Tuesday, May 27, 2008

सचिन ने खरीदा न्यारा-सा बंगला

आखिरकार सचिन का सपना सच हुआ। सचिन ने वह बंगला खरीद ही लिया , जिसके लिए उन्होंने सपना संजोया था। दरअसल , ब्रांदा (वेस्ट) के कार्टर रोड पर स्थित यह बंगला ' दोराब विला ' सचिन को काफी पसंद था। सूत्रों से पता चला है कि ' दोराब विला ' को सचिन तेंडुलकर ने उसके मालिक सतारा ग्रुप से खरीद लिया है। इस बंगले के लिए सचिन को कितनी कीमत चुकानी पड़ी , इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मगर मिल रही जानकारी के मुताबिक ' दोराब विला ' को अपना बनाने के लिए सचिन को 35 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। सतारा ग्रुप के डॉ. विजय सतारा ने कहा , ' हमने दोराब विला सचिन तेंडुलकर को दिसंबर में बेच दिया था। ' हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह सौदा कितना में हुआ था। अक्टूबर 2007 में ' दोराब विला ' के मालिक किशोर बजाज ने इसे सतारा ग्रुप के हाथों बेच दिया था। l तभी से इसपर सतारा ग्रुप का मालिकाना हक था। दोराब विला 1920 में बना था और इसपर पारसी फैमिली का अधिकार था। यह दो मंजिली इमारत 10 हजार स्क्वायर फीट में फैली है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि दोराब विला काफी पुरानी इमारत है और इसे रहने के लिए बनाने के लिए नये सिरे से निर्माण करना होगा।

No comments: