Tuesday, April 8, 2008
करीना कपूर ने वजन घटाया
फिल्म ‘टशन’ के लिए इन दिनों अभिनेत्री करीना कपूर ने काफी वजन घटा लिया है जिससे वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं। आखिर क्यों न हों इस फिल्म में करीना बिकनी में जो नजर आने वाली हैं।
चर्चा है कि करीना कपूर आजकल फिट रहने की कवायद में जुटी हैं और माना जा रहा है कि उन्हें अपना रूप इतना भाया यह कि अपनी यह कोशिश फिल्म ‘टशन’ के बाद भी जारी रखेंगी।
फिल्म ‘जब वी मेट’ की शानदार कामयाबी के बाद अब करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे हॉट और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने प्यार का भी चुनाव कर लिया है। सैफ और करीना के खुल्लम खुल्ला प्यार के चर्चे तो जगजाहिर हैं। माना जा रहा है कि अपने प्यार के लिए भी करीना काफी छरहरी और आकर्षक नजर आ रही हैं। वे आजकल अपनी सेहत को लेकर काफी सावधानी बरत रही हैं। खबर तो यह भी आई थी कि करीना का वजन इतना कम हो गया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चक्कर खाकर गिर गईं थीं।
बिपाशा का नया कारोबार. एक साल के भीतर अपना फैशन लेबल लॉन्च करेगी
बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा भी कुछ न कुछ करते रहते हैं। अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करना भी सितारों का पसंदीदा कारोबार है। इस कारोबार में अब बिपाशा बसु भी कदम रखने जा रही हैं।
बिपाशा के मुताबिक वह एक साल के भीतर अपना फैशन लेबल लॉन्च कर देंगी। जाहिर है, उनका ब्रांड उनके लुक और स्टाइल के ही माकूल होगा।
गौरतलब है कि बेबो यानी करीना कपूर अपना फैशन लेबल लॉन्च कर चुकी हैं। और तो और, बिपाशा के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम भी अपना ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं। ऐसे में बिपाशा रेस में पीछे नहीं रहना चाहतीं हैं।
बिपाशा के मुताबिक वह एक साल के भीतर अपना फैशन लेबल लॉन्च कर देंगी। जाहिर है, उनका ब्रांड उनके लुक और स्टाइल के ही माकूल होगा।
गौरतलब है कि बेबो यानी करीना कपूर अपना फैशन लेबल लॉन्च कर चुकी हैं। और तो और, बिपाशा के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम भी अपना ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं। ऐसे में बिपाशा रेस में पीछे नहीं रहना चाहतीं हैं।
एक को मिले मौका
स्थानीय खिलाड़ी आर पी सिंह की भारतीय टीम से छुट्टी के बाद यहां के क्रिकेट प्रेमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में राज्य के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ या पीयूष चावला में से किसी एक को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय ने मंगलवार को यहां कहा, कैफ व चावला का घरेलू मैदान ग्रीन पार्क ही है। यहीं से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा है। अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे क्योंकि यहां के विकेट से वे बखूबी परिचित हैं। कैफ, आर पी और चावला के साथ बरसों से खेल रहे पांडेय ने बताया कि कैफ और आर पी तो ग्रीन पार्क के हॉस्टल में भी रह चुके हैं।
राज्य की रणजी टीम के पूर्व कप्तान पांडेय ने चावला की पैरवी करते हुए कहा कि ग्रीन पार्क का विकेट हमेशा से स्पिनरों की मदद करता रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चावला को टीम में शामिल किया गया तो वह जरूर कामयाब होंगे और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे। वैसे भी भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की फिटनेस संदिग्ध होने के कारण टीम में एक और स्पिनर की जगह बन सकती है। कुंबले के कवर के लिए हालांकि ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भी टीम में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन [यूपीसीए] के सचिव पी डी पाठक ने भी कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को स्थानीय खिलाडि़यों कैफ या चावला को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि वे इस पिच का मिजाज समझते हैं। पाठक ने कहा, मुझे आर पी के टीम से बाहर होने का काफी दुख है लेकिन कैफ या चावला में से किसी एक को टीम में जगह मिलती है तो प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी होगी।
ग्रीन पार्क क्रिकेट हॉस्टल के कोच और आर पी को गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले पी के गुप्ता का कहना है कि आर पी न सही लेकिन कैफ को तो भारत की अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। गुप्ता ने कहा, कैफ ग्रीन पार्क हॉस्टल की ही देन हैं। उन्होंने जितने ज्यादा घरेलू रन यहां बनाए हैं उतने कहीं नहीं बनाए होंगे। उन्हें टीम में होना चाहिए बाकी टीम प्रबंधन की मर्जी।
स्थानीय क्रिकेट प्रेमी भी लोकल बॉय कैफ या चावला को ग्रीन पार्क में खेलते देखना चाहते हैं। कानपुर शहर के निवासी एक क्रिकेट प्रेमी राजीव ने कहा, हम कैफ को काफी समय से ग्रीन पार्क में खेलते देख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मौका मिल जाए तो मैच का मजा दोगुना हो जाएगा। कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के नहीं खेलने से भारतीय बल्लेबाजी में आई रिक्तता को कैफ बखूबी भर सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट यहां 11 अप्रैल से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है।
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय ने मंगलवार को यहां कहा, कैफ व चावला का घरेलू मैदान ग्रीन पार्क ही है। यहीं से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा है। अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे क्योंकि यहां के विकेट से वे बखूबी परिचित हैं। कैफ, आर पी और चावला के साथ बरसों से खेल रहे पांडेय ने बताया कि कैफ और आर पी तो ग्रीन पार्क के हॉस्टल में भी रह चुके हैं।
राज्य की रणजी टीम के पूर्व कप्तान पांडेय ने चावला की पैरवी करते हुए कहा कि ग्रीन पार्क का विकेट हमेशा से स्पिनरों की मदद करता रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चावला को टीम में शामिल किया गया तो वह जरूर कामयाब होंगे और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे। वैसे भी भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की फिटनेस संदिग्ध होने के कारण टीम में एक और स्पिनर की जगह बन सकती है। कुंबले के कवर के लिए हालांकि ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भी टीम में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन [यूपीसीए] के सचिव पी डी पाठक ने भी कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को स्थानीय खिलाडि़यों कैफ या चावला को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि वे इस पिच का मिजाज समझते हैं। पाठक ने कहा, मुझे आर पी के टीम से बाहर होने का काफी दुख है लेकिन कैफ या चावला में से किसी एक को टीम में जगह मिलती है तो प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी होगी।
ग्रीन पार्क क्रिकेट हॉस्टल के कोच और आर पी को गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले पी के गुप्ता का कहना है कि आर पी न सही लेकिन कैफ को तो भारत की अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। गुप्ता ने कहा, कैफ ग्रीन पार्क हॉस्टल की ही देन हैं। उन्होंने जितने ज्यादा घरेलू रन यहां बनाए हैं उतने कहीं नहीं बनाए होंगे। उन्हें टीम में होना चाहिए बाकी टीम प्रबंधन की मर्जी।
स्थानीय क्रिकेट प्रेमी भी लोकल बॉय कैफ या चावला को ग्रीन पार्क में खेलते देखना चाहते हैं। कानपुर शहर के निवासी एक क्रिकेट प्रेमी राजीव ने कहा, हम कैफ को काफी समय से ग्रीन पार्क में खेलते देख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मौका मिल जाए तो मैच का मजा दोगुना हो जाएगा। कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के नहीं खेलने से भारतीय बल्लेबाजी में आई रिक्तता को कैफ बखूबी भर सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट यहां 11 अप्रैल से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है।
Monday, April 7, 2008
नेहा को लगता है डर
इन दिनों नेहा धूपिया अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सजग हो गई हैं। उनके ऐसा करने की वजह हॉलीवुड के स्टार रिचर्ड ब्रेनसन द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता है या कुछ और! इस बारे में नेहा खुलकर जरूर कुछ नहीं बोलतीं, लेकिन इतना जरूर कहती हैं, मुंबई के आउटडोर लोकेशनों पर बढ़ती गुंडागर्दी से निपटने के लिए अब हर लड़की को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। शायद यही वजह है कि नेहा धूपिया ने पिछले दिनों मशहूर एक्सपर्ट यजनेश शेट्टी से मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया है। यजनेश हिंदी सिनेमा के जाने-माने फाइट मास्टर हैं। दरअसल, उन्होंने युवाओं को मार्शल आर्ट सिखाने के लिए एक इंस्टीट्यूट भी खोला है। इस बारे में जब यजनेश से बात होती है, तो वे मानते हैं, नेहा मेरी नई स्टूडेंट हैं। वे मार्शल आर्ट के साथ-साथ कुंग-फू कराटे भी सीखना चाहती हैं।
हालांकि यजनेश यह नहीं बताना चाहते कि नेहा ऐसा क्यों कर रही हैं। उनके अनुसार, वे अपने क्लाइंट की व्यक्तिगत बातों का खुलासा नहीं करना चाहते, लेकिन इतना जरूर बताते हैं कि नेहा किसी फिल्म की तैयारी के लिए मार्शल आर्ट नहीं सीख रही हैं। यजनेश ने बताया कि हिंदी सिनेमा की कई सेलिब्रिटीज, मसलन अजय देवगन, रितिक रोशन, सुनील शेट्टी, एशा देओल, किम शर्मा आदि जरूरत पड़ने पर उनसे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने आते हैं। इस बात की चर्चा जब नेहा से होती है, तो वे कहती हैं, सच तो यह है कि मैं बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखना चाहती थी, लेकिन तब मेरे पास यजनेश जैसे मास्टर नहीं थे और जब मैं फिल्मों में आई, तो इस आर्ट के लिए मेरे पास समय नहीं था। नेहा संतोष जाहिर करती हैं कि इस कला को सीखने के बाद वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। इस सवाल पर कि ऐसा नेहा रिचर्ड ब्रेनसन जैसे लोगों से बचने के लिए कर रही हैं क्या? बिल्कुल, अगर भविष्य में किसी ने मुझसे जबरदस्ती लिपटने की कोशिश की, तो मैं मार्शल आर्ट का इस्तेमाल उसके लिए कर सकती हूं। खैर, जो भी हो, अब लोग इस बारे में जरूर जान जाएंगे कि नेहा भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले चुकी हैं।
हालांकि यजनेश यह नहीं बताना चाहते कि नेहा ऐसा क्यों कर रही हैं। उनके अनुसार, वे अपने क्लाइंट की व्यक्तिगत बातों का खुलासा नहीं करना चाहते, लेकिन इतना जरूर बताते हैं कि नेहा किसी फिल्म की तैयारी के लिए मार्शल आर्ट नहीं सीख रही हैं। यजनेश ने बताया कि हिंदी सिनेमा की कई सेलिब्रिटीज, मसलन अजय देवगन, रितिक रोशन, सुनील शेट्टी, एशा देओल, किम शर्मा आदि जरूरत पड़ने पर उनसे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने आते हैं। इस बात की चर्चा जब नेहा से होती है, तो वे कहती हैं, सच तो यह है कि मैं बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखना चाहती थी, लेकिन तब मेरे पास यजनेश जैसे मास्टर नहीं थे और जब मैं फिल्मों में आई, तो इस आर्ट के लिए मेरे पास समय नहीं था। नेहा संतोष जाहिर करती हैं कि इस कला को सीखने के बाद वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। इस सवाल पर कि ऐसा नेहा रिचर्ड ब्रेनसन जैसे लोगों से बचने के लिए कर रही हैं क्या? बिल्कुल, अगर भविष्य में किसी ने मुझसे जबरदस्ती लिपटने की कोशिश की, तो मैं मार्शल आर्ट का इस्तेमाल उसके लिए कर सकती हूं। खैर, जो भी हो, अब लोग इस बारे में जरूर जान जाएंगे कि नेहा भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले चुकी हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)