Saturday, February 23, 2008

फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया

सिडनी। त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश से सिर्फ एक जीत की दूरी पर खड़ी भारतीय टीम रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में ही इस लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से उतरेगी हालांकि कुछ प्रमुख बल्लेबाजों का खराब फार्म उसकी चिंता का विषय बना हुआ है।
अगर टीम इंडिया रविवार को जीतती है तो आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका फाइनल खेलना तय हो जाएगा। ऐसे में होबर्ट में मंगलवार को होने वाला आखिरी लीग मैच महज औपचारिकता रहेगा। आस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है जिसके छह मैचों में 22 अंक हैं। भारत के 12 अंक है लेकिन वह श्रीलंका से छह अंक की बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमों को इसके बाद एक-एक मैच और खेलना है। श्रीलंका को अब बाकी दोनों मैच जीतने के अलावा यह उम्मीद भी करनी होगी कि भारत दोनों मैच हार जाए।
बल्लेबाजों के खराब फार्म की साक्षी बनी इस सीरीज में भारत की कहानी भी अलग नहीं है। वीरेंद्र सहवाग की अंतिम ग्यारह में वापसी तय है। इसके मायने हैं कि भारत पांच गेंदबाजों के अपने नए फार्मूले पर इस मैच में अमल नहीं करेगा। पांचवें गेंदबाज की कमी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह पूरी करेंगे। त्रिकोणीय सीरीज में सलामी बल्लेबाजों से टीम को बड़ा स्कोर नहीं मिल सका है। अब तक की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 68 रन की रही जो ब्रिसबेन में श्रीलंका के खिलाफ सहवाग और तेंदुलकर के बीच हुई थी।
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में युवराज के फार्म में लौटने से भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली। अब देखना यह है कि रविवार के अहम मुकाबले में वह इस लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। पूरी सीरीज में धोनी अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। गौतम गंभीर ने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए। रोहित शर्मा भी अपनी गलतियों से विकेट गंवाते रहे हैं। रोबिन उथप्पा भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।
उधर पिछले कुछ मैचों में ब्रेट ली के बिना भी आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वैसे रविवार के मैच में ली टीम में लौट सकते हैं। रिकी पोंटिंग और एंड्रयू सायमंड्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पोंटिंग ने छह मैचों में 10. 66 की खराब औसत से 64 रन बनाए हैं। वहीं सायमंड्स का हाल और भी खराब रहा जिसने 8.40 की औसत से सिर्फ 42 रन बनाए। माइकल क्लार्क ने छह मैचों में 65.50 की औसत से 262 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
आस्ट्रेलिया की ताकत उसका चुस्त क्षेत्ररक्षण रहा है। भारत को रविवार को इसका करार जवाब देना होगा।
टीमें:
भारत - महेंद्र सिंह धोनी [कप्तान], सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा और मुनफ पटेल।
आस्ट्रेलिया - रिकी पोंटिंग [कप्तान], एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, एंड्रयू सायमंड्स, जेम्स होप्स, ब्रेड हॉग, ब्रेट ली, स्टुअर्ट क्लार्क और नाथन ब्रैकन।

Friday, February 22, 2008

हमारा ध्यान वनडे सीरीज पर: युवराज


सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के आइकन खिलाड़ी युवराज सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि आस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय क्रिकेटर अपना ध्यान नीलामी संबंधी खबरों से आगे बढ़कर त्रिकोणीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा रहे है।
युवराज ने कहा, 'क्रिकेटरों में आम प्रतिक्रिया थी कि ऐसा तो होगा ही। हमारे लिए मौजूदा वनडे सीरीज काफी अहम है। इसके बाद फाइनल्स व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज है और तब कहीं जाकर आईपीएल का नंबर आएगा।' उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी अपने कैरियर की शुरुआत में ही इतनी अच्छी कीमत मिलने से बेहद खुश है।'
युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 76 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल की नीलामी में लाखों डालर की राशि मिलने से खुश है। मोहाली टीम के कप्तान युवराज ने कहा, 'मैंने ट्वंटी 20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं।' युवराज को आईपीएल से 4.31 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
युवराज का मानना है कि उनकी मोहाली टीम में विभिन्न देशों के अनुभवी क्रिकेटरों का मिला-जुला संगम है। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से नीलामी का प्रारूप इस तरह का था कि आप अच्छी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी ही प्राप्त कर सकते थे। हमारी गेंदबाजी मजबूत है फिर भी हमें उम्मीद है कि घरेलू क्रिकेटरों के अच्छे समूह से हम एक अच्छी टीम बना लेंगे।' मोहाली की टीम को ब्रेट ली और एस श्रीसंत सरीखे गेंदबाजों की सेवाएं मिलेंगी। युवराज ने कहा कि वह अपनी टीम के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और ब्रेट ली सरीखे अनुभवी खिलाड़ियों से मदद लेंगे। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ खेलना नई बात नहीं है क्योंकि हम घरेलू प्रतियोगिताओं में ऐसा ही करते है। महेला, ली और संगकारा की मौजूदगी अच्छी होगी क्योंकि जब मैं टीम का नेतृत्व करूंगा तो ये मेरी मदद कर सकते है।'
युवराज ने मोहाली टीम के मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'प्रीति व नेस थोड़े नर्वस जरूर थे लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया। मैंने उन्हें कहा कि जब बोली लगाओ तो धैर्य रखो। हालांकि अगर कप्तान व कोच भी वहां मौजूद होते तो अच्छा होता लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि हमारी टीम अच्छी है।'
भारत की वनडे टीम के उप कप्तान युवराज ने आईपीएल में आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की कम बोली पर हैरानी जताते हुए कहा कि लीग के पहले सत्र में उनकी अनुपस्थिति इसका एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा, 'मैं इस पूर हैरान हूं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक पोंटिंग को सिर्फ चार लाख डालर में खरीदा गया लेकिन शायद ऐसा सोचा गया हो कि वह पाकिस्तान दौरे पर जा रहे है इसलिए शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।'
पोंटिंग के हमवतन एंड्रयू सायमंड्स के नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी होने का कारण पूछने पर युवराज ने कहा कि उनकी हरफनमौला क्षमता ही उनके पक्ष में गई होगी। युवराज ने कहा, 'सायमंड्स आलराउंडर है। वह स्टेडियम के बाहर गिरने वाले गगनचुंबी छक्के लगा सकते है। शायद उनकी बोली में यह चीज मददगार साबित हुई।'

डकवर्थ-लुईस नियम के सहारे श्रीलंका 24 रन से हारा

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित त्रिकोणीय एक दिवसीय सीरीज के मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम के सहारे श्रीलंका को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने छह मैचों से 21 अंक बटोरकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। दूसरी ओर श्रीलंका के छह मैचों से केवल छह अंक है और अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। सीरीज की तीसरी टीम भारत के छह मैचों से 12 अंक है।
जीत के लिए 185 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद श्रीलंका टीम खराब शुरुआत से उबर नहीं सकी और बारिश के कारण खेल रोके जाने के वक्त तक उसने 29.3 ओवर में चार विकेट खोकर केवल 77 रन बनाए थे। उस वक्त चमारा सिल्वा 16 और तिलकरत्ने दिलशान 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा 1, सनथ जयसूर्या 0, कुमार संगकारा 22 और महेला जयवर्धने 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले श्रीलंका ने हालांकि अनुशासित गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 184 रन ही बनाने दिए थे। फरवीज महरूफ ने अपने दस ओवर के कोटे में महज 20 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अनुभवी मुथैया मुरलीधरन ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने आसमान में बादल छाए होने के कारण टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 22वें ओवर तक वह चार विकेट गंवाकर केवल 54 रन ही बना सकी थी। माइकल हसी [नाबाद 64] और माइकल क्लार्क [50] ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को शर्मसार होने से बचाया।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर जूझते नजर आए। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सख्त विकेट और श्रीलंका की कसी गेंदबाजी का तोड़ नहीं ढूंढ पाए। एडम गिलक्रिस्ट केवल 6 रन बनाकर चमिंडा वास की गेंद पर लंबा शॉट जमाने के प्रयास में बोल्ड हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने महरूफ की गेंद पर ऊंचा शॉट शाट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट कवर पर चमारा सिल्वा के हाथों में चली गई।
खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान रिकी पोंटिंग ने जब खाता भी नहीं खोला था तब तिलकरत्ने दिलशान ने प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ा लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। महरूफ ने पोंटिंग को रन आउट कर उनकी 11 रन की संघर्ष भरी पारी का अंत किया। एंड्रयू सायमंड्स को इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] में हैदराबाद की टीम ने भले ही साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा हो लेकिन उनकी लचर फार्म इस मैच में भी जारी रही। सायमंड्स [4] को महरूफ की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा ने लपका। भारत के खिलाफ एडिलेड में खर्चीले साबित हुए महरूफ ने यहां प्रभावशाली गेंदबाजी की।
क्लार्क और हसी ने इसके बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया। उन्होंने विकेट के बीच तेज दौड़ लगाकर कुछ अच्छे रन बटोरे। त्रिकोणीय सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्लार्क ने अपनी 69 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए जबकि हसी ने अपनी नाबाद पारी में एक चौका जड़ा।
जब लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 200 रन का आंकड़ा पार कर लेगा मुरलीधरन ने क्लार्क को अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद आए जेम्स होप्स [11] और ब्रैड हॉग [4] खास योगदान नहीं दे पाए और श्रीलंकाई गेंदबाज स्लॉग ओवरों में भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखने में सफल रहे।

Thursday, February 21, 2008

दुनिया का सरताज माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन विंडो 2008 जारी करेगा

नई दिल्ली। कंप्यूटर साफ्टवेयर की दुनिया का सरताज माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन बृहस्पतिवार को भारत के 20 शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 800 शहरों में एक साथ अपने नवीनतम साफ्टवेयर विंडो 2008 जारी कर रहा है।
माइक्रोसाफ्ट लर्रि्नग के महाप्रबंधक क्रिस्टोफर पिरि ने बताया कि इस साफ्टवेयर के प्रचार-प्रसार और अन्य जरूरी कार्र्यो के लिए कंपनी ने करीब 15 करोड़ डालर का निवेश किया है। उन्होंने आशा जताई कि विंडो 2008 भी इस श्रृंखला के अन्य संस्करणों की तरह सब का दिल जीतेगा। पिरि ने बताया कि दुनिया भर में इस साफ्टवेयर की 10 लाख कापी उतारी जाएगी। इस साफ्टवेयर को ग्राहकों के कंप्यूटर में सफलतापूर्वक लोड किया जा सके, इसके लिए विश्व में तीन लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।