Saturday, April 5, 2008

भारत को दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह रौंदा

अहमदाबाद टेस्‍ट में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह रौंद दिया। पहली पारी में 418 रनों से पिछड़ी भारतीय टीम दूसरी पारी में 328 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह भारत को दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 90 रनों से हरा दिया। भारत का कोई भी बल्‍लेबाज टिककर नहीं खेल सका। भारत की तरफ से सिर्फ सौरव गांगुली और महेन्‍द्र सिंह धोनी ने कुछ संघर्ष किया। गांगुली को 87 रनों के निजी स्‍कोर पर विवादास्पद निर्णय के जरिए आउट दे दिया गया।धोनी भी नतिनी के गेंद पर 52 रन के निजी स्‍कोर पर स्‍मिथ द्वारा कैच आऊट कर लिए गए। आउट होने से पहले गांगुली ने धोनी के साथ मिलकर 110 रन जोड़े। भारत ने इसी जोड़ी के सहारे 200 रनों का आंकड़ा पार किया। दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहली पारी के आधार पर द. अफ्रीका से 418 रनों से पिछड़ चुकी मेजबान टीम के तीन विकेट आज भी जल्दी-जल्दी गिर गए।भोजनकाल तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 97 रन ही बना पाई थी। तब वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली क्रमश: 19 और 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और भारत द. अफ्रीका से 321 रन पीछे था।इससे पहले भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग पहली पारी की नाकामी को इस पारी में भी दूर नहीं कर पाए। छक्का लगाकर अपना खाता खोलने वाले सेहवाग ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। बीस गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाकर वे मखाया एंटिनी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। भारत अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि राहुल द्रविड़ भी 17 रनों के निजी स्कोर पर मोर्न मोर्केल का शिकार बन गए। उन्हें एबी डिविलियर्स ने कैच आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया।इसके तुरंत बाद वसीम जाफर भी 19 रन बनाकर जैक्स कैलिस की गेंद पर डिविलियर्स को कैच थमाकर पवैलियन लौट गए।

राखी का जवाब नही


राखी सावंत भले ही बात-बात पर रोने लग जाती हों, लेकिन काम के मामले में उनकी हिम्मत का जवाब नहीं। इसकी मिसाल पिछले दिनों भी देखने को मिली।
द प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड 2008 में राखी को परफार्म करना था। इसमें सलमान खान को भी कार्यक्रम पेश करना था। टीवी के लिए कार्यक्रम की रिकार्डिग पहले ही की जानी थी। सलमान ने अपनी परफार्मेस रिकार्ड करा ली थी, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा उन्होंने आयोजक कंपनी से दोबारा रिकार्डिग कराने के लिए कहा। सलमान की रिकार्डिग रात करीब दस बजे खत्म हुई। इसके बाद बारी थी राखी सावंत की। लेकिन रात दस बजे के बाद किसी सार्वजनिक जगह पर लाउड स्पीकर बजाने की मनाही है। लिहाजा राखी की रिकार्डिग जैसे ही शुरू हुई, पुलिस पहुंच गई और लाउड स्पीकर बंद करवा दिया।
राखी काफी नर्वस थीं। वह इस पुरस्कार समारोह में परफार्म करने का मौका गंवाना नहीं चाहती थीं। आयोजकों ने फैसला किया कि बिना म्यूजिक के ही राखी का डांस रिकार्ड किया जाए। सो राखी ने भी बिना म्यूजिक के ही क्रेजी 4 के अपने मशहूर आइटम नंबर पर डांस करने का फैसला कर लिया। बस एक टेपरिकार्डर पर गाना बजा और राखी शुरू हो गई। राखी कहती हैं, गाना मेरे दिल-दिमाग में बसा हुआ है। मैंने शूटिंग के दौरान इसके लिए काफी अभ्यास किया था। इसलिए मैंने बिना म्यूजिक के भी डांस कर दिया। आखिर मैं राखी सावंत हूं।

होगेनेक्कल पर करूणानिधि का यू टर्न


चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने होगेनक्कल पेयजल परियोजना के जबर्दस्त विवादों में फंसने के मद्देनजर इस पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने तक शनिवार को रोक लगाने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक हमें शांति बनाए रखनी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कर्नाटक में बनने वाली नई सरकार तमिलनाडु की आकांक्षाओं को समझ सकेगी।
गौरतलब है कि 1334 करोड़ रुपये के लागत वाली होगेनक्कल परियोजना को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच तीखा विवाद छिड़ गया है। कई जगह हिंसक प्रदर्शन होने के बाद दोनों राज्यों के फिल्मी सितारे भी आमने-सामने आ खडे़ हुए हैं।
करुणानिधि ने कहा कि हम कर्नाटक की नई सरकार से 1998 में इस परियोजना को लेकर दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते का पालन करने का अनुरोध करेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा। कर्नाटक में नई विधानसभा के गठन के लिए मई में चुनाव होने वाले हैं। वहां फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है।
करुणानिधि ने राज्य के धर्मपुरी और कृष्णागिरी जिलों को पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रस्तावित इस परियोजना क ी गत 26 फरवरी को आधारशिला रखी थी। उसके बाद से ही पड़ोसी राज्य कर्नाटक में इसका तीव्र विरोध शुरू हो गया था।
तमिलनाडु के धर्मपुरी और कृष्णागिरी जिलों में फ्लोराइड की अधिक मात्रा होने के कारण पीने योग्य पानी की समस्या है। इसी समस्या को दूर करने के लिए होगेनक्कल परियोजना की रूपरेखा बनाई गई थी।
करुणानिधि ने राज्य की जनता से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक की नई सरकार ने भी इस परियोजना को रोकने की कोशिश की तो तमिल जनता अपना आत्मसम्मान नहीं छोडे़गी, चाहे उसे अपनी जिंदगी और संपत्ति ही क्यों न गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि वह एक स्वाभिमानी शख्स के रूप में हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पहले कर्नाटक में चुनाव हो जाने दीजिए। हम वहां की नई सरकार से इस बारे में बात करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो हम लड़ाई के मैदान में उतर पडें़गे। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि इसकी जरूरत नहीं पडे़गी और देश की अखंडता की रक्षा की जाएगी।
उन्होंने पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता में यकीन करने वाले लोग दो पड़ोसी राज्यों के बीच स्थायी दुश्मनी को कतई नहीं स्वीकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आखिरकार न्याय की ही जीत होगी। बहरहाल उन्होंने बीती बातों को भुलाने की नसीहत देते हुए कहा कि हमें कर्नाटक विधानसभा चुनाव तक संयम और शांति का परिचय देना होगा। हमें इस शांति मार्च में खुद को अगली कतार में रखना होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि करुणानिधि के होगेनक्कल परियोजना पर रोक लगाने के फैसले से विवाद फौरी तौर पर शांत हो सकता है। लेकिन कर्नाटक में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसके एक मुद्दा बनने की भी आशंका है।

भारत के ऊपर पारी की हार का खतरा

मुम्बई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन हार के साये में खेल रही भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है।

पहली पारी के आधार पर द.अफ्रीका से 418 रनों से पिछड़ चुकी मेजबान टीम के अब तक 3 विकेट गिर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना चुकी है।

भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग पहली पारी की नाकामी को इस पारी में भी दूर नहीं कर पाए।

छक्का लगाकर अपना खाता खोलने वाले सेहवाग ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। बीस गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 रन बनाकर मखाया एंटिनी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद राहुल द्रविड़ और वसीम जाफर का विकेट गिरा।

अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी सुबह मेहमान टीम ने खेल शुरु होने से पहले ही आज अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। भारत पर 418 रनों की भारी भरकम बढ़त का बोझ डालकर मेहमान टीम इस मैच को अपनी गिरफ्त में ले चुका है।

कल अचानक हुई बारिश के कारण मैच 12.4 ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया था और द. अफ्रीका एबी डिविलियर्स के (नाबाद 217 रन) और जैक्स कैलिस (132 रन) की पारियों की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 494 रन बना चुका था।

Friday, April 4, 2008

अक्षय के साथ काम करना पसंद



मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के सितारे बुलंद हैं। फिल्म 'भूलभुलैया' और 'हे बेबी' जैसी हिट फिल्में देने के बाद विद्या का मानना है कि बॉलीवुड ने अब अभिनेत्रियों को भी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। विद्या ने कहा, “मैं बॉलीवुड का हिस्सा बनकर अपने आपको भाग्यशाली समझती हूं और ईश्वर की कृपा है कि मुझे शुरुआत करने के लिए 'परिणीता' जैसी फिल्म मिली।” फिल्म 'हे बेबी'के निर्देशक साजिद खान की अगली फिल्म में काम करने के बारे में विद्या ने चुटकी लेते हुए बताया, “साजिद ने मुझे फिल्म का कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया है। समाचार पत्रों के माध्यम से मुझे सूचना मिली कि मैं साजिद की अगली फिल्म में काम कर रही हूं।”


गौरतलब है कि पिछले साल विद्या बालन की पांच फिल्में 'हे बेबी', 'एकलव्य', 'सलामे इश्क', 'गुरु', और 'भूलभुलैया' रिलीज हुई जिसमें उनके अभिनय की सभी ने प्रशंसा की। फिल्मी पंडित विद्या और अक्षय को इस समय की सबसे हिट जोड़ी करार देते हैं। विद्या ने कहा कि उनको भी अक्षय के साथ काम करना पसंद हैं। पर उनका कहना है कि अक्षय-कैटरीना की जोड़ी ज्यादा अच्छी दिखती है। अपने भावी जीवन-साथी के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “मैं अपने परिवार के साथ बहुत खुश हूं हालांकि कभी-कभी मुझे अकेलापन लगता है।”

खुद में बदलाव चाहती हैं मेडोना


अमेरिकी पॉप गायिका मेडोना ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान माना कि वे अब अपने स्वभाव में बदलाव चाहती हैं और ‘फेमिनिन’ गुणों को बढ़ाना चाहती हैं। मेडोना का मानना है कि उनके भीतर हमेशा से ही पुरुषोचित गुणों की बहुलता रही है, मगर अब वे अपने खुद में बदलाव चाहती हैं मेडोना और महिलाओं के गुणों को व्यवहार में अधिक लाना चाहती हैं। कांटैक्टम्यूजिक.कॉम को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि मैं अब अपने भीतर परिवर्तन चाहती हूँ और अपने फेमिनिन गुणों को निखारना चाहती हूँ। उन्होंने यह भी माना कि मैं हमेशा से ही व्यवहार में पुरुषोचित गुणों - आत्मविश्वास, साहस आदि को प्रधानता देती रही हूँ, मगर अब मैं एक नारी होने के अपने गुण - नम्रता, क्षमाशीलता आदि को निखारने पर बल दे रही हूँ, जिससे मेरे व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन आ सके।

दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त

मोटेरा के जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाज महज 76 रन पर ढेर हो गए थे दक्षिण अफ्रीका के जाक कालिस और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने उसी विकेट पर पांचवें विकेट के लिए 256 रन की बड़ी साझेदारी कर मेजबान गेंदबाजों के होश उड़ा दिए।
कालिस व डीविलियर्स की शानदार शतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 413 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था। चाय के वक्त डीविलियर्स 159 और मार्क बाउचर 9 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका को अब तक भारत पर 337 रन की बढ़त मिल चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका ने आज पहले दिन के अपने स्कोर चार विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम ने दूसरे दिन दो सत्रों में 190 रन जोड़े और केवल एक विकेट गंवाया। बृहस्पतिवार को नाबाद पवेलियन लौटे कालिस और डीविलियर्स ने आज भी डटकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कालिस 275 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें श्रीसंत ने बोल्ड आउट किया। डीविलियर्स ने चाय तक 250 गेंदें खेलकर 16 चौके जमाए थे।

Thursday, April 3, 2008

शोएब पर लगे प्रतिबंध सही

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध को सही ठहराया है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब पर जो प्रतिंबध लगाया है वो पूरी तरह से सही है।उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से पहले उन्हें चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन शोएब ने उस पर किसी तरह का ध्यान नहीं इंजमाम ने शोएब के मीडिया से बात करने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शोएब को मीडिया में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इंजमाम ने कहा कि शोएब इस प्रतिबंध के खिलाफ अदालत में अपील कर सकते इंजमाम से जब पूछा गया कि पांच साल के प्रतिबंध से शोएब का कैरियर बर्बाद नहीं हो जाएगा? इस सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यह बात कहना ठीक नहीं है, शोएब इस प्रतिबंध के खिलाफ अपनी बात अदालत में रख सकते हैं।

भारत के शेर हुए ढेर

तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी को सिर्फ 76 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे। हाशिम अमला 15 रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि ग्रीम स्मिथ [34] व नील मैकेंजी [42] आउट हो चुके है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आज लंच से पहले ही सिर्फ 20 ओवर में 76 रन के बेहद मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन ने पांच, मखाया एंटिनी ने तीन और मोर्ने मोर्केल ने दो विकेट लिए। आज टॉस के अलावा कुछ भी भारत के पक्ष में नहीं गया। पिछले मैच में 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी इस बार बुरी तरह विफल रही। वसीम जाफर भारतीय पारी के चौथे ओवर में एंटिनी की गेंद पर स्लिप में खड़े दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को कैच थमा बैठे। इसके अगले ही ओवर में स्टेन ने पिछले मैच में तिहरा शतक ठोंकने वाले सहवाग की स्टंप्स बिखेर दी।
सचिन की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वीवीएस लक्ष्मण को भी एंटिनी ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। सौरव गांगुली अपनी पारी में सिर्फ दो गेंदों का सामना कर पाए और बिना खाता खोले एंटिनी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद आउट होने की बारी राहुल द्रविड़ की थी। वह 26 गेंदों पर तीन रन बनाकर स्टेन की गेंद पर बोल्ड हुए। तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे महेद्र सिंह धोनी 14 रन बनाकर मोर्ने मोर्केल की गेंद पर विकेटकीपर मार्क बाउचर को कैच थमा बैठे।
इरफान पठान ने 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सबसे कम स्कोर पर आउट होने से बचा लिया। इससे पहले इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1996 में डरबन टेस्ट में भारत की पारी सिर्फ 66 रनों पर ढेर हो गई थी। जब शीर्ष क्रम के धाकड़ बल्लेबाज इतना घटिया खेले तो पुछल्ले बल्लेबाज क्या करते। अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, आर पी सिंह और एस श्री संत मिलकर एक रन जोड़ पाए।

Wednesday, April 2, 2008

अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका को चित करना चाहेगा भारत

स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी में कुछ कमजोर हुआ भारत स्पिन गेंदबाजों की माफिक दिख रही मोटेरा की पिच का फायदा उठाकर बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को चित करना चाहेगा।

चेन्नई के सपाट विकेट पर रनों का अंबार लगने के बाद दोनों टीमों को आशा है कि मोटेरा की पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी जिनके लिए पहला टेस्ट मैच दु:स्वप्न की तरह था। क्यूरेटर ने हालांकि धीमे और टर्निग विकेट की भविष्यवाणी की है लेकिन सवाल यह है कि क्या भारत के पास परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए संसाधन मौजूद हैं क्योंकि उसके कुछ गेंदबाज चोटों से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। भारतीय टीम फिटनेस समस्या से जूझ रही है तथा कप्तान अनिल कुंबले सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं। भारत को निश्चित तौर पर तेंदुलकर की कमी खल सकती है जो जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका उनकी गैर-मौजूदगी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान कुंबले और दाएं हाथ की उंगली और पांव के अंगूठे की चोट से उबर रहे ईशांत शर्मा का मंगलवार को परीक्षण किया गया और एक बार फिर मैच से ठीक पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा। टीम प्रबंधन को आशा है कि दोनों खिलाड़ी मैच तक फिट हो जाएंगे। लेकिन ईशांत शर्मा के खेलने को लेकर कोई भी फैसला मैच से पहले ही किया जाएगा।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को वीरेंद्र सहवाग को रोकने का रास्ता ढूंढना होगा जिन्होंने चेन्नई में उसके आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर अपने कैरियर में दूसरी बार तिहरा शतक जड़ा था। सहवाग ने जिस तेजी से रन बनाए उससे दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में दबाव में आ सकता था लेकिन फार्म में चल रहे नील मैकेंजी और हाशिम अमला ने उस पर संकट नहीं पड़ने दिया।

दक्षिण अफ्रीकी खेमे का कहना है कि उसे सहवाग की बल्लेबाजी की खामी पता चल गई है। कोच मिकी आर्थर ने कहा कि सहवाग ने 312 रन तक पुल शॉट नहीं खेला था इसलिए अब उनकी योजना इस सलामी बल्लेबाज पर उनके शरीर को निशाना बनाकर शार्ट पिच गेंद फेंकने की है। लेकिन रणनीति बनाना और उसे अमल में लाना दो अलग-अलग बातें हैं। दक्षिण अफ्रीका को आशा होगी कि पिच से उसके गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिलेगी ताकि वह सहवाग के अलावा भारतीय शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को भी परेशानी में डाल सके। चेन्नई की तरह तेज गर्मी दोनों टीमों विशेषकर दक्षिण अफ्रीका के लिए परेशानी का सबब होगी।

चेन्नई की पिच पर भारतीय गेंदबाज भी नहीं चल पाए। अब उन्हें यदि मेहमान बल्लेबाजों को परेशान करना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। जैक्स कालिस को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का प्रत्येक बल्लेबाज अच्छे टच में दिख रहा है। चेन्नई में अच्छी पारियों से दूसरे टेस्ट मैच के लिए उनका मनोबल भी बढ़ा है। जहां तक भारतीय गेंदबाजों का सवाल है तो केवल हरभजन सिंह ही सफल रहे और उन्होंने आठ विकेट लिए लेकिन यह भी नहीं भूलना होगा कि उन्होंने दोनों पारियों से 100 से अधिक रन दिए। इसके साथ ही उन्हें दूसरे छोर से भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।

ईशांत शर्मा हवा में तेजी के कारण विकेट की धीमी गति पर पार पाने में सक्षम है और यदि वह फिट हो जाता है तो फिर आर पी सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है। आर पी सिंह पहले टेस्ट में प्रभावहीन रहे और ऐसा लग रहा था जैसे कि वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। तेंदुलकर की अनुपस्थिति से युवराज सिंह को अपना टेस्ट कैरियर फिर से संवारने का मौका मिला सकता है। उन्हें मोहम्मद कैफ पर तरजीह मिलने की संभावना है जो काफी लंबे समय से बाहर हैं। युवराज ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलूर में पहली पारी में 169 रन की पारी खेली थी और उसे देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।

Tuesday, April 1, 2008

देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के देखे टुडेख़बर

गर्भवती होने से छोड़ी फिल्म


निकोल किडमेन को जैसे ही पता चला कि वह गर्भवती है उसने तत्काल काम नहीं करने का निर्णय ले लिया। इसका सीधा असर उसकी फिल्म ‘द रीडर’ पर पड़ा। निकोल ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया और निर्माता को मुश्किल में डाल दिया। अब इस भूमिका को केट विंस्लेट निभाएँगी, जिन्हें यह फिल्म पहले ऑफर की गई थी, लेकिन तारीखों की समस्या के चलते उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी थी। निकोल अपने पति कीथ अर्बन के साथ अपने होने वाले बच्चे की तैयारियों में व्यस्त हो गई है। निकोल अपने आने वाले मेहमान को लेकर बेहद उत्सुक और खुश हैं।

करूणानिधि के बयां से कर्नाटक में आग

कट्टर कन्नड़ हिमायतियों द्वारा होगेंक्काल समन्वित जल परियोजना के विरोध को लेकर बेंगलूर में खासा तनाव पैदा हो गया है।
यह परियोजना प्रदेश की सीमा से लगते क्षेत्र, लेकिन तमिलनाडु में है। बेंगलूर में तमिलों की तादाद भी काफी है। सिनेमा हालों में तमिल फिल्मों के प्रदर्शन पर अघोषित प्रतिबंध ने आग में घी का काम किया है।
कन्नड़ संगठनों ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की टिप्पणी और ऐलान के विरोध में तमिल भाषाई टीवी चैनलों के बहिष्कार की घोषणा की है। करुणानिधि ने कहा था कि यह जल परियोजना हर हाल में जारी रहेगी, नतीजा चाहे जा हो। कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार से तमिलनाडु सरकार द्वारा पूरी कराई जा रही होगेंक्काल समन्वित जल परियोजना को तत्काल रोकने की मांग की है। होगेंक्काल जलाशय तमिलनाडु और कर्नाटक की सीमा पर स्थित है।
रविवार को कन्नड़ कार्यकर्ताओं द्वारा सिनेमाघरों में तमिल फिल्मों का प्रदर्शन बंद कराए जाने के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने तमिल संघम के दफ्तर पर भी धावा बोला। संघम के अध्यक्ष षणमुगम सुंदर सहित अन्य पदाधिकारियों को धमकाया भी।
एम. करुणानिधि ने कर्नाटक में रह रहे तमिल लोगों के लिए सुरक्षा की मांग की है। तमिल संघ ने कुछ कन्नड़ संगठनों पर तमिलों को आतंकित करने का आरोप भी लगाया है। नेताओं का आरोप है कि कावेरी जल विवाद के राजनीतिकरण के बाद से कर्नाटक में तमिलों को हर समय निशाना बनाया जाता है। वर्ष 1991 के दौरान बेंगलूर में 20 लोग तमिल विरोधी हिंसा की भेंट चढ़ गए थे।
कन्नड़ रक्षण वेदिके के अध्यक्ष नारायण गौडा के मुताबिक उनके संगठन ने केबल आपरेटरों को तमिल कार्यक्रमों का प्रसारण रोकने के लिए कहा है। अगर तमिलनाडु सरकार ने इस परियोजना को जारी रखा तो दोनों राज्यों के बीच ट्रेन और बस सेवाएं भी बाधित की जाएंगी।

काजोल ज्यादा फिल्में करने के मूड में नहीं


काजोल जब भी पर्दे पर आती है तो अपनी खास पहचान छोड़ जाती है। बॉलीवुड की वे ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर तरह के किरदार में फिट बैठती हैं। काजोल अब अपने पति अजय देवगन निर्देशित फिल्म ‘यू मी और हम’ में मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं। यह अजय देवगन के निर्देशन वाली पहली फिल्म है। इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया काजोल पर्दे पर शानदार अदाकारी पेश करती हैं पर जब उनसे यह पूछा जाता है कि परिवार और फिल्म में उनकी पहली प्राथमिकता क्या है तो उनका जवाब होता है, ‘परिवार’। जाहिर है, काजोल ज्यादा फिल्में करने के मूड में नहीं। हाल ही में एक साक्षात्‍कार में उन्होंने स्वीकार किया था कि वे एक साल में कई फिल्में साइन नहीं करेंगी, बल्कि अपनी सुविधा मुताबिक काम करेंगी। इस बीच खबर यह भी है कि काजोल ने करन जौहर की एक फिल्म साइन की है। हालांकि इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है पर काजोल के मुताबिक बातचीत अभी शुरुआती दौर में हैं। वैसे काजोल इन दिनों काफी व्यस्त हैं। जहां उन्हें अपने परिवार को संभालना पड़ रहा है, वहीं फिल्म ‘यू मी और हम’ को भी देखना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वे एक रियलिटी शो में जज की कुर्सी भी संभाल रही हैं।

शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद और अंतिम दो दिन स्पिनर

अहमदाबाद। चेन्नई की सपाट पिच पर रनों का अंबार लगने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार से यहां होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार किए गए मोटेरा के विकेट पर सभी की निगाहें लगी हैं जिसके बारे में क्यूरेटर का कहना है कि यह जीवंत होगा। क्यूरेटर धीरज प्रसन्ना ने मंगलवार को कहा, इस विकेट से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और अंतिम दो दिन स्पिनर फायदे में रहेंगे। हमने इस पर कुछ घास छोड़ी है। इसकी मिट्टी में 50 प्रतिशत रेत और बाकी लाल व काली मिट्टी का मिश्रण है। मध्यम गति के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, पिच पर घास से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मेरा मानना है कि यह विकेट चेन्नई की तुलना में अच्छा साबित होगा। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर एक दशक से भी अधिक समय पहले एक मैच खेला था जिसमें दूसरी पारी में उसकी टीम नाटकीय ढंग से 105 रन पर धराशायी हो गई थी। वैसे इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की असली परीक्षा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के सामने होगी जिन्हें यहां की परिस्थितियां खूब रास आती रही हैं। इन दोनों स्पिनरों ने अब तक इस मैदान पर टीम को कभी निराश नहीं किया है। कुंबले ने मोटेरा में छह मैच में जहां रिकार्ड 35 विकेट लिए हैं वहीं हरभजन के नाम यहां चार मैच में 22 विकेट दर्ज हैं। भारत ने इस मैदान पर अपनी तीन जीत में से जो आखिरी जीत [श्रीलंका के खिलाफ 2005 में 259 रन से] दर्ज की थी उसमें हरभजन ने आठ और कुंबले ने सात विकेट लिए थे।
भारत ने 48 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में आठ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने तीन में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में उसे हार मिली लेकिन वह 24 साल पुरानी बात है। यह इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच भी था। भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 में टेस्ट मैच खेला था जिसमें उसने 64 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में भारतीय स्पिनरों ने 12 विकेट लिए थे जिसमें कुंबले के पांच विकेट शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर का कप्तान के रूप में वह दूसरा टेस्ट मैच था जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने इसी मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर दूसरी पारी में टीम की तरफ से सर्वाधिक 51 रन की कलात्मक पारी खेली थी।
सचिन दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और भारत को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी। इस स्टार बल्लेबाज ने मोटेरा में छह मैच में 473 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरे शतक सहित दो शतक शामिल हैं। वैसे राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली ने यहां खूब रन बटोरे हैं लेकिन मोटेरा को वीरेंद्र सहवाग से पहली बड़ी पारी की आस है। पहले टेस्ट मैच में 319 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले सहवाग ने इस मैदान पर तीन मैच की पांच पारियों में 17.20 की औसत से केवल 86 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रन है।
द्रविड़ के नाम पर इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी [222 रन] खेलने का रिकार्ड है। श्रीमान भरोसेमंद ने मोटेरा में चार मैचों में 61.57 के औसत से 431 रन बनाए हैं। उनके अलावा लक्ष्मण ने चार मैच में 50.57 के औसत से एक शतक सहित 354 रन बनाए हैं जबकि गांगुली के नाम पर तीन मैच में 324 रन दर्ज हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं।

Monday, March 31, 2008

एक पायदान ऊपर 31वें स्थान पर पहुँची सानिया


कलाई की चोट से जूझ रही सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 31वें स्थान पर पहुँच गई, जबकि युगल रैंकिंग में वे तीन पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर आ गई हैं।मियामी में चल रहे सोनी एरिक्सन ओपन से नाम वापस लेने वाली सानिया पैसिफिक लाइफ ओपन एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल तक और युगल के सेमीफाइनल तक पहुँची थीं।पुरुष वर्ग में महेश भूपति चार पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुँच गए, जबकि लिएंडर पेस दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं।

हिट जोड़ी है जॉन बिपाशा


जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के बीच का प्यार बदस्तूर कायम है। इन दिनों दोनों हर समारोह में साथ नजर आ रहे हैं। पहली बार जॉन और बिपाशा की जोड़ी ‘जिस्म’ में साथ नजर आई थी, तब फिल्म में इस जोड़ी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था।हां, यह एक तथ्य है कि इसके बाद यह जोड़ी पर्दे पर फिल्म ‘जिस्म’ वाला जादू नहीं चला सकी। पर असल जीवन में दोनों एक दूसरे के करीब होते चले गए। यह भी जान लें कि बिपाशा की जिंदगी में जॉन कोई पहले लड़के नहीं थे। जॉन से पहले बिपाशा डिनो मोरिया के प्यार के कसमें खाती थीं। पर अपनी जिंदगी में जॉन के आने के बाद डिनो बीता हुआ कल बनकर रह जॉन-बिपाशा की हिट जोड़ी ने कुछ विज्ञापनों में भी साथ काम किया। पर देखा जाए तो पर्दे पर जॉन के मुकाबले बिपाशा की जोड़ी दूसरे अभिनेताओं के साथ ज्यादा चली।‘धूम 2’ में ह्रितिक और अभिषेक के साथ बिपाशा को खूब सराहा गया। तो फिल्म ‘नो एंट्री’ में वे सलमान खान के साथ भी खूब जमीं। इससे असल जीवन में जॉन अब्राहम के साथ उनके रिश्ते में जरा भी दरार नहीं आई। हालांकि कई बार दोनों के रिश्ते में खटपट होने की अफवाएं भी फैलीं। पर जॉन-बिपाशा के प्यार की मजबूती से सभी अटकलों को विराम दे दिया।

युवराज या कैफ ?

छह साल पहले 2002 में इंग्लैंड की सरजमीं पर दो युवा खिलाडि़यों ने भारतीय टीम को एक दिवसीय सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी जिसने कप्तान सौरव गांगुली को ला‌र्ड्स की बालकनी में शर्ट निकालने पर मजबूर कर दिया था।
भारत की 50 ओवर के मैच में यह बेहतरीन जीत थी। यह उसकी यादगार जीतों में से एक है। इसके नायक युवराज सिंह [69 रन] और मोहम्मद कैफ [नाबाद 87 रन] ने क्रिकेट में आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा लेकिन इनका टेस्ट कैरियर अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है कि ये दोनों तीन अप्रैल से अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
पंजाब-उत्तर प्रदेश की इस शानदार जोड़ी ने 13 जून को नैटवेस्ट ट्राफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 121 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाकर भारत को पांच विकेट की दयनीय स्थिति से निकाला था। इससे टीम ने पांच विकेट पर 325 का विशाल लक्ष्य को आसानी से पार कर कर जीत दर्ज की थी। यह ऐसी जीत है जो अब तक भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के जहन में बसी हुई है। विडंबना यह है कि ये दोनों बल्लेबाज भारतीय अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे जिसने श्रीलंका में खिताब हासिल किया था। तब युवराज ने कैफ की कप्तानी में यह मैच खेला था।
मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की चोट के कारण टेस्ट टीम में एक जगह खाली हुई है जिसे पाने के लिए इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। दो सत्र पहले वेस्टइंडीज में जब तेंदुलकर चोटिल थे और गांगुली को टीम से बाहर किया गया था तब इन दोनों को मध्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला था। कैफ ने सेंट लूसिया में दूसरे टेस्ट में नाबाद 148 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 226 रन से 56.50 का औसत बनाया था और वह इसमें दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए थे।
वहीं युवराज सिंह का प्रदर्शन खराब रहा था और उनका औसत 17.33 था। इसे भाग्य ही कहिए कि 26 वर्षीय युवराज को टेस्ट टीम में जगह पक्की करने का मौका पहले मिला। जब पाकिस्तानी टीम पिछले सत्र में यहां आई थी तब उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और बेंगलूर में 169 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद यह स्टाइलिश बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 17 रन ही बना सका। दूसरी तरफ कैफ ने इस दौरान एक दिवसीय टीम का अपना स्थान गंवा भी दिया और उसकी जगह सुरेश रैना, रोबिन उथप्पा और रोहित शर्मा जैसे खिलाडि़यों को मौका मिला। अब इतने समय बाद अहमदाबाद टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम के लिए उन्हें बुलाया गया है।
कैफ ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट में वापसी की है। घरेलू सत्र में उन्होंने 60 रन प्रति पारी की मदद से 1000 रन जोडे़। औसत के हिसाब से देखा जाए तो इन दोनों का टेस्ट में प्रदर्शन एक सा ही रहा है जिसमें युवराज ने कैफ से नौ टेस्ट मैच ज्यादा खेले हैं। उत्तर प्रदेश का यह बल्लेबाज अब तक सिर्फ 13 टेस्ट ही खेल पाया है। दोनों शानदार क्षेत्ररक्षक हैं और अगर भारत चेन्नई में हुए पहले टेस्ट की तरह ही चार तेज गेंदबाजों को शामिल करने की नीति ही अपनाता है तो अहमदाबाद की अंतिम एकादश टीम में सिर्फ एक को ही शामिल किया जाएगा।
भारतीय थिंक टैंक को अहमदाबाद टेस्ट की अंतिम एकादश चुनने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। उन्हें घरेलू परिस्थितियों में युवराज की क्षमता पर विश्वास करना होगा या फिर उन्हें कैफ को 2006 में किंग्स्टन में जून-जुलाई के बाद पहला मौका देने के बारे में सोचने पर गहन विचार करना होगा।

Sunday, March 30, 2008

एक के बाद एक पांच हिट फिल्‍में देने वाली अभिनेत्री कैटरीना


मुम्‍बई। वर्ष 2003 में आई फिल्‍म ‘बूम’ से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना कैफ अब सफल अभिनेत्रियों की श्रेणी में शुमार हो गई हैं। कैटरीना एक के बाद एक पांच हिट फिल्‍में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। ‘अपने’, ‘नमस्‍ते लंदन’, ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’ और अभी हॉल ही रिलीज ‘रेस’ में कैटरीना ने अपने जलवे दिखाए। कैटरीना की मांग कितनी है, इसका सबूत यह है कि एक आइटम गाने के लिए उन्‍हें डेढ़ करोड़ का प्रस्‍ताव दिया गया है। श्री अष्‍टविनायक की फिल्‍म ‘ब्‍लू’ में एक आइटम गीत और कुछ दृश्‍य करने के लिए उन्‍हें इतनी बड़ी रकम मिली है। सलमान खान के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री को अब सल्‍लू मियां की भी ज्‍यादा परवाह नहीं है। वे अक्षय कुमार का गुणगान करती रहती हैं। खास बात यह है कि उनकी ज्‍यादातर हिट फिल्‍में अक्षय कुमार के साथ ही आई हैं। उनके पल्‍लू में कई बड़े बैनरों की फिल्‍में बंधी हैं। इनमें सुभाष घई की ‘युवराज’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हैलो’, सिद्धार्थ आनंद की एक अनाम फिल्‍म तथा कबीर खान की फिल्‍में शामिल हैं।

करीना के पास टाइम नही


शूटिंग, विज्ञापन, प्रचार और योगा के बीच सैफ अली को भी समय देना पड़ता है।


करीना कपूर ने अपने करियर में बहुत कम हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इसके बावजूद वे हमेशा व्यस्त रही हैं। उनके पास अच्छी फिल्मों या काम की कमी कभी भी नहीं रही और हमेशा उन्होंने अपनी शर्तों पर काम किया। ‘जब वी मेट’ की सफलता का सारा श्रेय करीना ले उड़ीं और तमाम बड़े कलाकारों और बैनर्स के साथ वे काम कर रही हैं। दो वर्ष तक करीना के पास बिलकुल भी फुर्सत नहीं है। फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी उनकी माँग बढ़ गई है। कंपनियाँ अपने उत्पादन के प्रचार के लिए करीना को मुँहमाँगा दाम दे रही हैं।इस समय करीना अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर रही हैं। शूटिंग, विज्ञापन, प्रचार और योगा के बीच सैफ अली को भी समय देना पड़ता है। कहा तो ये जा रहा है कि करीना को शादी करने की भी फुर्सत नहीं है।करीना का नया घर बनकर तैयार है, लेकिन व्यस्त बेबो के पास शिफ्ट होने का समय नहीं है। इससे मम्मी बबीता बेहद नाराज हैं। उन्होंने करिश्मा से कहा है कि वे करीना को शिफ्ट होने में मदद करें। करिश्मा मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ मामलों में करीना की भी सहमति जरूरी है, इसलिए मामला अटका हुआ है।

रोजा कैटलानो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने में जुटी

फिल्म देशद्रोही में सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में एक नौटंकी वाला आइटम सॉन्ग कर रही हैं।

अभिनेता सैफ अली खान की एक्स गर्लफ्रेंड रोजा कैटलानो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने में तेजी से जुटी हैं। समर खान की फिल्म शौर्य में एक आइटम नंबर करने के बाद अब वे कमाल खान की निर्माणाधीन फिल्म देशद्रोही में सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में एक नौटंकी वाला आइटम सॉन्ग कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस आइटम नंबर की शूटिंग के लिए पिछले दिनों मुंबई स्थित फिल्मसिटी में गांव जैसा सेट लगाया गया है। इटालियन रोजा इस गीत में लहंगा और चोली पहने गांव की गोरी बनीं नजर आएंगी।
जब रोजा से उनकी इस लुक के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, हां, मैं गांव की गोरी बनकर सबके होश उड़ाने की कोशिश में हूं। इस आइटम सॉन्ग को लेकर उत्साहित रोजा ने आगे बताया, यह गाना गांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माया जा रहा है और मुझे इस गीत की शूटिंग के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी है। चूंकि मुझे हिंदी नहीं आती, इसलिए गाने का अंग्रेजी में अनुवाद कर उसकी फीलिंग समझनी पड़ी। मैं इसके लिए खूब मेहनत कर रही हूं और मुझे यह सब करते हुए बहुत मजा आ रहा है। अभी रोजा से बातचीत चल ही रही थी कि सरोज खान ने उन्हें स्टेज पर आने के लिए आवाज लगाई। रोजा फटाफट स्टेज की तरफ भागीं। आइटम सॉन्ग की शूटिंग शुरू हो गई। चूंकि रोजा को हिंदी नहीं आती, इसलिए सरोज खान को उन्हें डांस के स्टेप्स समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि दो घंटे गुजर जाने के बाद भी रोजा गाने के मुखड़े पर सही-सही परफॉर्म नहीं कर सकीं, जबकि वे अपनी तरफ से खूब मेहनत कर रही थीं। दूसरी तरफ सरोज खान बड़े धैर्य के साथ बार-बार उन्हें डांस के स्टेप्स बता रही थीं।
अपनी सख्त मिजाज के लिए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान से जब रोजा के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि रोजा नई लड़की है, इसलिए मुझे मेहनत करनी ही पड़ेगी। हालांकि एक दिन वे भी सब कुछ सीख जाएंगी।
रोजा भी सरोज खान के नृत्य-निर्देशन में काम करके बेहद खुश हैं। वे कहती हैं, मैं खुद को लकी मानती हूं कि इतनी जल्दी मुझे सरोज खान के साथ काम करने का मौका मिल गया। दरअसल, यह आइटम नंबर मैं उन्हीं की वजह से कर रही हूं। सैफ अली खान से रिश्ता खत्म होने के बाद रोजा अब अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर हो गई हैं। वे कहती हैं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक मेरी पहचान सैफ की गर्लफ्रेंड के रूप में थी, लेकिन अब मैं अपनी पहचान सिर्फ रोजा और एक अभिनेत्री के रूप में बनाना चाहती हूं। अपने करियर के प्रति मैं सजग हूं।

ड्रा टेस्ट में वीरू चमका

वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच'
आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का शतक

चेन्नई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बगैर ड्रा खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी का नाबाद शतक [155] रहा, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 331 रन बनाए। भारत की पहली पारी में बेहतरीन 319 रन बनाने वाले वीरेद्र सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने आज चौथे दिन के स्कोर एक विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पहली पारी में बेहतरीन शतक जमाने वाले हाशिम अमला इस बार शतक का सुनहरा मौका चूक गए और 81 रन के निजी स्कोर पर भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का शिकार बने। बहरहाल पहली पारी में छह रन से शतक गंवाने वाले नील मैकेंजी ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और अपने टेस्ट कैरियर का चौथा शतक ठोंका। दूसरे छोर से अमला के अतिरिक्त जैक्स कालिस [19] व एश्वेल प्रिंस [5] का विकेट गिरा। दोनों को हरभजन सिंह ने आउट किया।