Tuesday, March 18, 2008

‘नन्हे जैसलमेर’ राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित

समीर कार्णिक अगर इन दिनों खुश हैं तो इसकी वजह भी जायज है। उनकी फिल्म ‘नन्हे जैसलमेर’ को इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘हीरोज’ और ‘रोशन’ को भी कान फिल्म समारोह के अलग-अलग वर्गों में नामित किया गया है। कान फिल्‍मोत्‍सव मई माह में फ्रांस में होगा। अपने करियर में नई कामयाबी मिलने के बारे में समीर कार्णिक कहते हैं कि उनकी दोनों फिल्में ‘हीरोज’ और ‘रोशन’ की पहली प्रति नहीं निकली है, पर उन्होंने किसी तरह से दोनों फिल्‍मों के एक-एक कामचलाऊ प्रिंट कान समारोह में भिजवाए हैं। कान फिल्म समारोह के प्रतियोगिता खंड के लिए अपनी फिल्में भेजकर कार्णिक काफी रोमांचित हैं। हालांकि अपनी कामयाबी के लिए कार्णिक सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान की भी जम कर तारीफ करते हैं। वे दावा करते हैं कि दोनों ही फिल्मों में प्रधान ने अच्‍छा काम किया है।

No comments: