बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि यदि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'चमकू' में ग्लैमर रहित भूमिका निभाने के लिए राजी नहीं होती तो उन्हें काफी कठिनाई हो सकती थी। बोबी ने कहा, "प्रियंका बेहद प्यारी अभिनेत्री है। उसने फिल्म 'चमकू' में एक ग्लैमर रहित भूमिका निभाई है, हालांकि ज्यादातर अभिनेत्रियां ऐसी भूमिकाएं नहीं करना चाहती हैं। वैसे प्रियंका ने इस किरदार को सहजता से निभाया है। "उल्लेखनीय है कि यह फिल्म बॉबी की होम प्रोडक्शन है, जिसमें वे एक नक्सली की भूमिका में हैं। फिल्म में प्रियंका एक स्कूल शिक्षिका की भूमिका में है जो बॉबी से प्यार करती है। फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख ने बॉबी के छोटे भाई की भूमिका निभाई है। बॉबी ने रितेश की तारीफ करते हुए कहा, "वे बहुत अच्छे अभिनेता हैं। जब मैंने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने को कहा तो वे बिना विचार किए राजी हो गए जबकि उन दिनों वे काफी व्यस्त थे।"