Saturday, February 20, 2010

वीरू नंबर १ पर


भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में लगातार दो शतक जड़ने के साथ ही हमवतन गौतम गंभीर को पीछे छोड़कर आईसीसी की शुक्रवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी के नए नवाब बन गए हैं।भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ करने के बाद अपना ताज बरकरार रखने के साथ ही उसकी खुशी में आज एक खुशी उस समय शामिल हो गई जब सेहवाग अपने जीवन में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ 863 की रेटिंग हासिल कर ली है। वह छठे स्थान से नंबर एक स्थान पर पहुंचे हैं जबकि इस श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले गंभीर चार स्थान गिरकर नंबर एक से पांचवें स्थान पर पहुंच गए दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने इस श्रृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन शतक बनाए और इसके साथ ही उन्हें रैंकिंग में आठ स्थान की लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने भी अपने जीवन की 842 की सर्वश्रेष्ठ हासिल कर ली है।अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस श्रृंखला में लगातार दो और पिछले चार टेस्टों में लगातार चार शतक बनाने के साथ नौवें से संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से बराबर रही श्रृंखला में कोलकाता टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं। लक्ष्मण 20वें से 14वें स्थान पर और धोनी 31वें से 26वें स्थान पर पहुंच गए बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीयों के लिए गेंदबाजी में हरभजन सिंह की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार की एक अन्य खुशखबरी है। हरभजन कोलकाता टेस्ट में कुल आठ विकेट लेने के मैच विजयी प्रदर्शन के साथ शीर्ष दस गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। हरभजन के इस समय 712 रेटिंग अंक हैं और वह 12वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक अन्य भारतीय गेंदबाज जहीर खान अपने छठे स्थान पर बरकरार हैं। ईशांत शर्मा का भी अपना 22वां स्थान बरकरार हैं।