Thursday, February 28, 2008

आईपीएल में आटोरिक्शा चालक का बेटा

मुंबई। आटोरिक्शा चालक के बेटे और महाराष्ट्र रणजी टीम के खिलाड़ी योगेश टकवले को इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] में खेलने के लिए चुना गया है। योगेश को इसके लिए पचास हजार डालर [करीब बीस लाख रुपये] की राशि मिलेगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा।
पुणे के रहने वाले योगेश को मुकेश अंबानी की फ्रेंचाइजी वाली मुंबई टीम ने खरीदा है। इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सरीखे वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद है। योगेश ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल में खेलूंगा और वह भी सचिन की कप्तानी में। मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात है।' योगेश की मां आनंदी ने कहा कि उनके पति का सपना था कि उनके तीन बेटों में से एक अच्छा क्रिकेटर बने और योगेश ने अपने पिता के इस सपने को साकार कर दिया।

No comments: