Saturday, June 28, 2008

मैं रेखा के साथ काम नही कर रहा हूं


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उन सभी रिपोर्टो को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे और अभिनेत्री रेखा डिज्नी द्वारा बनाई जा रही फिल्म मर्म योगी में साथ काम कर रहे हैं।
अमिताभ ने बताया, मुझे नहीं मालूम कि आप लोग किस फिल्म के बारे में बात कर रहें हैं, यह एकदम बकवास है। यह कहकर अमिताभ ने इस तरह की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म दो अनजाने और सिलसिला में शानदार अभिनय से दर्शकों को चमत्कृत करने वाले इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखना अब लगभग असंभव हो गया है।

Friday, June 27, 2008

दादा एशिया का दादा

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को टीम इंडिया में शानदार वापसी करने के लिए कैस्ट्रॉल एशियन क्रिकेट अवॉर्ड में एशियन क्रिकेटर और बेस्ट बल्लेबाज़ आंका गया। सचिन तेंडुलकर बेस्ट बैट्समेन, जबकि गौतम गंभीर को यह सम्मान टी-20 के लिए दिया गया। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा को बेस्ट टेस्ट बैट्समैन के अवॉर्ड के लिए चुना गया, जबकि उनके हमवतन फरवेज़ महरूफ को वनडे का सर्वश्रेष्ठ एशियाई गेंदबाज़ आंका गया। पाकिस्तान के उमर गुल टी-20 के बेस्ट बोलर चुने गए। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को सर्वश्रेष्ठ बोलर चुना गया है। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात खराब फॉर्म की वजह से एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे कामरान अकमल को बेस्ट फील्डर के पुरस्कार के लिए चुना जाना रहा। पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने कहा कि अकमल का पिछले दो साल के समूचे प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। अकरम ने ही श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ विजेताओं को चुना है। गांगुली समारोह में मौजूद नहीं थे, लिहाज़ा उनकी पत्नी डोना यह पुरस्कार ग्रहण किया। डोना ने कहा, 'मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व और खुशी है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए अब कड़ी मेहनत की दरकार है। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है और जब वह कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो उसे पा लेते हैं। लिहाज़ ये पुरस्कार मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व की अनुभूति करवाते हैं।' बहरहाल, डोना ने इस पुरस्कार को 2006 में गांगुली को टीम इंडिया से निकाले जाने और कप्तानी से हटाए जाने की भरपाई मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इसे उस तरीके से नहीं देख रही हूं। मैं सिर्फ यह जानती हूं कि वह जो भी चाहते हैं, उसे पा लेते हैं।' पाकिस्तान के मोहम्मद हनीफ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

Thursday, June 26, 2008

मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं


मियामी में करण जौहर की फिल्म दोस्ताना के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के बाद जॉन अब्राहम मुंबई लौट आए हैं। यहां पत्रकारों से भेंट होते ही उन्हें हमेशा की तरह बिपाशा से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार जान ने जवाब थोड़े अलग अंदाज में दिया।
जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे और बिपाशा के बारे में काफी कुछ कहा-लिखा जा चुका है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि मैं बिपाशा से शादी करना चाहता हूं और भविष्य में उसके बच्चों का पिता बनना चाहता हूं। लेकिन फिलहाल हम दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इस तरह जॉन ने बिपाशा के साथ अपने संबंधों में दरार की तमाम अटकलों को झटके में खारिज कर दिया।
जॉन ने कहा कि बिपाश पर्दे पर भले ही बेहद सेक्सी दिखती हों, लेकिन वैसे वह बेहद साधारण, आत्मविश्वासी और समझदार हैं। जॉन ने कहा कि बिपाशा एक सुघड़ गृहिणी साबित होंगी। जॉन ने परोक्ष रूप से मीडिया को भी आड़े हाथों ले ही लिया। उन्होंने कहा कि हर सुबह मैं और बिपाशा अखबारों में अपने बारे में लिखी गई बातें पढ़ते हैं और यही सोचते हैं कि मीडिया को हमारे बारे में इस तरह नहीं लिखना चाहिए था। लेकिन फिर हम दोनों इस बारे में बेफिक्र भी हो जाते हैं।

कराची में सहवाग का तूफान


टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ढाका में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का मुकम्मल बदला कराची में ले लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बोलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए महज 42.1 ओवर में चार विकेट खोकर 301 रन बना लिए। टीम इंडिया को जीत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार सिक्सर से मिली। इससे पहले गौतम गंभीर के जल्द आउट होने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने भेजे गए सुरेश रैना ने धोनी को निराश नहीं किया और ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 198 रनों की पार्टरनशिप कर पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सोहेल तनवीर ने आउट किया। सहवाग कराची में जीत के लिए 300 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरा विकेट खो दिया है, सहवाग 95 गेंदों में 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना आउट हुए। सुरेश ने 69 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें इफ्तिखार की गेंद पर फवाद ने आसान सा कैच लेकर पविलियन लौटाया। गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जबर्दस्त बैटिंग का मुजाहिरा किया और पाकिस्तानी बोलिंग को चित कर दिया। टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। गंभीर 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कैप्टन शोएब मलिक की जबर्दस्त सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 300 रन का टारगेट रखा। टॉस जीत कर पाकिस्तान ने जब बैटिंग शुरू की तो उनकी रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने विकेट संभालकर रखे। फिर कैप्टन शोएब मलिक ने हाथ खोलकर शॉट लगाने शुरू कर दिए और जल्द ही स्कोर रेट बढ़ा दिया। दूसरे विकेट के लिए शोएब और यूनुस ने जबरदस्त साझेदारी की। एक ओर विकेट भी नहीं गिरने दिया साथ ही रनों की रफ्तार भी बनी रही। लेकिन इसी बीच शोएब को उनके क्रैंप्स ने परेशान करना शुरू कर दिया और आखिरकार शोएब मलिक को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। शोएब 125 रन बना कर भारी मन से मैदान से बाहर चले गए। उनके जाते ही यूनुस भी आउट हो गए। यूनुस ने 59 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान ने सलमान बट (35 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया, वह चावला का शिकार बने। मोहम्मद यूसुफ 30 रन बनाकर रनआउट हुए। शाहिद अफरीदी से आतिशी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें 8 रन के स्कोर पर आर. पी. सिंह ने चलता कर दिया। मिस्बा-उल-हक ने 26 गेंदों में 30 रन बनाकर तेज रन बनाए आखिरकार पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 299 रन बना लिए।

Wednesday, June 25, 2008

विद्या ने मारे झटके


लगे रहो मुन्नाभाई से कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने वाली विद्या बालन की पहचान एक संजीदा अभिनेत्री के रूप में है। लेकिन फिल्म किस्मत कनेक्शन के सेट पर विद्या कुछ अलग तरह का धमाल करती नजर आई। उन्होंने यूनिट के लोगों को जो झटके दिए, उसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे। विद्या ने ये झटके अपनी शोख अदाओं से नहीं, बल्कि एक इलेक्ट्रिक पेन से दिए।
विद्या के हाथ एक इलेक्ट्रिक पेन क्या लगा, उन्हें एक दिलचस्प ख्याल आया। उन्होंने डायरेक्टर की कलम को इस इलेक्ट्रिक पेन से बदल दिया। अब जब भी कोई कुछ लिखने के लिए कलम उठाता जाता तो पेन अपनी करामात दिखा देता। ऐसे में कई लोगों को बिजली का मामूली झटका खाना पड़ा। विद्या व उनके उन साथियों, जो इस शरारत में साझीदार थे, ने खूब मजा लिया।
विद्या कहती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता कि पेन छूने से करंट लग सकता है, लेकिन मेरी कलम ने रोज कम से कम पांच लोगों को झटके दिए। फिल्म में उनके जोड़ीदार शाहिद को झटके लगने की बात पर विद्या कहती हैं कि वह भी कम शैतान नहीं है। उनका निशाना हमारे ट्रेनर अब्बास होते थे। वह अपने साथ हवा भरा बैग लेकर आते थे। जैसे ही वह बैठने को होते, शाहिद उनके नीचे वही बैग रख देते थे। फटाक की आवाज से अब्बास तो परेशान हो जाते थे लेकिन बाकी लोगों को हंसने का बहाना मिल जाता था।

पाकिस्तान को चेताया टीम इंडिया ने

हांगकांग के खिलाफ रनों का अंबार लगाने और नेशनल स्टेडियम की पिच से अच्छी तरह वाकिफ होने के बाद भारतीय टीम अब बृहस्पतिवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण में बल्लेबाजों के दम पर बांग्लादेश में हुई त्रिकोणीय सीरीज में हार का बदला चुकता करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारतीय बल्लेबाजों ने कमजोर हांगकांग के खिलाफ चार विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी कड़ा संदेश दे दिया है। यह अलग बात है कि उसने यह रन एक कमजोर टीम के खिलाफ बनाए हैं लेकिन पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक भारत के इस प्रदर्शन से काफी चिंतित हैं और उन्होंने कहा है उनकी प्राथमिकता भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने से रोकना होगा।
मलिक ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हम बृहस्पतिवार को जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने से रोकना महत्वपूर्ण है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और यदि हम उन्हें हरा देते हैं तो फिर हम एशिया कप जीत सकते हैं। भारत की तरफ से सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जड़े जबकि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अच्छी शुरुआत देकर टीम के हौसले बढ़ा दिए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी हांगकांग के खिलाफ शुरुआती मैच में लड़खड़ा गई थी जो उसके लिए चिंता का विषय है।
भारतीय टीम इस महीने के शुरू में बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी टीम पर इसका दबाव नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हांगकांग के खिलाफ बीच के ओवरों का अच्छा इस्तेमाल करके भारत ने जतला दिया है कि वह अभी अपनी रणनीति को सही तरह से अमल में ला रहा है।

धोनी, रैना और सहवाग ने मचाया धमाल

नैशनल स्टेडियम कराची में टीम इंडिया ने हॉन्गकॉन्ग को 256 रनों से हराकर एशिया कप 2008 में शानदार आगाज़ किया। 375 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने टीम इंडिया के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 36.5 ओवर्स में 118 रन बनाकर आउट हो गई। पूरे मैच में हॉन्गकॉन्ग की टीम बैटिंग या बोलिंग किसी भी क्षेत्र में टीम इंडिया को टक्कर देना तो दूर उसके आसपास भी नहीं फटक पाई। बैटिंग में धोनी, रैना और सहवाग ने धमाल मचाया, तो बोलिंग में चावला का जलवा रहा। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से इरफान अहमद ने 25, एटकिंस ने 23 और कप्तान तबारक डार ने 21 रन बनाए। इससे पहले नैशनल स्टेडियम कराची में धोनी,रैना, सहवाग और गंभीर ने चौकों व छक्कों की जमकर बरसात की और लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। रैना और धोनी ने धमाकेदार सेंचुरी लगाई। रैना ने 101 और धोनी ने 109 रनों की नॉट आउट पारी खेली। धोनी ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाए तो रैना भला उनसे पीछे क्यों रहते। उन्होंने धोनी से एक अधिक मतलब 7 छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट की पार्टनरशिप में 166 रन जोड़े। रॉबिन उथप्पा 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से नजीब डार ने 2 विकेट लिए। इससे पहले भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की ओर से सहवाग और गंभीर ने ओपनिंग की। दोनों ने तेजी से रन बनाए और भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। टीम का स्कोर जब 127 था तभी सहवाग आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 44 बॉल पर 78 रन बनाए। सहवाग ने 13 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए। इसके बाद गौतम गंभीर आउट हुए। उन्होंने ने भी हाफ सेंचुरी लगाई। गंभीर को भी नजीब डार ने ही पविलियन भेजा। उनके बाद रोहित शर्मा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वे नदीम अहमद के थ्रो पर आउट हो गए। रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए।

सानिया दूसरे दौर में


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद मंगलवार को कोलंबिया की कैटलिना कास्टानो को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सानिया ने दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 7-6, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। सानिया पिछले साल भी दूसरे दौर तक पहुंची थीं। अब उनका अगला मुकाबला स्पेन की मारिया जोन्स मार्तिनेज सांचेज से होगा। सांचेज ने जर्मनी की मार्टिना मुलर को आसानी से 6-1, 6-1 से हरा दिया। घायल होने के कारण दो महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद विंबलडन के अभ्यास टूर्नामेंटों में लचर प्रदर्शन करने वाली 32वीं वरीयता प्राप्त सानिया को कास्टानो की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दोनों खिलाडि़यों ने दो-दो ब्रेक पॉइंट लिए जिससे मैच टाईबेकर तक चला गया। सानिया ने यहां अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और दुनिया में 146 वीं रैंकिंग की कास्टानो से टाईब्रेकर 7-3 से जीतकर एक सेट की बढ़त बनाई। भारतीय स्टार को हालांकि इसके बाद अपनी सर्विस से जूझना पड़ा जिसका कास्टानो ने पूरा फायदा उठाया। सानिया ने दूसरे सेट में एक ब्रेक पॉइंट लिया लेकिन चार डबल फॉल्ट करने के कारण उन्होंने तीन बार अपनी सर्विस गंवाईं। कोलंबियाई खिलाड़ी ने केवल 47 मिनट में यह सेट जीतकर स्कोर बराबर कर दिया। सानिया को तीसरे सेट के बीच में भी कास्टानों के आक्रामक खेल से रू-ब-रू होना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने इस सेट के शुरू में ही एक-दूसरे की सर्विस तोड़कर स्कोर बराबर कर दिया। सानिया ने पांचवें गेम में फिर से ब्रेक पॉइंट लिया। इसके बाद उन्होंने अगले गेम में अपनी सर्विस बचाने के अलावा सातवें गेम में फिर से ब्रेक पॉइंट हासिल करके 5-2 की बढ़त बना ली। सानिया जब मैच के लिए सर्विस कर रही थीं तब कास्टनो ने ब्रेक पॉइंट लेकर अपनी उम्मीद बनाए रखी। लेकिन सानिया ने अपनी अगली सविर्स बचाकर मैच में किसी उलटफेर की संभावना नहीं बनने दी। सानिया यदि दूसरे दौर में जीत दर्ज करती हैं तो तीसरे दौर में उनका मुकाबला वीनस विलियम्स से हो सकता है, जिन्होंने पहले दौर में ब्रिटेन की नाओमी कावाडे को 7-5, 6-1 से हराया। सानिया को हालांकि अपनी सर्विस पर मेहनत करनी होगी, क्योंकि कास्टनो के खिलाफ उन्होंने 10 डबल फाल्ट किए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ने केवल सात डबल फॉल्ट किए।

Tuesday, June 24, 2008

हॉन्गकॉन्ग को करारी शिकस्त

सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया

सोहेल तनवीर के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप के मुकाबले में 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान के 288 रनों के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 37.2 ओवर में 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया। पहले संकट में घिरी पाकिस्तानी पारी को अपने बैट से सहारा दिया और फिर बोलिंग करते हुए दो विकेट लिए। हॉन्गकॉन्ग की ओर से कोई भी बैट्समैन अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। केवल कप्तान तबराक डार (24 रन) और जैन अब्बास (26 रन) पाकिस्तानी बोलिंग का कुछ हद तक सामना कर पाए। इससे पहले बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नदीम अहमद की बेहतरीन बोलिंग के सामने पाकिस्तानी पारी मुश्किलों में घिर गई थी। परेशानी में फंसे पाकिस्तान को फवाद आलम और सोहेल तनवीर ने हाफ सेंचुरी जमाकर बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। इन्हीं दोनों पारियों की बदौलत पाकिस्तान कमजोर हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट पर 288 रन बनाने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय पाकिस्तानी टीम का स्कोर सात विकेट पर 161 रन था और उस पर टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के सामने 200 से कम स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। यहीं से आठवें विकेट के लिए आलम (नॉटआउट 63) और तनवीर (59) ने 100 रन की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नैशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद कर रही थी, जिसका अपना दूसरा मैच खेल रहे नदीम ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन बनाने वाले यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ (28), मिस्बा उल हक (2) और शाहिद अफरीदी (4) जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को पविलियन भेजा और कुल 51 रन देकर चार विकेट लिए। पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज सलमान बट को अफजाल हैदर ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया। तब पाकिस्तानी टीम का खाता भी नहीं खुला था। कप्तान शोएब मलिक (35) और यूनुस ने यहीं से 67 रन की साझेदारी की।

बांग्लादेश का तूफान : संयुक्त अरब अमीरात को हरा दिया

बांग्लादेश ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 96 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 45.4 ओवर में 204 रन पर ही सिमट गई। संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है- बांग्लादेश 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन (मोहम्मद अशरफुल 109, रकिबुल हसन 83, तमीम इकबाल ने 40 रन, जेड. शाह ने 49/3 और के. खान ने 78/3)। संयुक्त अरब अमीरात 45.4 ओवर में 204 रन (खुर्रम खान 78, अर्शद अली 41, अब्दुर रज्जाक 20/3, आलोक कपाली 27/2, मेहमुदुल्ला 38/2)।

सचिन-सौरव होड में


सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तान के कराची में 27 जून को प्रदान किए जाने वाले इस साल के ‘कैस्ट्रॉल एशियाई क्रिकेटर’ पुरस्कारों के सबसे प्रबल दावेदारों में हैं।ऐसा पहली बार होगा जब इस पुरस्कार का आयोजन विशेष रूप से एशियाई खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों कप्तान महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन से कैस्ट्रॉल क्रिकेट पुरस्कार क्रिकेट के तीनों प्रकार के स्वरूपों टेस्ट, एकदिवसीय और 20-20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के दावेदारों गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कैस्ट्रॉल प्रदर्शन सारिणी के तहत अंक दिए जाएंगे और इन्हीं अंकों के आधार पर पुरस्कार के विजेताओं का चुनाव किया इस पुरस्कार के लिए श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, मिस्बाह उल-हक, शोएब मलिक, चामिंडा डी सिल्वा और सनथ जयसूर्या शामिल हैं।एशियाई क्रिकेट पुरस्कार के साथ ही कैस्ट्रॉल सर्वश्रेष्ट पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर पाक के हनीफ मोहम्मद को कैस्ट्रॉल पाक जीवन गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष का कैस्ट्रॉल पाक क्रिकेटर और कैस्ट्रॉल जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कर भी प्रदान किया जाएगा।

Monday, June 23, 2008

रोजर फेडरर की आसान जीत

रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड लगातार छठे खिताब के अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए सोमवार को यहाँ आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई, जबकि सेरेना विलियम्स को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। स्विस खिलाड़ी फेडरर ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की और स्लोवानिया के डोमिनिक हर्बटी को 6-3, 6-2, 6-2 से रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने इसके साथ ही ग्रास कोर्ट पर लगातार 60वीं जीत भी दर्ज की। फेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से करारी शिकस्त झेलने वाले फेडरर ने इसके साथ दिखा दिया कि ऑल इंग्लैंड क्लब के घसियाले कोर्ट पर आते ही उनका सारा मानसिक दबाव समाप्त हो जाता है, जहाँ वह पिछले छह साल से कोई मैच नहीं हारे हैं। फेडरर ने कहा कि मैंने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया और टूर में अपने सबसे अच्छे साथी के खिलाफ मैंने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर ने इससे पहले हर्बटी के खिलाफ दोनों मैच गँवाए थे, लेकिन इनमें से आखिरी मैच 2004 में खेला गया था, तब स्लोवाकियाई खिलाड़ी की रैंकिंग 12 थी जबकि अभी वह 272वें नंबर पर हैं। केवल 79 मिनट में जीत दर्ज करने वाले फेडरर अगले दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग से भिड़ेंगे, जिन्होंने अमेरिका के केविन किम को 7-5, 0-6, 6-3, 6-4 से हराया।

बढ़ सकता है महँगाई का आँकड़ा

महँगाई को लेकर सरकार के साथ-साथ अब उद्योग जगत में भी चिंता बढ़ती जा रही है। उद्योग जगत इस बात को लेकर आशंकित है कि आने वाले छह महीनों में महँगाई का आँकड़ा और बढ़ सकता है।महँगाई दर ऊँची बने रहने से ब्याज दरों को लेकर भी उद्योग चिंतित हैं। उनका मानना है कि यदि महँगाई का आँकड़ा इसी तरह उच्च स्तर पर डटा रहा तो ब्याज दरें भी मजबूती के वर्तमान स्तर पर ही टिकी रहेंगी या फिर और बढ़ सकती हैं।उद्योगों का मानना है कि महँगाई का वर्तमान दौर सरकार के मौद्रिक उपायों के दायरे से बाहर की बात है, इसलिए उसे इस पर लगाम लगाने की कवायद की फिर से समीक्षा करनी चाहिए।उल्लेखनीय है कि महँगाई के ताजा आँकड़ों के मुताबिक सात जून को समाप्त सप्ताह में यह एक सप्ताह पहले के 8.75 प्रतिशत से उछलकर 11.05 प्रतिशत पर पहुँच गई। इस स्तर पर महँगाई ने पिछले 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। एक साल पहले इसी महीने के पहले सप्ताह में यह 4.28 प्रतिशत पर थी।उद्योगों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) ने महँगाई पर किए गए ताजा सर्वेक्षण में उद्योगों की यह राय व्यक्त की है। सर्वेक्षण में छोटी-बड़ी 317 कंपनियों ने भाग लिया। यह सर्वे 15 मई से 10 जून के बीच कराया गया। यही वह समय था जब महँगाई का आँकड़ा आठ प्रतिशत की ऊँचाई को भेद रहा था।उद्योगपतियों का मानना है कि महँगाई की ऊँची दर से कारोबार में इसकी सोच गहराती जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर 2008 तक यह सात प्रतिशत से ऊपर ही बनी रहेगी। सर्वेक्षण में कंपनियों ने कहा है कि सरकार को महँगाई को लेकर चौतरफा जो सोच बनी है, उसे समाप्त करना जरूरी बन गया है।

पाक जीत के इरादे से उतरेगा

मेजबान पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‍घाटन मैच में मंगलवार को कमजोर हांगकांग को भारी अंतर से रौंदने के इरादे से उतरेगा। पाकिस्तान के ग्रुप 'बी' के इस मुकाबले में मैच शुरू होने से पहले ही जीत का दावेदार माना जा रहा है। इस ग्रुप की तीसरी टीम भारत है।हाल में ढाका में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज करने से उत्साहित नजर आ रहे पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि घरेलू माहौल का हमें पूरा फायदा मिलेगा। इस उप महाद्वीप में विकेट सभी जगह एक जैसी हैं, इसलिए इस संदर्भ में हमारे लिए फायदे जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन घरेलू समर्थन का हमें निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। मलिक के अनुसार वैसे भी हमारे पास एक संतुलित टीम है, जिसमें टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है। हांगकांग के कप्तान तबारक डार मूलतः पाकिस्तान के हैं और उनका मानना है कि उनकी टीम अपने ग्रुप के मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने की कोशिश करेगी। डार ने कहा हम पार्ट टाइम क्रिकेटर्स हैं, लेकिन हम यहाँ छुट्टियाँ मनाने नहीं आए हैं। हम किसी भी टीम से शर्मनाक पराजय का सामना नहीं करना चाहते। हम लड़ने की पूरी कोशिश करेंगें। पाकिस्तानी टीम में हालाँकि तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और शोएब अख्तर नहीं हैं। मलिक ने कहा युवा विकेटकीपर सरफराज अहमद पर भरोसा जताया, जिन्हें अनुभवी कामरान अकमल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। मलिक ने कहा सरफराज में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता है और उन्हें विकेट के पीछे अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला है।

एशिया कप का आगाज़ आज से

चार साल बाद मंगलवार से शुरू होने जा रहे एशिया कप में महादेश के उम्दा क्रिकेटर पैसों के लिए नहीं बल्कि देश के गौरव के लिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। पहले दिन बांग्लादेश का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा, जबकि मेजबान पाकिस्तान कराची में हांगकांग से भिड़ेगा। छह देशों का यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2004 में श्रीलंका में हुआ था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से 1983-84 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन अभी तक आठ बार ही हो सका है। इस टूर्नामेंट के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक चिर प्रतिद्वंद्विता भी परवान चढ़ेगी, जो बांग्लादेश में हुए त्रिकोणीय सीरीज के दौरान शुरू हुई थी। पाकिस्तान ने तब भारत को फाइनल में शिकस्त देकर खिताब जीत लिया था। एशिया कप की असली लड़ाई भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच है, जबकि हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात के लिए तगड़े प्रतिद्वंद्वियों से रणनीति सीखने का मौका होगा। कुछ अपवाद छोड़ दें, तो बांग्लादेश भी अपने से बड़ी टीमों के सामने हथियार डाल देता है। लिहाजा वह भी अपनी छवि को सुधारने को बेताब होगा और कुछ कड़ी चुनौती देकर उलटफेर करने की कोशिश करेगा। विदेशी टीमों के सुरक्षा कारणों से दौरा करने में आनाकानी करने का जवाब देने के लिए पाकिस्तान चाहेगा कि अगले दो हफ्ते तक सब कुछ ठीक-ठीक चले। पासीबी सितंबर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर एशिया कप की मेजबानी करेगा, जिसमें कुछ टीमों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहुंची टीम इंडिया ढाई साल बाद पाकिस्तान दौरे पर है, जिसने 2006 में यहां एक टेस्ट सीरीज खेली थी। त्रिकोणीय सीरीज की हार से बौखलाया भारत सिर्फ बदला लेने को आतुर नहीं होगा बल्कि वह खुद को महाद्वीप का पावरहाउस भी साबित करने की कोशिश करेगा।