
अभी सुष्मिता सेन की झांसी की रानी सिर्फ खबरों में ही बन रही है। दरअसल, आए दिन उनकी इस फिल्म को लेकर कोई न कोई खबर अखबारों में छपती ही रहती है। कभी बताया जाता है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी उनकी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, तो कभी कहा जाता है कि शाहरुख खान ने उनकी झांसी की रानी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। बीच में खबर छपी थी कि मध्य प्रदेश सरकार सुष्मिता सेन की मदद कर रही है। इरादा है कि किसी शहर में सेट लगा कर शूटिंग की जाए और बाद में उसे संग्रहालय का रूप दे दिया जाए। दरअसल, इन सारी खबरों के बाद की सच्चाई यही है कि अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट भी पूरी नहीं हो पाई है। निश्चित ही यह सुष्मिता का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन लगता है कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने से पहले ही कोई और अपने सपने पूरे कर लेगा। चर्चा यह है कि बूम से चर्चित हुए निर्देशक काएजाद गुस्ताद भी झांसी की रानी की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म की निर्माता आयशा श्रॉफ हैं। लोगों को याद होगा कि आयशा ने ही बूम का भी निर्माण किया था, जिसकी वजह से जैकी श्रॉफ को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। काएजाद की झांसी की रानी में हॉलीवुड के ऐक्टर केविन स्पाइसी खास भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका कौन निभाएंगी! वैसे, कुछ समय पहले तक ऐश्वर्या राय भी एक झांसी की रानी कर रही थीं, जिसका निर्देशन केतन मेहता करने वाले थे। हालांकि वह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। सुष्मिता इस खबर से थोड़ी राहत महसूस कर ही रही थीं कि इस खबर ने उन्हें फिर से बेचैन कर दिया है।
No comments:
Post a Comment