Wednesday, March 19, 2008

शान से संन्यास लेना चाहता हू

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग 111 मैचों के टेस्ट कैरियर का अंत इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट में एक बड़े स्कोर से करना चाहते हैं।
सन 1984 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आगाज करने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जानते हैं कि अगर वह दो पारियों में 113 रन बना लें तो वह अपने बल्लेबाजी औसत को 40 तक पहुंचा लेंगे लेकिन उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत आंकड़ों के बजाय इंग्लैंड के खिलाफ 24 वर्षो में पहली घरेलू सीरीज जीतने की कोशिश करूंगा। फ्लेमिंग ने नेपियर में कहा, इस मैच में 40 का औसत बनाना मेरा लक्ष्य नहीं है लेकिन अगर मैं 40 से ज्यादा का औसत बना लेता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने एक और शतक जमा लिया। इससे हम इंग्लैंड पर दबाव बनाने में सफल होंगे।
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि 80 टेस्ट में कप्तानी के लिए याद रखा जाएगा। फ्लेमिंग ने टेस्ट मैचों में 44 अर्धशतकों की मदद से 7047 रन बनाए हैं लेकिन वह सिर्फ नौ बार ही शतक बना पाए हैं।

No comments: