Thursday, May 15, 2008
श्रीसंत को भी सजा क्यों नहीं
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने यहां कहा कि हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों ही मैदान में बदसलूकी के लिए जिम्मेदार हैं, फिर अकेले भज्जी को ही सजा क्यों। इस मामले में श्रीसंत को भी सजा मिलनी चाहिए।आगरा छावनी चुनावों में प्रचार के लिए यहां आए शर्मा ने पत्रकारों से कल बातचीत करते हुए कहा कि मैदान में दोनों खिलाड़ियों ने बदसलूकी की थी, लिहाजा श्रीसंत को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देना ठीक नहीं। आईपीएल टूर्नामेंट युवा पीढ़ी के लिए वरदान है। प्रतियोगिता में नई पीढ़ी के क्रिकेटरों के पास पुराने खिलाड़ियों के अनुभव से सीखने का यह सुनहरा अवसर है।एकदिवसीय टीम से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि यह गलत था। प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी थी।शर्मा का मानना है कि खिलाड़ी को एक बार टीम से बाहर कर दोबारा टीम में लिए जाने का मतलब यही है कि उसे बेवजह बाहर किया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भज्जी ने थप्पड़ मारा सो उन्हें सजा मिली. चेतन चाहते हैं कि जिस को थप्पड़ मारा गया उसे भी सजा मिले. मैंने तो कभी क्रिकेट खेला नहीं इस लिए क्या राय दूँ? पर एक बात है, दिल्ली कोटला में हुए दोनों क्रिकेट मैचों में जम कर आतिशबाजी की गई, जिस से वायु और ध्वनि प्रदूषण हुआ. देश का पर्यावरण कानून टूटा. इस के लिए आई पी एल और संबंधित निकायों औए अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए.
Post a Comment