नई दिल्ली। भारत के युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन की इस सलाह को सिरे से खारिज कर दिया कि उन्हें अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने की जरूरत है।
ईशांत ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि मेरी बाजुओं में पर्याप्त ताकत है और मुझे अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने की कोई जरूरत नहीं है।” उल्लेखनीय है कि बुकानन ने कोलकाता में मंगलवार को कहा था कि भारत के इस नए तेज गेंदबाज को अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहिए ताकि वह चोटों से बचे रह सकें।
दिलचस्प बात है कि ईशांत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली कोलकाता टीम के ही सदस्य हैं और इसके कोच बुकानन हैं।
कोलकाता टीम ने ईशांत को तीन करोड़ 80 लाख रूपए में खरीदा था।
गांगुली की टीम को ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ का नाम दिया गया है और इसमें ईशांत के अलावा पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment