गिरती कीमतों को देखते हुए ग्राहक अक्षय तृतीया पर शोपिंग से दूर मर्कुई>
सोने में पिछले कुछ दिनों से जोरदार गिरावट देखी जा रही है। घरेलू बाजार समेत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भाव में नरमी देखी जा रही है। लेकिन सोने के दाम घटने के बावजूद सोना कारोबारियों को अक्षय तृतीया के लिए सोना खरीदने वाले नहीं मिल रहे हैं।
सोने के दाम में पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट देखी जा रही है। दुकानदार मान रहे थे कि गिरते दाम पर ग्राहक ज्यादा सोना खरीदेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हर साल अक्षय तृतीया के 15 दिन पहले से ही ‘बुकिंग’ शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार छः दिन पहले भी दुकानों में भीड़ नहीं है।
दुकानदार मानते हैं कि गिरती कीमतों को देखते हुए ग्राहक अक्षय तृतीया तक रुकना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
चूंकि अग्रिम ‘बुकिंग’ का अभाव है इसलिए दुकानदारों के लिए यह अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि इस बार किस तरह की ‘बुकिंग’ ज्यादा होगी। इसलिए कुछ दुकानदार हर तरह के सिक्के रख रहे हैं तो कुछ गहनों की डिजाइन बढ़ाने में लगे हैं।
दुकानदारों का मानना है कि भले ही अग्रिम ‘बुकिंग’ न हो रही हो लेकिन अक्षय तृतीया पर होने वाली खरीद में कोई कमी नहीं होने वाली।
No comments:
Post a Comment