Sunday, June 20, 2010
सायना बनी चैंपियन
भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने चीनी ताइपे की जू यिंग तेई को लगातार गेमों में 21-18, 21-15 से हराकर आज सिंगापुर ओपन बैडमिंटन स्पर्धा जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। सायना का यह दूसरा सुपर सीरीज खिताब है।विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी सायना को इस स्पर्धा में शीर्ष वरियता मिली थी और उन्होंने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए अपने खिताबी सफर के दौरान दो चीनी खिलाड़ियों को पराजित किया था।सायना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। उन्होंने पिछले सप्ताह चेन्नई में इंडियन ओपन ग्रां प्री खिताब जीता था। सायना ने गत वर्ष इंडोनेशियन ओपन के रूप में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था और अब वह अगले सप्ताह होने वाले इंडोनेशियन ओपन स्पर्धा में अपना खिताब बचाने के लिए बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी।सायना ने अपनी जीत पर कहा, निश्चित रूप से यह एक शानदार जीत है और मुझे अपने प्रदर्शन के बारे में पूरा विश्वास था। 20 वर्षीय सायना इस पूरी स्पर्धा में एक असली चैंपियन की तरह खेंली और विश्व चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त लू लान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी जीत ने उनके खिताब जीतने के दावे को और मजबूती दे दी थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)