मेलबर्न। हरभजन सिंह को 'बेहूदा मरियल इंसान' बताकर भले ही मैथ्यू हेडन सभी के निशाने पर हों लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने इस साथी सलामी बल्लेबाज को आस्ट्रेलियाई टीम का सबसे सम्मानित खिलाड़ी करार दिया है।
भारतीय टीम का मौजूदा आस्ट्रेलियाई दौरा शुरू से ही विवादों में घिरा रहा और हेडन की हरभजन पर ताजा टिप्पणी व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बॉक्सिंग रिंग में आने का न्योता देने की घटना ने आग में घी डालने काम किया। भारतीय ऑफ स्पिनर ने इसके जवाब में हेडन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे नापसंद खिलाड़ियों में से एक बता दिया। हरभजन ने कहा, 'कौन मैथ्यू हेडन। आपको केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से पूछने की जरूरत है कि वह हेडन के बारे में क्या विचार रखते है।'
श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर गिलक्रिस्ट ने अपने साथी खिलाड़ी का बचाव करते हुए कहा, 'मैं इसकी परवाह नहीं करता कि अन्य टीमें हेडन के बारे में क्या सोचती है। वह हमारी टीम के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में है और मेरी दिलचस्पी इसी में है।' हरभजन ने आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पर भी एडिलेड वनडे के दौरान उन्हे गाली देने का आरोप लगाया था लेकिन गिलक्रिस्ट ने उनके इस दावे को भी खारिज कर दिया।
गिलक्रिस्ट ने हालांकि स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनकी विदाई के इस सत्र में विवादों का बुरा असर पड़ा है और अब मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण यह है कि वह अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा, 'हर कोई इससे ऊब चुका है। मैं भी अब फाइनल्स पर ध्यान केंद्रित कर कुछ क्रिकेट खेलना चाहता हूं।'
No comments:
Post a Comment