Saturday, June 28, 2008
मैं रेखा के साथ काम नही कर रहा हूं
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन सभी रिपोर्टो को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे और अभिनेत्री रेखा डिज्नी द्वारा बनाई जा रही फिल्म मर्म योगी में साथ काम कर रहे हैं।
अमिताभ ने बताया, मुझे नहीं मालूम कि आप लोग किस फिल्म के बारे में बात कर रहें हैं, यह एकदम बकवास है। यह कहकर अमिताभ ने इस तरह की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म दो अनजाने और सिलसिला में शानदार अभिनय से दर्शकों को चमत्कृत करने वाले इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखना अब लगभग असंभव हो गया है।
Friday, June 27, 2008
दादा एशिया का दादा
Thursday, June 26, 2008
मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं
जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे और बिपाशा के बारे में काफी कुछ कहा-लिखा जा चुका है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं और भविष्य में उसके बच्चों का पिता बनना चाहता हूं। लेकिन फिलहाल हम दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इस तरह जॉन ने बिपाशा के साथ अपने संबंधों में दरार की तमाम अटकलों को झटके में खारिज कर दिया।
जॉन ने कहा कि बिपाश पर्दे पर भले ही बेहद सेक्सी दिखती हों, लेकिन वैसे वह बेहद साधारण, आत्मविश्वासी और समझदार हैं। जॉन ने कहा कि बिपाशा एक सुघड़ गृहिणी साबित होंगी। जॉन ने परोक्ष रूप से मीडिया को भी आड़े हाथों ले ही लिया। उन्होंने कहा कि हर सुबह मैं और बिपाशा अखबारों में अपने बारे में लिखी गई बातें पढ़ते हैं और यही सोचते हैं कि मीडिया को हमारे बारे में इस तरह नहीं लिखना चाहिए था। लेकिन फिर हम दोनों इस बारे में बेफिक्र भी हो जाते हैं।
कराची में सहवाग का तूफान
टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ढाका में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का मुकम्मल बदला कराची में ले लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बोलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए महज 42.1 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बना लिए। टीम इंडिया को जीत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार सिक्सर से मिली। इससे पहले गौतम गंभीर के जल्द आउट होने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने भेजे गए सुरेश रैना ने धोनी को निराश नहीं किया और ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 198 रनों की पार्टरनशिप कर पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सोहेल तनवीर ने आउट किया। सहवाग कराची में जीत के लिए 300 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरा विकेट खो दिया है, सहवाग 95 गेंदों में 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना आउट हुए। सुरेश ने 69 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें इफ्तिखार की गेंद पर फवाद ने आसान सा कैच लेकर पविलियन लौटाया। गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जबर्दस्त बैटिंग का मुजाहिरा किया और पाकिस्तानी बोलिंग को चित कर दिया। टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। गंभीर 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कैप्टन शोएब मलिक की जबर्दस्त सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 300 रन का टारगेट रखा। टॉस जीत कर पाकिस्तान ने जब बैटिंग शुरू की तो उनकी रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने विकेट संभालकर रखे। फिर कैप्टन शोएब मलिक ने हाथ खोलकर शॉट लगाने शुरू कर दिए और जल्द ही स्कोर रेट बढ़ा दिया। दूसरे विकेट के लिए शोएब और यूनुस ने जबरदस्त साझेदारी की। एक ओर विकेट भी नहीं गिरने दिया साथ ही रनों की रफ्तार भी बनी रही। लेकिन इसी बीच शोएब को उनके क्रैंप्स ने परेशान करना शुरू कर दिया और आखिरकार शोएब मलिक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। शोएब 125 रन बना कर भारी मन से मैदान से बाहर चले गए। उनके जाते ही यूनुस भी आउट हो गए। यूनुस ने 59 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान ने सलमान बट (35 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया, वह चावला का शिकार बने। मोहम्मद यूसुफ 30 रन बनाकर रनआउट हुए। शाहिद अफरीदी से आतिशी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें 8 रन के स्कोर पर आर. पी. सिंह ने चलता कर दिया। मिस्बा-उल-हक ने 26 गेंदों में 30 रन बनाकर तेज रन बनाए आखिरकार पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 299 रन बना लिए।
Wednesday, June 25, 2008
विद्या ने मारे झटके
लगे रहो मुन्नाभाई से कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने वाली विद्या बालन की पहचान एक संजीदा अभिनेत्री के रूप में है। लेकिन फिल्म किस्मत कनेक्शन के सेट पर विद्या कुछ अलग तरह का धमाल करती नजर आई। उन्होंने यूनिट के लोगों को जो झटके दिए, उसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे। विद्या ने ये झटके अपनी शोख अदाओं से नहीं, बल्कि एक इलेक्ट्रिक पेन से दिए।
विद्या के हाथ एक इलेक्ट्रिक पेन क्या लगा, उन्हें एक दिलचस्प ख्याल आया। उन्होंने डायरेक्टर की कलम को इस इलेक्ट्रिक पेन से बदल दिया। अब जब भी कोई कुछ लिखने के लिए कलम उठाता जाता तो पेन अपनी करामात दिखा देता। ऐसे में कई लोगों को बिजली का मामूली झटका खाना पड़ा। विद्या व उनके उन साथियों, जो इस शरारत में साझीदार थे, ने खूब मजा लिया।
विद्या कहती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता कि पेन छूने से करंट लग सकता है, लेकिन मेरी कलम ने रोज कम से कम पांच लोगों को झटके दिए। फिल्म में उनके जोड़ीदार शाहिद को झटके लगने की बात पर विद्या कहती हैं कि वह भी कम शैतान नहीं है। उनका निशाना हमारे ट्रेनर अब्बास होते थे। वह अपने साथ हवा भरा बैग लेकर आते थे। जैसे ही वह बैठने को होते, शाहिद उनके नीचे वही बैग रख देते थे। फटाक की आवाज से अब्बास तो परेशान हो जाते थे लेकिन बाकी लोगों को हंसने का बहाना मिल जाता था।
पाकिस्तान को चेताया टीम इंडिया ने
भारतीय बल्लेबाजों ने कमजोर हांगकांग के खिलाफ चार विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी कड़ा संदेश दे दिया है। यह अलग बात है कि उसने यह रन एक कमजोर टीम के खिलाफ बनाए हैं लेकिन पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक भारत के इस प्रदर्शन से काफी चिंतित हैं और उन्होंने कहा है उनकी प्राथमिकता भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने से रोकना होगा।
मलिक ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हम बृहस्पतिवार को जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने से रोकना महत्वपूर्ण है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और यदि हम उन्हें हरा देते हैं तो फिर हम एशिया कप जीत सकते हैं। भारत की तरफ से सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जड़े जबकि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अच्छी शुरुआत देकर टीम के हौसले बढ़ा दिए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी हांगकांग के खिलाफ शुरुआती मैच में लड़खड़ा गई थी जो उसके लिए चिंता का विषय है।
भारतीय टीम इस महीने के शुरू में बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी टीम पर इसका दबाव नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हांगकांग के खिलाफ बीच के ओवरों का अच्छा इस्तेमाल करके भारत ने जतला दिया है कि वह अभी अपनी रणनीति को सही तरह से अमल में ला रहा है।
धोनी, रैना और सहवाग ने मचाया धमाल
सानिया दूसरे दौर में
Tuesday, June 24, 2008
हॉन्गकॉन्ग को करारी शिकस्त
सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया
सोहेल तनवीर के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप के मुकाबले में 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान के 288 रनों के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 37.2 ओवर में 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया। पहले संकट में घिरी पाकिस्तानी पारी को अपने बैट से सहारा दिया और फिर बोलिंग करते हुए दो विकेट लिए। हॉन्गकॉन्ग की ओर से कोई भी बैट्समैन अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। केवल कप्तान तबराक डार (24 रन) और जैन अब्बास (26 रन) पाकिस्तानी बोलिंग का कुछ हद तक सामना कर पाए। इससे पहले बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नदीम अहमद की बेहतरीन बोलिंग के सामने पाकिस्तानी पारी मुश्किलों में घिर गई थी। परेशानी में फंसे पाकिस्तान को फवाद आलम और सोहेल तनवीर ने हाफ सेंचुरी जमाकर बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। इन्हीं दोनों पारियों की बदौलत पाकिस्तान कमजोर हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट पर 288 रन बनाने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय पाकिस्तानी टीम का स्कोर सात विकेट पर 161 रन था और उस पर टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के सामने 200 से कम स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। यहीं से आठवें विकेट के लिए आलम (नॉटआउट 63) और तनवीर (59) ने 100 रन की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नैशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद कर रही थी, जिसका अपना दूसरा मैच खेल रहे नदीम ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन बनाने वाले यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ (28), मिस्बा उल हक (2) और शाहिद अफरीदी (4) जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को पविलियन भेजा और कुल 51 रन देकर चार विकेट लिए। पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज सलमान बट को अफजाल हैदर ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया। तब पाकिस्तानी टीम का खाता भी नहीं खुला था। कप्तान शोएब मलिक (35) और यूनुस ने यहीं से 67 रन की साझेदारी की।
बांग्लादेश का तूफान : संयुक्त अरब अमीरात को हरा दिया
सचिन-सौरव होड में
सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तान के कराची में 27 जून को प्रदान किए जाने वाले इस साल के ‘कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेटर’ पुरस्कारों के सबसे प्रबल दावेदारों में हैं।ऐसा पहली बार होगा जब इस पुरस्कार का आयोजन विशेष रूप से एशियाई खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों कप्तान महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन से कैस्ट्रॉल क्रिकेट पुरस्कार क्रिकेट के तीनों प्रकार के स्वरूपों टेस्ट, एकदिवसीय और 20-20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के दावेदारों गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कैस्ट्रॉल प्रदर्शन सारिणी के तहत अंक दिए जाएंगे और इन्हीं अंकों के आधार पर पुरस्कार के विजेताओं का चुनाव किया इस पुरस्कार के लिए श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, मिस्बाह उल-हक, शोएब मलिक, चामिंडा डी सिल्वा और सनथ जयसूर्या शामिल हैं।एशियाई क्रिकेट पुरस्कार के साथ ही कैस्ट्रॉल सर्वश्रेष्ट पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर पाक के हनीफ मोहम्मद को कैस्ट्रॉल पाक जीवन गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष का कैस्ट्रॉल पाक क्रिकेटर और कैस्ट्रॉल जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कर भी प्रदान किया जाएगा।