Saturday, July 26, 2008

युवराज सिंह ‘क्लीन बोल्ड’ !


भारतीय क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह भले ही श्रीलंका टेस्ट श्रृखंला में भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी वह ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए हैं। उन्हें बोल्ड करने वाली कोई और नहीं, बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री बिपाशा बसु है।
एक तरफ जहां फिल्म जगत की इस ग्लैमरस अभिनेत्री ने पहले तो मॉडल से अभिनेता बने डिनो मोरिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया और उसके बाद जॉन अब्राहम के दिल पर दस्तक दी। वहीं क्रिकेट में सबके छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपने रोब से बहुत प्रभावित किया। लेकिन अभिनेत्री किम शर्मा और दीपिका पादुकोण के साथ वह प्यार के मैदान में ज्यादा रन नहीं बना पाए।
आप सोचेंगे कि आखिर बिपाशा और युवराज का आपस में क्या संबंध? दरअसल, खेल के उत्पाद बनाने वाली एक कम्पनी ने बिपाशा बसु और युवराज सिंह को अपने ब्रांड के प्रचार के लिए अनुबंधित किया है। इस ब्रांड के प्रोमोशनल शूटिंग के दौरान बिपाशा और युवराज के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली।
युवराज सिंह इन दिनों अकेले हैं और अपनी जिन्दगी में प्यार की असफलताओं को लेकर दुखी भी। लिहाजा इस प्रोमोशनल शूटिंग के दौरान बिपाशा ने उन्हें अपनी मिसाल देते हुए समझाया कि, “जिन्दगी में पार्टनर तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन इसका प्रभाव अपने करियर पर नहीं पड़ने देना चाहिए।” बिपाशा की सलाह के बाद अब युवराज सिंह का मूड अच्छा रहने लगा है और वह खुश रहने लगे हैं।
जाहिर है बिपाशा की बातों को सुनकर जहां बल्लेबाज युवराज सिंह ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए हैं, वहीं जॉन अब्राहम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है, कि कहीं बिपाशा की सलाह सच निकली तो उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।

भारत एक पारी और 238 रनों से पराजित

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने भारत को एक पारी और 238 रनों से पराजित कर दिया।
पहली पारी में श्रीलंका के स्कोर 6 विकेट पर 600 (घोषित) के जवाब में अपनी पहली पारी में 233 रन बनाने वाली भारतीय टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में महज 45 ओवरों में 138 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है।
श्रीलंका की जीत में महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की अहम भूमिका रही। मुरली ने कहर बरपाते हुए मैच में 110 रन देकर 11 विकेट झटके। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा स्पिनर अजंता मेंडिस भी आठ विकेट चटकाने में सफल रहे।
चायकाल तक 103 रन पर छह विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी सत्र के दौरान महज छह ओवर में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।
भारत का पहला विकेट भोजनावकाश से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग के रूप में गिरा था। सेहवाग ने 13 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट वीवीएस लक्ष्मण के रूप में 57 रन के कुल योग पर गंवाया। पहली पारी में सबसे अधिक 56 रन बनाने वाले लक्ष्मण को पदोन्नत करके तीसरे क्रम पर भेजा गया था, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद मेंडिस की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
तीसरे विकेट के रूप में भारत को सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हुए। 12 रन बनाने वाले सचिन का विकेट 82 के कुल योग पर गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच कराया।
अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। गंभीर ने 90 गेंद पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने विकेट के पीछे एच. जयवर्धने के हाथों स्टंप कराया।
भारत ने अपना पांचवां विकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रूप में गंवाया। गांगुली 04 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। मुरली ने मैच में अपने हिस्से का नौवां विकेट झटका। भारत का छठा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ 10 रन अजंता मेंडिस की गेंद पर वार्णपूरा के हाथों लपके गए।
भारत का सातवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा। कार्तिक को मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान महेला जयवर्धने के हाथों लपकवाया। कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। कार्तिक के रूप में मुरली ने इस मैच में अपना दसवां विकेट चटकाया।
भारत का आठवां विकेट कप्तान अनिल कुंबले के रूप में गिरा। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। मुरलीधरन ने इस तरह मैच में अपना 11वां विकेट झटका।
इसके बाद तो श्रीलंका की जीत की महज औपचारिकता रह गई थी। मेंडिस ने नौवें विकेट के रूप में हरभजन सिंह और दसवें विकेट के रूप में जहीर खान को आउट कर इस पर मुहर लगा दी। ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर अविजित रहे।
इससे पहले, तीसरे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 159 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी के कुल योग में 64 रन जोड़ने के बाद सिमट गई थी। भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्मण ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। लक्ष्मण तीसरे दिन 19 रन पर नाबाद लौटे थे। लक्ष्मण ने 118 गेंद खेलकर छह चौके लगाए।
तीसरे दिन एक रन पर नाबाद लौटने वाले कप्तान अनिल कुंबले अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर सके और असंथा मेंडिस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। हरभजन सिंह ने नौ रन बनाए, जबकि जहीर खान पांच रन पर आउट हुए। ईशांत शर्मा 13 रन बनाकर अविजित लौटे।
चौथे दिन के पहले सत्र में मेंडिस और मुरलीधरन ने पहली पारी में भारत के सभी विकेट झटके। मुरलीधरन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मेंडिस ने चार विकेट लिए।

Thursday, July 24, 2008

लंका पांच सो की और

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टी के बाद श्रीलंका की ओर से थिलन समरवीरा ने भी सेंचुरी जड़ी और अभी वह नॉटआउट हैं। जबकि श्रीलंका का स्कोर 400 रन के पार हो गया है।
इससे पहले श्रीलंका के कैप्टन शानदार सेंचुरी बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें 135 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने आउट किया। इस तरह श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया। उनकी जगह दिलशान क्रीज पर मोर्चा संभालने आए। तीसरे विकेट के रूप में वर्णपुरा 115 रनों की शानदार पारी खेलकर हरभजन की बॉल पर राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे।
बुधवार को टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खेल में बहुत खलल डाला। बुधवार को केवल आखिरी सेशन में ही खेल शुरू हो पाया। इस सत्र में 42 ओवर फेंके जाने थे, लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बन गई और केवल 22 ओवरों का खेल मुमकिन हो पाया। श्रीलंका ने बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी बंद किए जाने के समय अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 85 रन बनाए। तब सलामी बल्लेबाज मालिंडा वर्णपुरा 60 और कैप्टन महेला जयवर्धने 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

श्रीलंका की पहली पारी में अब तक गिरने वाले दोनों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों के हिस्से आए। युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर माइकल वेंडॉर्ट (3) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वेंडॉर्ट के रूप में श्रीलंका ने पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर खोया। अनुभवी ज़हीर खान ने कुमार संगकारा(12) को पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई और श्रीलंका का दूसरा विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। भारत के तेज गेंदबाजों इशांत और ज़हीर ने खासी धारदार गेंदबाजी की। इस टेस्ट मैच की शुरुआत में विलंब हुआ। सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब मैदान के गीला होने के कारण पहले दो सेशन में कोई खेल नहीं हो पाया।
मैच जब शुरू हुआ तो श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहीर और इशांत ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाली। इशांत ने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता कामयाबी दिलाई। इशांत के इस ओवर की आखिरी गेंद श्रीलंका के बांए हाथ के बल्लेबाज माइकल वेंडॉर्ट के ऑफ स्टंप के बाहर पड़ने के बाद और बाहर निकली। वेंडॉर्ट ने इस गेंद का पीछा किया और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट कीपर कार्तिक के दस्तानों में समा गई।

Tuesday, July 22, 2008

मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी : शिल्पा


अभिनेत्री से निर्माता बनीं शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उनकी निर्माण कंपनी एस 2 पूरी तरह मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी।
ब्रिटेन के रियलिटी शो बिग ब्रदर के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आईं शिल्पा कहती हैं, "भारतीय दर्शक आज भी सामाजिक फिल्मों की बजाए, हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली व्यावसायिक फिल्में देखना पसंद करते हैं।" शिल्पा ने कहा, "सामाजिक फिल्में बनाकर मैं यहां अपना नुकसान करने नहीं आई हूं। हमारी कंपनी पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्में बनाएंगी। सामाजिक फिल्में बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।" शिल्पा के अनुसार सामाजिक विषय पर बनी 'तारे जमीन पर' जैसी गिनती की कुछ ही फिल्में दर्शकों को लुभा पाई हैं। वे कहती हैं कि उनकी फिल्मों में से 'लाइफ..इन ए मैट्रो' को सराहा गया, लेकिन एड्स पर बनी 'फिर मिलेंगे' न तो व्यावसायिक रूप से ही कुछ बेहतर कर पाईं और न ही कोई पुरस्कार ही जीत पाई, जो सचमुच दुखद है।
ब्रिटेन में ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड पा चुकीं शिल्पा को वहां की लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। इससे पहले इस यूनिवर्सिटी ने अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा और शबाना आजमी को भी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था।