नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयुक्त ललित मोदी इस टूर्नामेंट की सफलता से उत्साहित होकर बेशक इसे साल में दो बार कराने की बात कह रहे हों, लेकिन दिल्ली के कप्तान वीरेन्द्र सेहवाग का मानना है कि एक साल में दो बार आईपीएल कराना काफी मुश्किल काम होगा।
सेहवाग ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए साल में दो बार आईपीएल कराने के लिए चार महीने निकालना बेहद मुश्किल होगा। इसके लिए आपको अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम देखना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने हाल में कहा था कि वे 2011 से साल में दो बार आईपीएल टूर्नामेंट कराना चाहते हैं।
सेहवाग ने कहा कि यदि दो बार आईपीएल टूर्नामेंट कराया जाता है तो कई क्रिकेटर इसमें खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं।
उन्होंने कहा, “अभी भी लोग आईपीएल के मुकाबले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट देखना चाहते हैं। लोगों की भारत और पाकिस्तान तथा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मुकाबले देखने में ज्यादा दिलचस्पी है।”
उन्होंने कहा कि यदि आप अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर से चार महीने निकालते हैं, तो इसका निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी फैसला करते हुए आपको अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर को ध्यान में रखना होगा।
No comments:
Post a Comment