Sunday, May 25, 2008

सानिया डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 33वें स्थान पर


भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया है कि वह कलाई की चोट के कारण इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाएगी।सन 2005 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के बाद बाद यह पहला मौका होगा, जब यह हैदराबादी बाला किसी ग्रैंड स्लैंम में नहीं खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह तीसरे दौर में बाहर हो गई थी। सानिया ने कहा ‍कि मैं फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाने के कारण बहुत निराश हूँ। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपके नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ही वापसी करूँगी।सानिया डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 33वें और युगल में 19वें स्थान पर हैं। वह मार्च के बाद से नहीं खेल पा रही हैं क्योंकि उसकी कलाई में चोट लगी हुई है और पिछले साल 10 अप्रैल को सर्जरी हुई थी।सानिया के बाद फ्रैंच ओपन में भारत की चुनौती लिएंडर पेस और महेश भूपति के कंधो पर रहेगी। ये दोनों अलग-अलग जोड़ियों में खेल रहे हैं।

No comments: