Saturday, June 21, 2008

एशिया कप : पाक की तैयारी पूरी

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप में कोई गलती नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी टीम को आगाह किया है कि वह बांग्लादेश में हाल ही में खत्म त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने के बाद इस घरेलू श्रृंखला में कोई कोताही न बरते।मलिक ने स्वीकार किया कि वर्तमान समय में उनकी टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उनके खिलाड़ी पाक में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मलिक ने कल यहां नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं कि बांग्लादेश में मिली जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। लेकिन एशिया कप पूरी तरह से एक अलग तरह का टूर्नामेंट होगा और इसमें हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।” उन्होंने कहा कि हालांकि हाल के प्रदर्शन और घरेलू श्रृंखला होने के कारण उनकी टीम को एशिया कप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है लेकिन इसमें जीत इतनी आसान भी नहीं मलिक ने कहा कि, “हम एशिया कप के हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे चाहे हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम एक खतरनाक टीम है उसने इस साल ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इसलिए हम उसे हराने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगे। हालांकि हम श्रीलंकाई टीम को भी हल्के में नहीं ले सकते।”

Friday, June 20, 2008

अमीषा पटेल ने पहने सेक्सी कपड़े


कहो न प्यार है से फिल्मी सफर की शुरुआत कर गदर: एक पे्रम कथा से शोहरत पाने वाली अमीषा पटेल यशराज बैनर की नई फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में अपनी बोल्ड भूमिका को लेकर खासी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए जो कपड़े पहने हैं, उतने सेक्सी कपड़े पहले कभी नहीं पहने थे।
फिल्म में अपने एक आइटम नंबर लेजी लम्हे को अमीषा एक हाट नंबर के साथ फिल्म का टर्निग प्वाइंट भी करार देती हैं। अपने बदले बोल्ड लुक के बारे में वह कहती हैं कि मैं सेक्सी दिख रही हूं कि नहीं, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इस फिल्म में मैंने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वैसे पहले कभी नहीं पहने। इस फिल्म में वह बतौर सैफ अली खान की हीरोइन और रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगी।
अमीषा ने अन्य हीरोइनों की तरह बोल्ड रोल का ट्रेंड आगे बढ़ाए जाने की बात से इनकार किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जहां सोहा अली खान ने एक पत्रिका के लिए काफी खुले पोज दिए थे वहीं हालिया प्रदर्शित फिल्म टशन में करीना कपूर भी बिकनी में दिखाई दी थीं।

एशिया कप में हैं बराबर मौका : मलिक

पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि आगामी एशिया कप में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है जिसमें पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के पास खिताब जीतने के लिए बराबरी का मौका है।
मलिक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टेडियम में पत्रकारों को बताया कि मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई टीम दावेदार है। भारत एक मजबूत और संतुलित टीम है लेकिन त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हमने दिखा दिया कि उन्हें हराया जा सकता है। एशिया कप में भी ऐसा ही होगा। मुझे लगता है कि यह एक करीबी टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान के बीस संभावितों ने अनुकूलन शिविर में ट्रेनिंग शुरू की लेकिन इसमें अनुभवी विकेटकीपर कामरान अकमल शामिल नहीं थे क्योंकि उन्हें संभावितों में नहीं चुना गया। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अकमल की जगह सरफराज अहमद को अपनी काबिलियत साबित करने मौका दिया है।
अपनी सरजमीं पर खेलने के बारे में मलिक ने कहा, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक फायदा होगा कि वह घरेलू सरजमीं पर खेलेगा। उन्होंने कहा, इसके अलावा तीनों टीमें संतुलित हैं और अपने दिन जीत दर्ज कर सकती है। कराची में साल के इस समय रात में भी ओस की कोई समस्या नहीं है इसलिए पिच से भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, उन्हें 28 जून से होने वाले सुपर चार चरण के मैचों में बड़े स्कोर की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 26 जून को भारत के खिलाफ होने वाला मैच निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण होगा।
अकमल को टीम में शामिल किए जाने पर अपने समर्थन के बारे में मलिक ने कहा, यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को पता है कि वह टीम में अपना स्थान तभी बना सकता है जब वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम में स्थान के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है।

हो जाओ तैयार

आ गया एशिया कप : २४ जून से शुरु होगा कस ले कमर

Thursday, June 19, 2008

मोटी हुई रानी


टेलीविजन पर शाहरुख खान के क्विज शो क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं? की एक विशेष कड़ी में जब निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहुंचे, तो रानी को देखकर उनके प्रशंसकों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। दरअसल, रानी मोटी लग रही थीं।
यह सच है कि रानी का वजन बढ़ गया है। रिलीज के लिए तैयार अपनी फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के संबंध में रानी ने बताया कि इस फिल्म में वे चार बच्चों के साथ शूटिंग कर रही थीं। स्टूडियो का माहौल बिल्कुल बच्चों वाला रहता था। रानी कहती हैं, शूटिंग के दौरान हमने काफी चॉकलेट्स खाई, जिनका नतीजा आप देख रहे हैं। मेरा वजन तीन किलो बढ़ गया है और इसका पूरा श्रेय कुणाल कोहली को जाता है। वे चाहते थे कि फिल्म में मैं गोल-मटोल दिखूं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में रानी एक परी की भूमिका में हैं, जिन्हें चार बच्चों के पास रुकना पड़ता है क्योंकि वे एक ऐसे व्यक्ति (सैफ अली खान) के साथ रहते हैं, जिससे उन्हें नफरत है।

प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली : गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आंदोलन के समाधान पर संतोष जताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है। गहलोत ने आंदोलनकारी गुर्जरों एवं राज्य सरकार में हुए समझौते पर कहा है कि 65 बेगुनाहों की जान चली जाने और प्रदेश की जनता को बेहद तकलीफों के बाद दोनों पक्षों को यह समझ आया कि समाधान बातचीत के जरिये ही निकल सकता है। उन्होंने कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गुर्जरों को विशेष श्रेणी में 5 फीसदी और गरीब सवर्णो को 14 फीसदी आरक्षण की घोषणा सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत के फैसले के बावजूद कैसे प्रभावी होगी? गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने सबसे पहले 1991 में सवर्ण गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी। बाद में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में 21 मई, 2003 को राज्य मंत्रिमंडल ने अजा, जजा और अन्य पिछड़ा वर्ग का मौजूदा आरक्षण कायम रखते हुए एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र की तत्कालीन वाजपेयी सरकार को भेजा था।

एशिया कप से अकमल बाहर

पाकिस्तानी चयनकर्त्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर कामरान अकमल को अगले हफ्ते शुरू होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम से हटा दिया है।अकमल को अल्प प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए 20 खिलाड़ियों की सूची से हटाया गया है। इस सूची से फिर एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी जाएगी। एशिया कप का आयोजन 24 जून से 6 जुलाई तक पाक में होना टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य देश भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग हैं।26 वर्षीय अकमल 2004 से लगातार पाक टीम के सदस्य बने हुए थे। हालांकि पिछले साल उन्हें तीन एकदिवसीय मैचों में विश्राम देकर युवा विकेटकीपर सरफराज अहमद को आजमाया गया था।

एशिया कप : किस का मुकाबला किस के साथ

तारीख मैच
24 जून (ग्रुप ए) बांग्लादेश बनाम संयुक्त अरब अमीरात(गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
24 जून (ग्रुप बी) बांग्लादेश बनाम हांगकांग (नेशनल स्टेडियम, कराची)
25 जून (ग्रुप ए) बांग्लादेश बनाम श्रीलंका(गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
25 जून (ग्रुप बी) भारत बनाम हांगकांग (नेशनल स्टेडियम, कराची)
26 जून (ग्रुप ए) संयुक्त अरब अमीरात बनाम श्रीलंका(गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
26 जून (ग्रुप बी) भारत बनाम पाकिस्तान (नेशनल स्टेडियम, कराची)
28 जून ग्रुप ए2 - ग्रुप बी2 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
29 जून ग्रुप ए1 - ग्रुप बी1 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
30 जून ग्रुप ए1 - ग्रुप ए2 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
2 जुलाई बी 1 - बी 2(नेशनल स्टेडियम, कराची)
3 जुलाई ए 1 - बी 2 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
4 जुलाई ए 2 - बी 1 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
6 जुलाई फाइनल(नेशनल स्टेडियम, कराची)

बैड बॉयज को जल्दी मिलती हैं गर्लफ्रेंड


अच्छे कहे जाने वाले लड़कों का एक आम रोना रहा है कि लड़कियां उन्हें भाव नहीं देतीं और बुरे लड़कों के 'चंगुल' में फंस जाती हैं। अब वैज्ञानिक रिसर्च में भी यह बात साबित हो गई है कि एंटी-सोशल पर्सनैलिटी वाले पुरुष जिंदगी में और कुछ हासिल करें या न करें, लड़कियों को आकर्षित करने के मामले में वे बाजी मार लेते हैं। न्यू साइंटिस्ट मैगजीन के मुताबिक अमेरिकी रिसर्चरों ने 57 देशों में करीब 35 हजार लोगों पर कराए गए सर्वे में नतीजा निकाला कि आक्रामक, कठोर ह्रदय, चालाक और मतलबी स्वभाव के लोगों की सेक्स लाइफ बेहतर होती है। स्टडी के नतीजों को हाल ही में जापान के क्योटो शहर में आयोजित 'ह्यूमन बिहैवियर एंड इवॉल्यूशन सोसायटी' मीटिंग में पेश किया गया। न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और स्टडी टीम के अगुआ पीटर जॉनसन के मुताबिक बिंदास जिंदगी जीने वाले इन लोगों के चरित्र की नुमाइंदगी कुछ हद तक जेम्स बॉन्ड जैसा कैरक्टर करता है। ऐसे लोग जो समझौते करने में यकीन नहीं रखते और न ही अंतर्मुखी होते हैं। नए-नए काम करना उनकी फितरत होती है, जिनमें लोगों को मारना और नई औरतें हासिल करना भी शामिल है। ऐसे लोग शॉर्ट टर्म रिश्तों में यकीन रखते हैं। ये दूसरों की बीवियों या प्रेमिकाओं पर नजर रखते हैं और उनसे थोड़े समय के लिए संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। स्टडी की खास बात यह है कि यह सिर्फ पुरुषों पर लागू होती है। यानी इसी कैरक्टर की महिलाएं, सेक्स लाइफ के मामले में कामयाबी हासिल नहीं कर पातीं। स्टडी में यह भी कहा गया कि अच्छे चरित्र के लड़कों को निराश होने की जरूरत नहीं। पिछली कई स्ट्डीज में यह बात साबित हो चुकी है कि लड़कियां थोड़े वक्त या किसी खास मकसद के लिए भले ही किसी को चुन लें, लेकिन जिंदगी में सेटल उन्हीं पुरुषों के साथ होना चाहती हैं, जो अच्छे कैरक्टर के हों और उनका ख्याल रख सकें।

Wednesday, June 18, 2008

एशिया के सबसे सेक्सी शाकाहारी हैं अमिताभ

आजकल सर्वेक्षणों की बाढ़ आई हुई है। हर कोई अपने-अपने हिसाब से सर्वेक्षण कर रहा है और चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। पेटा ने हाल ही में एशिया का सबसे सेक्सी शाकाहारी पुरुष का सर्वेक्षण किया। इस मुकाबले में वे लोग शामिल थे, जो शाकाहारी हैं। हर बाजी में अमिताभ बच्चन आगे रहते हैं और इस बार भी बाजी उनके ही हाथ लगी। इस सूची में लोगों ने उन्हें सबसे ऊपर रखा। पेटा के मुताबिक शाकाहारी होकर आप पशु-पक्षियों के सबसे बड़े हितचिंतक हो सकते हैं। साथ ही इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। शाकाहारी होकर भी स्लिम और सेक्सी दिखा जा सकता है और बिग बी इसके उदाहरण हैं। यह बॉलीवुड के उन कलाकारों के लिए कठिन चुनौती है जो अमिताभ से श्रेष्ठ होने का कोई अवसर जाने नहीं देते।

Tuesday, June 17, 2008

रिवर्स स्विप तो खेल का हिस्सा

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनके जबर्दस्त रिवर्स शॉट पर मचे कोहराम को खारिज करते हुए कहा है कि खोज तो खेल का हिस्सा है।पीटरसन के अनुसार रिवर्स स्विप तो खेल का हिस्सा है। हालाँकि मैं भाग्यशाली रहा कि गेंद को सीमा रेखा से ऊपर पहुँचाने में कामयाब रहा। मैं हर कोई नई-नई चीज देखना चाहता हूँ। किसी ने भी इससे पहले कभी ऐसा शॉट नहीं देखा होगा। सबने पहले पहल ऐसा शॉट देखा। लोगों ने भी इसकी तारीफ की। इस चीज की आलोचना भला किस बात की?27 वर्षीय पीटरसन ने कहा कि वह शॉट कोई एकाएक नहीं खेला गया था कि बल्कि मैंने इसे सोच समझकर मारा था। मैंने इसके लिए अभ्यास किया था। मैंने इसकी कल्पना की थी। मैं नेट में इसका अभ्यास करता था। इस तरह के अजीबो-गरीब शॉट खेलने के बारे में पूछने पर पीटरसन ने कहा कि ऐसा आप इसलिए खेलते हैं कि इससे आपको बाउंड्री मिलती है और ऐसे मैचों में एक बांउड्री भी नक्शा बदल सकता है, इसलिए मैंने फील्डर के ऊपर से यह शॉट खेलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आप भले ही इसको कोई नाम दे सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बाएँ हाथ का स्विप शॉट था। यह मेरा दिन था और मैंने ऐसा शॉट खेला। हो सकता है किसी दूसरे दिन मैं ऐसा शॉट खेल ही न पाऊँ। गौरतलब है कि पीटरसन ने इस मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट स्टायिरस की गेंद पर इतनी ताकत के साथ रिवर्स शॉट खेला था कि गेंद सीमा रेखा के उपर से निकल गई थी। बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस शॉट की वैधानिकता पर सवाल खड़े किए और इसकी जाँच शुरू कर दी।

Monday, June 16, 2008

लालूजी सिनेमा के पर्दे पर छा जाने को बेकरार

सियासत की खुरदुरी जमीन पर पहले ही अपना जलवा दिखा चुके रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव अब सिनेमा के पर्दे पर छा जाने को बेकरार हैं। रुपहले पर्दे पर चमकने की हसरत इस वक्त लालू यादव को बेचैन कर रही है। यही वजह है कि लालू यादव ने बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान या ड्रीम गर्ल हेमामालिनी के साथ 70 एमएम की स्क्रीन शेयर करने की तमन्ना जाहिर की है। लालू ने हाल ही में शाहरुख खान के मशहूर शो ' क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं ?' में हिस्सा लिया था। अपनी वाक् पटुता के लिए मशहूर रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव की चुटीली टिप्पणियां अब उनके ब्लॉग पर भी पढ़ी और सुनी जा सकती है। www.mypopcorn.com ने लालू के साथ मिलकर उनका ब्लॉग शुरू किया है , जिसमें उनकी कही हुई बातों को पेश किया जा रहा है। लालू अपने ब्लॉग पर कहते हैं कि मैने शाहरुख को कहा है कि जहां उन्हें ऐक्टिंग के लिए नेताओं की जरूरत पड़े तो हम कर सकते हैं। लालू ने हेमा मालिनी से भी फिल्म में रोल मांगा है। उन्होंने कहा कि मैने हेमाजी को भी कहा था कि जब आप कोई फिल्म बनाएं तो हमको भी रोल दो। लेकिन ऐसी फिल्म बनाना , जिसमें हम खप सकें . हमने मजाकिया लहजे में कहा था और वो बोली कि ठीक है। हेमाजी जैसे पुराने कलाकार अच्छे हैं।

Sunday, June 15, 2008

शीर्षक्रम की नाकामी से हारे : धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 25 रन से मिली हार के लिए शीर्षक्रम की नाकामी को कसूरवार ठहराते हुए स्वीकार किया कि उनसे भी रणनीति बनाने में चूक हुई। धोनी ने कहा कि यदि उनका शीर्षक्रम समझदारी से बल्लेबाजी करता तो 316 रन का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था। धोनी के अनुसार हमने नियमित अंतराल पर विकेट गँवाए। आखिरी पाँच-सात ओवर में विकेट पास होना बहुत जरूरी है। विकेट एकदम सपाट था। धोनी ने कहा विकेट पास में हो तो 300 रन भी बनाए जा सकते हैं। पाकिस्तान के 25 ओवर में एक विकेट पर 100 रन थे, लेकिन बाद में उन्होंने हमारे गेंदबाजों की धुनाई की। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे हमारे गेंदबाज दबाव में आ गए। हमें अच्छी शुरूआत भी नहीं मिल सकी। धोनी ने स्वीकार किया कि अपनी जगह सुरेश रैना को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला गलत था, लेकिन अकेले इसी को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी। मुझे रैना से पहले उतरना चाहिए था। वह फैसला सकारात्मक सोच के साथ लिया गया था। यदि युवराज एक छोर संभाल लेते और रैना स्ट्राइक रोटेट करते रहते तो बात बन सकती थी। धोनी ने कहा कि उससे हम सुरक्षित हालात में होते। 40वें ओवर के बाद मैं इरफान और बाकी बल्लेबाज उतरते तो लक्ष्य आसान हो जाता, लेकिन हमारे विकेट लगातार गिरते रहे और हमें रनगति बढाने का मौका ही नहीं मिल पाया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सलमान बट और यूनिस खान जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब फील्डिंग का जमावड़ा बेहतर हो सकता था। बट स्क्वेयर लेग क्षेत्र में रन बना रहे थे। उन्होंने ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर भी चौके जड़े और हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया। धोनी ने कहा कि पाकिस्तान ने फील्ड का फायदा उठाया, जबकि भारतीयों ने उस समय गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले जब संयम बरतने की जरूरत थी।उन्होंने कहा कई बार तो उनके फील्डरों को कैच लपकने के लिए हिलना भी नहीं पड़ा। हमारे बल्लेबाजों के शॉट्स का चयन गलत था, लेकिन जब प्रति ओवर छह से अधिक रन बनाने हो तो ऐसा होता है। पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा उनके 25 ओवर में एक विकेट पर 100 रन थे और बाद के 25 ओवरों में उन्होंने 215 रन बना डाले। वे मैच दर मैच सीख रहे हैं। हमने कुछ मैच जीते और कुछ हारे। हरफनमौला यूसुफ पठान को ऊपरी क्रम में भेजने के फैसले को सही ठहराते हुए धोनी ने स्वीकार किया कि अपनी पहली श्रृंखला में यह युवा खिलाड़ी इतना दबाव झेलने के लिये तैयार नहीं था। धोनी ने कहा कि यूसुफ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं। वह आखिरी सात ओवरों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। यदि वह आउट भी होते हैं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और यदि वह चल जाते हैं तो टीम को मदद मिलती है। आखिरी सात ओवर का फायदा उठाने के लिए ही उन्हें चौथे नंबर पर भेजा गया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने बट और यूनिस की जमकर तारीफ की। भारत के हाथों लीग चरण में टीम की शर्मनाक हार के बाद पीसीबी प्रमुख नसीम अशरफ ने ई-मेल के जरिये खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा था, लिहाजा उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था।

श्री मल्लिकार्जुन स्वामी कुंडोत्सव मनाया

दाईं ओर से वनपालक की भूमिका में मल्लू, हनुमानजी की भूमिका में नरसिम्हा (चेन्नामलया) एवं दूसरे वनपालक की भूमिका में मलेश।

मैसूर जिले के टीकनरसीपुर तालुक के तडकाड ग्राम में चौदह वर्षों में एक बार श्री मल्लिकार्जुन स्वामी कुंडोत्सव मनाया जाता है। जिसमें स्थानीय निवासी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। गांव में स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी के प्राचीन मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार हुआ है। जिसमें सम्पूर्ण रामायण पौराणिक एक नाटक का मंचन हुआ। देर शाम शुरू हुआ नाटक आठ घंटे तक चला जिसमें संपूर्ण रामायाण को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया।