकि मंगल को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद नूर अली और स्तानिकजई के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।भारत की ओर से नेहरा ने तीन, प्रवीण कुमार ने दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जहीर खान तथा जडेजा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

Monday, April 26, 2010

आईपीएल में खेलने का अपना मजा: सचिन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन इस महान बल्लेबाज का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। तेंदुलकर को आईपीएल थ्री में ऑरेंज कैप से नवाजा गया।
आईपीएल फाइनल में धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 22 रन से रविवार रात हारने के बाद तेंदुलकर ने कहा, हमारे लिए यह टूर्नामेंट विशेष रहा फाइनल को छोड़ कर हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। उम्मीद है कि मैं अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलूंगा। आईपीएल में खेलने का अपना मजा है। मैं खूब लुत्फ उठाता हूं। मैं हमेशा ही क्रिकेट खेल कर आनंद महसूस करता हूं।
तेंदुलकर ने कहा कि फाइनल मुकाबले में कमजोर क्षेत्ररक्षण के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। रनों का पीछा करने में धीमी शुरुआत को दोष नहीं दिया जा सकता। तेंदुलकर के मुताबिक, हमने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े और कहावत है कि कैच ही मैच जिताते हैं। रनों का पीछा करने की शुरूआत थोड़ी धीमी रही हम ज्यादा तेजी से रन बना सकते थे।
उन्होंने कहा, मैच के अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने कुछ अच्छे शाट खेलने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हमने रन औसत बढ़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कई बार आपके प्रयास काम नहीं करते। तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस टीम के समर्थन के लिए फ्रेंचाइजी के मालिक सपोर्ट स्टाफ और टीम के साथी और समर्थकों को धन्यवाद दिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप से सम्मानित किए जाने वाले सचिन ने कहा,मैं मुंबई इंडियंस के सभी समर्थकों को धन्यवाद करना चाहता हूं। यह एक शानदार यात्रा थी। मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देते हुए तेंदुलकर ने कहा, वे हमसे बेहतर खेले।

Friday, March 12, 2010

वीरू के तूफान में डूबी राजस्थान रोयल्स

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 17.1 ओवर में 142 रन बना लिए। इसी के साथ आईपीएल सीजन-3 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है और राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार। मैच के हीरो रहे दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। पहली पारी -राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पारी के शुरुआत करने उतरे ग्रेम स्मिथ और स्वपनिल आस्नोदकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरा। डर्क नेनेस ने स्वपनिल (5) को दिलशान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नमन ओझा ने ग्रेम स्मिथ मिलकर 31 रनों की साझेदारी निभाई और वे 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित मिश्रा के फिरकी जाल में फंस कर बोल्ड हो गए। राजस्थान को तीसरा झटका यूसुफ पठान के रुप में लगा, वे आज शून्य पर आउट हो गए। उनका विकेट परवेज़ महरुफ ने लिया। तेज गति से रन बनाने के दबाव में ग्रेम स्मिथ प्रदीप सागवान की गेंद पर आउट हो गए। टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अभिषेक झुनझुनवाला ने 45 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने प्रवीण डोगरा (29) के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की। ऑलराउंडर दमित्रि मेस्केरेनहास बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। दिल्ली की ओर से प्रदीप सागवान, अमित मिश्रा, परवेज महरुफ और डर्क नेनेस ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी पारी-दिल्ली डेयरडेविल्स-142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उनके बीच 21 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को दमित्रि मेस्केरेनहास ने पारी के चौथे ओवर में तोड़ा। उन्होंने उसी ओवर के अगली गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान का भी विकेट लिया। लेकिन आज वीरेंद्र सहवाग ने आतिशी पारी खेलने का मन बना कर आए थे। जहां दूसरे तरफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना आसान नहीं था, सहवाग बड़ी आसानी से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा रहे थे। उन्होंने 34 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। राजस्थान के कप्तान शेन वार्न के लिए परेशानी का सबब बन चुके वीरेंद्र सहवाग का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। उन्होंने एबी डेवेलियर्स के साथ 57 रनों की साझेदारी निभाई। दिल्ली की ओर से एबी डेविलियर्स, दिनेश कार्तिक और मिथुन मिन्हास ने क्रमशः 15, 23 और 11 रन का योगदान किया। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से किसी भी गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि दमित्रि मेस्केरेनहास ने 2, वार्न और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट चटके.

आज शेन वार्न व सचिन में मुकाबला

क्रिकेट के दो महानायक शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और शेन वार्न के नेतृत्व वाली राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलेगा। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्न के नेतृत्व में राजस्थान आईपीएल का पहला संस्करण जीत चुका है।
बता दें कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 1998 में आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर की अपने बैट से धज्जियां उड़ा दी थीं। सचिन से उस मैच में विकेट के चारों ओर जोरदार शाट लगाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया था। वार्न ने तब पहली पारी में 100 से अधिक रन खर्च किए थे, जबकि वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। अपनी गेंदबाजी की धुनाई देख वार्न को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारना पड़ा था कि रात को सपनों में भी उन्हें सचिन उनकी गेंदों पर रन बटोरते हुए नजर आए थे।
इसलिए शनिवार के मैच में सभी की निगाहें फिर से इन्हीं दोनों खिलाडि़यों पर ही टिकी होंगी। मैच की रोमांचकता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ [एफआईएच] ने शनिवार को होने वाले हाकी विश्व कप फाइनल के कारण मैच जल्दी शुरू करने का आग्रह किया है। ऐसे में कहा जा सकता है सचिन और वार्न का मैच यदि उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो दर्शकों का टिकट वसूल हो जाएगा।