Tuesday, February 26, 2008

भारतीय खिलाड़ी हमारे अच्छे दोस्त: ली

मेलबर्न। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच भले नित नए विवाद पैदा हो रहे हों लेकिन आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि उनकी टीम के भारतीयों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और दुश्मनी संबंधी सभी रिपोर्ट गलत हैं।
ली ने आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, 'यदि आप देखेंगे कि मैदान के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हम किस तरह से पेश आते हैं तो आपको एकदम भिन्न तस्वीर नजर आएगी। हम जैसे ही सीमा रेखा पार करके मैदान पर पहुंचते हैं हम प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं और हम जितना संभव हो उतना कड़ा क्रिकेट खेल रहे हैं।' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खेल भावना के साथ खेल रहे हैं और मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाडि़यों में बहुत अच्छी दोस्ती है।
ली ने कहा, 'मैं आपको बता सकता हूं कि पिछले दो महीने में मैदान के बाहर कई अच्छे दोस्त बने हैं। हमें भारतीय टीम में कुछ बहुत अच्छे मित्र मिले हैं। हम मैदान में कड़ा खेलते रहे हैं और जब तक हम नियमों के तहत खेल रहे हैं तब तक कोई समस्या नहीं है।'
भारत ने आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के उकसाने वाले व्यवहार के लिए मैच रेफरी से शिकायत की है लेकिन ली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, 'यह केवल उनका मानना है।' ली ने कहा, 'हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हम मैदान पर जो कुछ हो रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करके आस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतें। मैं जानता हूं कि कुछ न कुछ होता रहता है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उस पर ध्यान देता हूं या नहीं यह मुझ पर निर्भर करता है।' उन्होंने कहा, 'मैच के बाद कुछ टिप्पणियां की जाती हैं, कुछ शिकायतें होती है लेकिन अभी महत्वपूर्ण यही है कि हम क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें।'

No comments: