मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हॉग ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आज इसकी घोषणा की।उन्होंने कहा कि वे सीबी त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे और इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 वर्षीय हॉग ने साल 1996 में भारत के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। हॉग अपने करियर के शुरूआती दौर में एक बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में वे एक विशेषज्ञ स्पिनर बन गए। हॉग को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के संन्यास लेने और चोट के कारण विशेषज्ञ स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के टीम से अंदर-बाहर होते रहने के कारण वे कंगारू टीम के स्थायी सदस्य बनने में कामयाब रहे।
हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 54.88 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। जबकि 121 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 26.73 की औसत से 154 विकेट लिए हैं।हॉग का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 79 रन है, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन है।
No comments:
Post a Comment