Friday, July 3, 2009

सेलिना जेटली ने ‘गे कम्यूनिटी’ को बधाई दी


दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2 जुलाई को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए समलैंगिक संबंधों को वैध घोषित कर दिया। इस फैसले से कई लोग खुश हुए, जिनमें से एक सेलिना जेटली भी हैं। समलैंगिक लोगों की लड़ाई में सेलिना हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रही, भले ही कई लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी। सेलिना उनके आंदोलनों में शरीक हुईं और अपनी वेबसाइट से मुहिम भी चलाई। कोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सेलिना कहती हैं ‘आँखों में आँसू और गर्व के साथ मैं ‘गे कम्यूनिटी’ को बधाई देती हूँ। भारत में समलैंगिक संबंध अब वैध है। हमने लंबी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है। अब समलैंगिक गर्व से अपना सिर ऊँचा कर चल सकेंगे।

ममता की रेल

रेल बजट की सुर्खियां –- यात्री किराए में कोई बदलाव नहीं - निजी-सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इनमें मुम्बई, पुणे, नागपुर, हावड़ा, सियालदहा, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, कानपुर, जयपुर, गुवाहाटी आदि रेलवे स्टेशन शामिल।- इन स्टेशनों में मल्टीप्लेक्स, बजट होटल बनेंगे।
- मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए किराए में 50% छूट।- पत्रकारों की पत्नी को भी किराए में 50% छूट।- गरीबों को 25 रु का मासिक पास।
- बंगाल के कचरापाड़ा में नई रेल कोच फैक्ट्री। - रायबरेली कोच फैक्ट्री का काम तेज होगा।- हर लंबी दूरी की ट्रेन में एक डॉक्टर होगा।- 200 नए शहरों में रिजर्वेशन सुविधा।- 50,000 पोस्ट ऑफिसों में टिकट मिलेंगे।
टिकट के लिए गांवों में 50 मोबाइल वैन चलेंगी।- इंटरसिटी डबल डेकर एसी कोच शुरू करेंगे।- 140 स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएगी।- गरीबों के लिए गरीब रथ से भी सस्ती ट्रेनें चलेंगी।- प्रीमियम पार्सल सेवा का पायलट प्रोजेक्ट जल्द।- रेल के पास पड़ी जमीन का इस्तेमाल इंडस्ट्री के लिए।- 67 नई ट्रेन चलेंगी।- 375 स्टेशनों को आदर्श स्टेशनों में बदला जाएगा।- कुल 350 में से 309 स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।- पर्यटन और धार्मिक महत्व के 50 स्टेशनों पर एकीकृत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।- लम्बी दूरी की रेलगाड़ी में कम से कम एक डाक्टर तैनात किया जाएगा।- राजधानी एक्सप्रेस में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सुविधा।- इस वर्ष के अंत तक मोबाइल पर एसएमएस से आरक्षण स्थिति पता लगने की व्यवस्था शुरू होगी।- अनारक्षित टिकट बिक्री व्यवस्था के लिए पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार टर्मिनल बनाए जाएंगे।- हर सांसद के सुझाव पर एक नया आरक्षण केन्द्र बनेगा।- पांच हजार डाकघरों से कम्प्यूटरीकृत रेल टिकट सुविधा।- रेलवे में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के रिक्त पड़े स्थानों पर नियुक्ति के लिए विशेष अभियान।- रेलवे में ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना के लिए सैम पित्रोदा के नेतृत्व में विशेषज्ञ समिति बनेगी।- यात्री अब पांच हजार डाकघरों से टिकट खरीद सकेंगे।- इंटरसिटी यात्रा के लिए वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन की सुविधा।- प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को एसएमएस से ताजा स्थिति की जानकारी।- महत्वपूर्ण स्टेशनों को टिकट बिक्री के लिए 200 स्वचालित वेंडिंग मशीन की सुविधा।इससे पहले –ममता बनर्जी ने गुरुवार को ही रेल भवन में रेल बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था।लालू की तरह ममता भी रेल बजट में आपके के लिए कुछ सौगाते लाएंगी। खुद रेल मंत्री ने कहा है कि उनका बजट आम लोगों के हिसाब से तैयार किया जाएगा, हालांकि इस बार ममता के सामने रेलवे की सेहत सुधारने की भी चुनौती होगी।इस बार के बजट में रेल मंत्री आम आदमी के लिए काफी कुछ कर सकती हैं। माना जा रहा है कि रेल मंत्री यात्री किराया नहीं बढ़ाएंगी। साथ ही स्लीपर के किराए में 1-2 प्रतिशत की कमी भी की जा सकती है।ममता इस बजट में 25 नई ट्रेनें शुरू कर सकती हैं। इनमें आम आदमी के लिए कुछ नए गरीब रथ भी शामिल होंगे।साथ ही गरीबों के लिए सस्ते पास की भी योजना शुरू की जा सकती है। ममता दीदी पहले ही कह चुकी हैं कि वो 500 रुपए से कम कमाने वालों के लिए 20 रुपए का पास शुरू करेंगी।तत्काल टिकट का वक्त घट सकता है। साथ ही कोयला, मिनरल के मालभाड़े में 1-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।इस बजट में रेल मंत्री अपने राज्य के लिए भी कई ऐलान कर सकती हैं। राज्य से चलने वाली नई ट्रेनों का ऐलान सम्भव है।विश्व स्तरीय स्टेशनों की सूची में बंगाल के स्टेशन भी शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार से रेल इंजन कारखाना बंगाल जा सकता है।‘डेडीकेटेड कॉरिडोर’ का काम तेज करने का ऐलान सम्भव है। हालांकि लुधियाना-कोलकाता के पूर्वी कॉरिडोर पर काम पहले शुरू हो चुका है।खुर्जा-मुम्बई के पश्चिमी कॉरिडोर को भी जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी। कॉरिडोर के लिए पैसे का इंतजाम अलग से किया जाएगा।

Tuesday, June 30, 2009

प्रियंका के भाव बढे


सफलता इंसान को कब,कहां, कैसे क्या करवा बैठे, कोई नहीं कह सकता। अब प्रियंका को ही देख लो, अपनी सफलता पर वह इतना इतराने लगी है कि अपना पारिश्रमिक ही दोगुना कर दिया। अब भला जिसे अभी तक 3 करोड़ मिलते हों, वही 5 करोड़ मांगे, तो सोचो, सामने वाले पर क्या गुजरेगी।
प्रियंका को यशराज फिल्मस की आगामी फिल्म ‘प्यार इंपासिबल’ के लिए तीन करोड़ का पारिश्रमिक दिया गया। इससे वह सातवें आसमान पर पहुंच गई। उसने अपना मेहनताना दोगुना कर दिया। इसलिए संजय गढ़वी ने अपनी फिल्म ‘7 डेज इन पेरिस’ में लेने से इंकार कर दिया। अब उसकी जगह जेनेलिया डिसूजा और असिन से बातचीत चल रही है।
इमरान खान को हीरो के रूप में चमकाने के लिए बनने वाली इस फिल्म में पहले तो डायरेक्टर संजय गढ़वी ने कैटरीना कैफ को लेना चाहा। पर इमरान ने क्रिप्ट में कुछ फेरबदल करवा दिया, तो कैट ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
अब संजय ने प्रियंका से बात की, तो उसने इस फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे। तब संजय ने प्रियंका को फिल्म में लेने का विचार त्यागते हुए जेनेलिया डिसूजा और असिन से बात शुरू कर दी। सचमुच सफलता इंसान को कभी-कभी गलत कदम उठाने के लिए विवश कर देती है।

Sunday, June 28, 2009

युवराज बने सात हजारी


शानदार फार्म में चल रहे युवराज सिंह ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
अपना 234वां मैच खेल रहे युवराज ने रवि रामपाल की गेंद पर आठवें ओवर में चौका जड़कर सात हजार वनडे रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 रन की जरूरत थी। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर [16,684] के नाम हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटरों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली [11,363], राहुल द्रविड़ [10,585] और मोहम्मद अजहरूद्दीन [9,378] यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

भारत वेस्टइंडीज लाइव स्कोर