Saturday, September 5, 2009
अब ना भी खेलूं तो शिकवा नहीं: वीरु
अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कहा कि मैं वीरेंद्र सेहवाग की बल्लेबाजी में खुद को देखता हूं। आईबीएन- 7 के साथ खास बातचीत में वीरेंद्र सेहवाग ने इसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि अब मैं ना भी खेलूं तो मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं होगी।पढ़ें- सचिन का नया फॉर्मूला- चार पारियों में वनडे सेहवाग ने जैसे ही मैदान पर धमाल मचाना शुरू किया लोग उन्हें दूसरा सचिन कहने लगे। पिच पर जब दोनों एक साथ रहते तो ये बता पाना काफी मुश्किल था कि कौन सेहवाग है और कौन सचिन? कंधे के ऑपरेशन के बाद वापसी की प्रक्रिया से गुजर रहे वीरेंद्र सेहवाग ने कहा कि वो जल्दी ही बल्ला थाम लेंगे और उन्हें चैंपियंस लीग से पहले क्रिकेट मैदान पर उतरने का पूरा भरोसा है। मालूम हो कि सेहवाग ने हाल में दिल्ली क्रिकेट जिला संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। पूरे विवाद के बाद अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में सेहवाग ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि व्यवस्था से थी। हरियाणा में अकादमी के लिए जमीन दिए जाने के बदले दिल्ली रणजी टीम छोड़ने का दबाव बनाए जाने के आरोप पर वीरू ने कहा कि जो ऐसा बोलते हैं वो सेहवाग को नहीं ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में सेहवाग और कप्तान धोनी के बीच झगड़े की खबर के बारे में उन्होंने कहा कि धोनी उनके अच्छे दोस्त हैं और अगर इस तरह की खबरें आगे आती हैं तो मीडिया के सामने आकर पूरी बात कह देनी चाहिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)