Friday, December 3, 2010
बेबो ने कहा, 'शाहिद सबसे सेक्सी'
खबर है कि बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान ने फेमस टेलीविजन टॉक शो 'कॉफी विद करन' में कुछ बोल्ड कमेंट किए हैं। जोड़ी ने शो के दौरान अपने लव लाईफ के बारे में खुल कर बात की और दूसरी ओर उन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों पर घातक टिप्पणियां भी कीं।
सैफ और करीना का रिश्ता सन् 2007 में बना था और तब से वो दोनों एक साथ हैं। ये जोड़ी हमेशा ही मीडिया के लिए हॉट सबजेक्ट साबित हुई है। शो के इस एपिसोड में सैफ ने बेहद बोल्ड स्टेटमेंट दिया। दरअसल उन्होंने कहा कि, "मैं विश्वसनीय हूं, स्ट्रांग हूं और लंबे समय तक टिकने वाला हूं।" जब वो यह बात कह रहे थे तो उनकी बातों से साफ जाहिर हो रहा था कि वो क्या कहना चाह रहे हैं।
करीना भी उनसे पीछे नहीं रही जब उनसे पूंछा गया कि आपकी नजर में नं.1 अभिनेत्री कौन है तो उन्होंने प्रियंका पर टोंट कसते हुए कहा कि, "मैं हूं और अगर प्रियंका में जरा सा भी अभिनय कौशल है तो वो दूसरे नं. पर हैं।"
शो के दौरान करीना ने अपने बॉयफ्रैंड सैफ को भी आश्चर्य में डाल दिया था जब उन्होंने अपने पूर्व मित्र शाहिद कपूर को सबसे सेक्सी पुरूष का खिताब दे डाला। इस श्रेणी में अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम भी शामिल थे।
करन के साथ 'कॉफी विद करन' में सैफीना का ये बोल्ड पक्ष देखना काफी मजेदार होगा।
शीला ने सलमान को भी किया घायल
कैटरीना कैफ की फिल्में जमाना देखता हैं, लेकिन सलमान खान नहीं देखते हैं। इसके बावजूद उन्हें यह अच्छी तरह पता रहता है कि कैटरीना कौन सी फिल्म कर रही हैं? कौन हीरो है? क्या रोल है? बिना कहे ही उन्होंने बहुत सारी बातें कैटरीना को समझा रखी हैं। कैटरीना द्वारा बोल्ड सीन करना उन्हें पसंद नहीं है। बात थोड़ी पुरानी है। ‘रेस’ में कैटरीना ने ‘टच मी टच मी’ गाना किया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था। खबरचियों का कहना है कि भाई नाखुश थे क्योंकि उन्हें लगा था कि कैटरीना ने अपनी सीमा को पार किया है। इसलिए जब ‘तीस मार खाँ’ का गाना ‘शीला की जवानी’ दिखाया जाने लगा तो सभी यह मानने लगे कि कैटरीना पर सल्लू मियाँ नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।
आश्चर्य की बात तो ये है कि शीला का जादू सलमान पर भी चल गया। पिछले दिनों सलमान ने इस गाने की तारीफ की। उन्हें कैटरीना का डांस और स्टाइल बेहद पसंद आया। डरी हुई कैटरीना को भी यह जानकर राहत मिली। लगता है कि ‘दबंग’ की कामयाबी ने चुलबुल को इन दिनों ज्यादा ही खुश कर दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)