Tuesday, February 26, 2008

फार्म को लेकर चिंतित नहीं सचिन

होबार्ट। सचिन तेंदुलकर वर्तमान त्रिकोणीय सीरीज में अपनी बेहतरीन फार्म में नहीं हैं लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी फार्म को लेकर कई दिमागों की अति प्रतिक्रिया से चिंतित नहीं है।
अब तक आठ मैच में 191 रन बनाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं और उनका आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सात विकेट की जीत में 54 गेंद पर 63 रन बनाने के बाद कहा, 'मैंने श्रीलंका के खिलाफ दो बार 30 से अधिक का स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 से अधिक रन बनाए। मैं केवल पिछली तीन पारियों में असफल रहा। यह केवल कई दिमागों के काम करने से जुड़ा मसला है।'
उन्होंने कहा, 'मैं सही फार्म में हूं और गेंद अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा हूं और टीम आश्वस्त है। आम चलन है कि लोग संयम खो देते हैं क्योंकि वह बहुत अपेक्षा रखते हैं। लोगों को जितना जरूरी हो उससे अधिक प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए।' भारत की आज की जीत से सुनिश्चित हो गया कि वह 2 मार्च से सिडनी में होने वाले बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। तेंदुलकर ने भी कहा कि यदि विश्व चैंपियन के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तेंदुलकर ने कहा, ' हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम फाइनल्स में शुरू में जल्दी विकेट न गंवाएं। तभी हम आस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। हमें फाइनल्स के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी होगी। ब्रेट ली शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हमें उसके खिलाफ खेलने के लिए तैयारी करनी चाहिए।'
तेंदुलकर ने कहा कि टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त है। उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में हमारा स्कोर चार विकेट पर 51 रन था लेकिन खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करके हमें लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था।'
सचिन ने युवा गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने अब तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, 'वह अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। आज भी हमें लगा कि श्रीलंका की पारी के शुरू में पिच से मदद मिलेगी लेकिन यह आसान विकेट निकला। युवा गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंद कराई और उन्हें सस्ते में समेट दिया।'

No comments: