देहरादून। प्रतिष्ठापूर्ण उप चुनाव में गढ़वाल संसदीय सीट आखिरकार भाजपा की ही झोली में आई। भाजपा के तेजपाल सिंह रावत ने नजदीकी मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल महाराज को डाक मतों के सहारे शिकस्त दी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद भुवन चंद्र खंडूड़ी के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के फलस्वरूप यह सीट खाली हुई थी। अलग-अलग कारणों से इस संसदीय सीट के उप चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा से जुड़े थे। मंडल के चार जिलों की 19 विधानसभा सीटों को समेटे गढ़वाल संसदीय सीट के मतदाताओं ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग बराबर आंका। दोनों के बीच सिर्फ 108 वोट का अंतर रहा। सतपाल महाराज को कुल 2,24036 मत, जबकि टीपीएस रावत को 2,23928 मत पड़े।
दरअसल कुल प्राप्त किए गए 10,459 सर्विस वोटर के रुझान ने परिणाम की तस्वीर बदल डाली। देर रात तक इन पोस्टल बैलेट की गणना चली। आठ चक्रों तक की गणना में टीपीएस रावत के हिस्से में 5093 तथा सतपाल महाराज के हिस्से 956 मत आए। इस तरह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महाराज पर 4137 मतों की बढ़त बना ली। इस सीट पर भाग्य आजमा रहे पांच निर्दल प्रत्याशियों में राजीव गुप्ता को 6799, अजीजुर्र रहमान 2086, ओम प्रकाश 3598, ऋषि बल्लम धस्माना 2086 और दीपक पंत को 6628 वोट पड़े। इनमें से कोई भी जमानत नहीं बचा सका।
No comments:
Post a Comment