कुछ समय पहले हरभजन सिंह को कचरा कहने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आईपीएल मैच में एस श्री संत को थप्पड़ जड़ने की उनकी हरकत पर उनका बचाव करते हुए कहा है कि यह एक खराब वाकया था जो भविष्य में दोहराया नहीं जाएगा।
भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे पर हरभजन को कचड़ा [आब्नाक्शियस लिटिल वीड] करार देने वाले हेडन ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि यह एक पल का आवेग था। मुझे नहीं लगता कि ऐसा फिर कभी होगा। हेडन ने यह भी कहा कि दोनों खिलाडि़यों को बाद में इसका मलाल हुआ होगा। हरभजन को इसकी वजह से आईपीएल मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा।
हेडन ने कहा, मुझे यकीन है कि हरभजन को इसका खेद हुआ होगा। शिखर तक पहुंचने वाले किसी भी खिलाड़ी को उस मुकाम तक जाने के लिए काफी अनुशासन और संयम से काम लेना होता है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हेडन ने कहा कि इस विवाद से वह दुखी हैं लेकिन इस साल के आखिरी में टीम के भारत दौरे पर वह दोनों में से किसी के खिलाफ इसे लेकर छींटाकशी नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment