Tuesday, July 22, 2008

मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी : शिल्पा


अभिनेत्री से निर्माता बनीं शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उनकी निर्माण कंपनी एस 2 पूरी तरह मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी।
ब्रिटेन के रियलिटी शो बिग ब्रदर के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आईं शिल्पा कहती हैं, "भारतीय दर्शक आज भी सामाजिक फिल्मों की बजाए, हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली व्यावसायिक फिल्में देखना पसंद करते हैं।" शिल्पा ने कहा, "सामाजिक फिल्में बनाकर मैं यहां अपना नुकसान करने नहीं आई हूं। हमारी कंपनी पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्में बनाएंगी। सामाजिक फिल्में बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।" शिल्पा के अनुसार सामाजिक विषय पर बनी 'तारे जमीन पर' जैसी गिनती की कुछ ही फिल्में दर्शकों को लुभा पाई हैं। वे कहती हैं कि उनकी फिल्मों में से 'लाइफ..इन ए मैट्रो' को सराहा गया, लेकिन एड्स पर बनी 'फिर मिलेंगे' न तो व्यावसायिक रूप से ही कुछ बेहतर कर पाईं और न ही कोई पुरस्कार ही जीत पाई, जो सचमुच दुखद है।
ब्रिटेन में ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड पा चुकीं शिल्पा को वहां की लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। इससे पहले इस यूनिवर्सिटी ने अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा और शबाना आजमी को भी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था।

No comments: