Sunday, February 24, 2008
देश का पहला गौ अभयारण्य
शाजापुर। देश का संभवतः पहला ‘गौ अभयारण्य’ बनाने के लिए मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की सुसनेर तहसील में लगभग पांच सौ हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है।कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने आज यहां बताया कि पांच गांवों की 473 एकड़ भूमि पर गौ अभयारण्य को बनाने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक वातावरण में गौवंश की अभिवृद्धि तथा दुग्ध और जैविक खाद का व्यापक उत्पादन सुनिश्चित करना है।इसमें ग्रामीणों की भागीदारी भी होगी जिससे गौ पालन और संवर्धन के विकास को नई दिशा मिलेगी।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत भूमि को वन विभाग को सौंपने के आदेश कल जारी कर दिए गए हैं।‘कामधेनु’ के नाम से स्थापित इस गौ अभयारण्य का विस्तार फरसापुर, श्यामपुरा, सेमली, बायरा और नरोरा गांवों में होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment