Tuesday, August 31, 2010
आसिफ मलयालम फिल्म से हटाए गए
मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को निर्देशक के.डी नम्बूथिरी की आगामी मलयालम फिल्म से हटा दिया गया है। नम्बूथिरी ने इसकी पुष्टि की है।नम्बूथिरी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि वह अब आसिफ के साथ इस फिल्म का निर्माण नहीं कर सकते। आसिफ पहली बार किसी मलयालम फिल्म में काम करने जा रहे नम्बूथिरी ने कहा, "अब मैं अपनी फिल्म को आसिफ के साथ आगे नहीं बढ़ा सकता।" नम्बूथिरी ने अपनी आगामी फिल्म को 'मायाविल्लिन अट्टमवरे' नाम दिया है।इस फिल्म का मुख्य अभिनेता एक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है, जो केरल में स्थित एक क्रिकेट अकादमी में बतौर गेंदबाजी कोच काम करने आता नम्बूथिरी ने कहा, "मैं अपनी फिल्म में किसी अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास करुं गा और अगर संभव नहीं हुआ तो मैं किसी पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता के साथ करार करुंगा। अपनी फिल्म के लिए मैं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शूटिंग शुरू करने वाला हूं।"
Subscribe to:
Posts (Atom)