नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे फाइनल के दौरान क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड दिया।
सचिन दूसरे फाइनल में 91 रन की अपनी शानदार पारी के दौरान जब 38 के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने ब्रैडमैन का किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। ब्रैडमैन के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 5,028 रन बनाने का रिकार्ड था जबकि सचिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,082 रन बना चुके हैं।
ब्रैडमैन ने हालांकि अपने सभी रन टेस्ट मैचों में बनाए थे जबकि सचिन ने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में यह रन बनाए हैं।
ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्टों में 5,028 रन बनाए थे जबकि सचिन ने टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर 85 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,082 रन बनाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्टों में 56.00 के औसत से 2,352 रन और 60 एकदिवसीय मैचों में 46.27 के औसत से 2,730 रन बनाए हैं।
ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक ठोके थे जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 17 शतक बनाए हैं।
एक देश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर तीसरे और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा चौथे नंबर पर हैं। बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 मैचों (टेस्ट और एकदिवसीय शामिल) में 4,850 रन और लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 मैचों में 4,714 रन बनाए हैं।
No comments:
Post a Comment