रिकी पोंटिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नौ अक्टूबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंची।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार टीम अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से बाहर नहीं आई और उसे घरेलू टर्मिनल से जयपुर के लिए उड़ान पकड़नी है। आस्ट्रेलियाई टीम को जयपुर में कुछ अभ्यास मैच खेलने है। इसके बाद वह 29 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी और तभी से दौरे की आधिकारिक शुरुआत होगी। जयपुर में रुकने और राजस्थान क्रिकेट अकादमी के खिलाफ अभ्यास मैचों की व्यवस्था क्रिकेट बोर्ड ने नहीं बल्कि राजस्थान क्रिकेट संघ ने की है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नौ अक्टूबर से बेंगलूर में, दूसरा मैच 17 अक्टूबर से मोहाली में, तीसरा मैच 29 अक्टूबर से दिल्ली में तथा चौथा और अंतिम टेस्ट मैच छह नवंबर से नागपुर में होगा।